/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz “माँ का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान”: बलरामपुर में भाजपा महिला मोर्चा का जबरदस्त रोष प्रदर्शन Balrampur
“माँ का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान”: बलरामपुर में भाजपा महिला मोर्चा का जबरदस्त रोष प्रदर्शन

बलरामपुर, 1 सितम्बर 2025 — दरभंगा की एक राजनीतिक सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता जी के प्रति कथित अभद्र टिप्पणियों को लेकर देशभर में तीव्र प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इसी क्रम में सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा बलरामपुर इकाई ने ज़िला अध्यक्ष ललिता तिवारी के नेतृत्व में ज़ोरदार रोष प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन बलरामपुर जिला मुख्यालय के गांधी पार्क से आरंभ होकर कलेक्ट्रेट तक एक जुलूस के रूप में पहुँचा,जहाँ राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। महिला कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर “माँ का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” और “राहुल-तेजस्वी माफी मांगो” जैसे नारों के साथ विरोध दर्ज कराया।

भाजपा महिला नेताओं का तीखा प्रहार

प्रदर्शन में मौजूद प्रमुख नेताओं ने अपने भाषणों में विपक्षी नेताओं के बयान की निंदा करते हुए इसे हर भारतीय माँ और महिला के सम्मान पर हमला बताया।ललिता तिवारी ने कहा,

> “राजनीतिक विरोध के नाम पर यदि कोई किसी की दिवंगत माता के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करता है,तो वह न केवल प्रधानमंत्री का,बल्कि संपूर्ण नारी शक्ति का अपमान करता है। यह हर भारतीय महिला का अपमान है,और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

इस मौके पर महिला मोर्चा की कई वरिष्ठ और सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहीं,जिनमें प्रमुख रूप से आद्या सिंह पिंकी,झूमा सिंह,सुनीता मिश्रा,डाली गुप्ता,सरोज तिवारी,नेहा,पूनम,सरिता शुक्ला,नंदनी शुक्ला,संजू कुलदीप

सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता शामिल रहीं।

कार्यक्रम के अंत में महिला मोर्चा ने स्पष्ट किया कि यदि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सार्वजनिक रूप से माफ़ी नहीं मांगते हैं,तो पूरे देशभर में और भी उग्र आंदोलन किए जाएंगे।

श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल राप्ती घाट का निरीक्षण,अधिकारियों ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बलरामपुर।1 सितम्बर 2025श्री गणेश महोत्सव के अंतर्गत प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम को सफल,सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को नगर पालिका परिषद बलरामपुर द्वारा राप्ती घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डी.पी.सिंह बैस,अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य तथा श्री गणेश महोत्सव समिति के पदाधिकारीगण शामिल रहे।

निरीक्षण के दौरान श्री गणेश महोत्सव समिति के अध्यक्ष अविनाश मिश्र,गौरव मिश्र,आनंद किशोर गुप्ता,अंबरीष शुक्ल और मनोज साहू ‘सोनू’ उपस्थित रहे। सभी ने विसर्जन स्थल की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

विसर्जन स्थल पर यह व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए:

सुरक्षा व्यवस्था: प्रतिमा विसर्जन के दौरान संभावित भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए पर्याप्त पुलिस बल,बैरिकेडिंग और निगरानी हेतु वॉच टावर लगाने के निर्देश।

जल सुरक्षा: विसर्जन स्थल पर गोताखोरों की तैनाती,लाइफ जैकेट की उपलब्धता और जल पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

प्रकाश व्यवस्था: शाम के समय में पर्याप्त रोशनी के लिए सभी स्ट्रीट लाइट्स,अस्थायी लाइटिंग पोल और जनरेटर की व्यवस्था करने पर जोर दिया गया।

स्वच्छता और साफ-सफाई: घाट की नियमित सफाई,कूड़ा निष्पादन के समुचित प्रबंध,शौचालय की व्यवस्था और पेयजल उपलब्धता पर विशेष ध्यान।

यातायात नियंत्रण: विसर्जन मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन,पार्किंग व्यवस्था और वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने की योजना पर भी चर्चा की गई।समिति ने दिया प्रशासन को सहयोग का आश्वासन श्री गणेश महोत्सव समिति के सदस्यों ने कहा कि वे विसर्जन कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और उत्सवपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन को हर संभव सहयोग देंगे। समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और स्वच्छता बनाए रखें।

निरीक्षण के अंत में अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूरी की जाएं,जिससे विसर्जन का आयोजन बिना किसी अव्यवस्था के सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

बरसात में विषैला सांपों के काटने से मौत की राह में सांपों के उद्धार करता बने शिबू खनाल


बलरामपुर।1 सितंबर बरसात के समय में अक्सर घरों में सांप निकल आते हैं आदमी डर केइधर-उधर भागता किंतु वह कुछ कर नहीं पाता ऐसे समय में या तो सांप पकड़ने वाले को बुलाया जाता है या किसी प्रकार उन्हें मार दिया जाता है किंतु अब पत्रकार खनाल बने सांपों के उद्धार करता शिबू खनाल ने लमही तथा आसपास के इलाकों में सांपों को पकड़ के जंगल में डालने का काम किया है अभी तक उन्होंने हजारों सांपों को घरों से पकड़ कर जंगल में छोड़ा है जिससे सांप की भी जान बच जाती है और आदमी का अकाल मृत्यु से बच जाता है।

इस समय शिबू खनाल पत्रकार लोगों के घरों से सांपों को पड़कर जंगल में डालने का काम कर रहे हैं ऐसा स्थानीय निवासियों ने बताया कि किस प्रकार सांपों के उद्धार करता बन चुके हैं।

कमेटी के अध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी,संरक्षक प्रवीण गुप्ता,ने सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश जी की आरती और वंदना की गई

जनपद बलरामपुर।भगवतीगंज नगर में श्री श्री 108 श्री गणेश पूजा समिति बगिया बाबा मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया रात मे 9 बजे से शुरू हुए भजन कीर्तन में कमेटी के अध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,संरक्षक प्रवीण गुप्ता, मंदिर के पुजारी जय नारायण शर्मा ने सर्वप्रथम भगवान गणेश की आरती और वंदना की गई।

कार्यक्रम में भजन गायक प्रभु दास पांडेय,लक्ष्मी नारायण गुप्ता,सनी बाबा, शिव कुमार गुप्ता,पंकज गुप्ता,नंद किशोर ढोलक आदि लोगों ने गणपति बप्पा मोरया,अगले बरस तुम जल्दी आना,जय गणेश जय गणेश देवा जैसे भक्ति गीत प्रस्तुत किए उनके भजनों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया पंडाल में सैकड़ों महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।

आयोजकों ने पंडाल में आए अतिथियों का गमछा भेंट कर स्वागत किया कार्यक्रम में अध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी,संरक्षक प्रवीण गुप्ता,उपाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता,माधव गुप्ता,महामंत्री आदित्य गुप्ता,शुभम अग्रवाल कोषाध्यक्ष,मंत्री मोनू साहू,ज्ञान प्रकाश गुप्ता,शशांक जायसवाल दीपक शर्मा,रिंकू कमलापुरी अमित केसरवानी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए डीएम के निर्देशन में सख्त कारवाही निरंतर जारी

बलरामपुर।30 अगस्त 2025 कृषक बंधुओं को सुलभ एवं निर्धारित मूल्य पर यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराए जाने हेतु डीएम पवन अग्रवाल के निर्देशन में यूरिया की कालाबाजारी / ओवर रेटिंग आदि रोकने के लिए तहसील स्तर एवं थाना स्तर पर गठित टास्क फोर्स द्वारा निरंतर निगरानी रखते हुए सख्त कार्यवाही की जा रही हैं।

इस क्रम में थाना कोतवाली नगर में टास्क फोर्स द्वारा ई-रिक्शा पर 15 बोरी यूरिया लाद कर ले जाते हुए रास्ते मे रोक कर पकड़ गया। उर्वरक की जानकारी करने पर पाया गया कि 15 बोरी यूरिया उर्वरक गैसड़ी के जाया रहा है।

तत्पश्चात उप निदेशक कृषि द्वारा मेसर्स-संजय कृषि खाद बीज भण्डार, प्रो०-संजय कुमार गुप्ता फुलवरिया बाईपास जनपद बलरामपुर से सम्पर्क कर उर्वरक वितरण की सूचना चाही, विक्रेता द्वारा बताया गया कि 05 लोगो के नाम पर दिया गया था, परन्तु उन लोगो का नाम बिक्री पंजिका मे दर्ज नही पाया गया। तत्पश्चात् पकड़े गये उर्वरक को उप कृषि निदेशक बलरामपुर द्वारा ई-रिक्शा वाहन संख्याः - UP47AT-7071 (15) बोरी यूरिया सहित थाना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर बलरामपुर को सुपुर्द कर दिया गया।

उक्त के सम्बन्ध में 28.08.2025 को जिला कृषि अधिकारी द्वारा मेसर्स-रांजय कृषि खाद बीज भण्डार, के प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के समय पी०ओ०एस० मशीन गे प्रदर्शित मात्रा यूरिया 27 बोरी के सापेक्ष-07 बोरी उपलब्ध पायी गयी, इस प्रकार 20 बोरी यूरिया उर्वरक का अन्तर पाया गया। विकेता के स्टाक एवं वितरण पंजिका का अवलोकन करने पर पाया गया कि उर्वरक क्रय करने वाले किसी भी कृषकों का मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर, हस्ताक्षर एवं खतौनी का विवरण बिक्री पंजिका मे अंकित नही है तथा उर्वरक बिक्री के उपरान्त कृषकों को कैशमेमो भी नही दिया जा रहा है।

पी०ओ०एस० मशीन एवं भौतिक स्टाक मे अन्तर तथा उर्वरको की कालाबाजारी करने के कारण विक्रेता को दोषी मानते हुए, मेसर्स-संजय कृषि खाद बीज भण्डार, प्रो०-संजय कुमार गुप्ता पुत्र राम बरन गुप्ता, फुलवरिया बाईपास बलरामपुर के विरुद्ध उर्वरक (नियंत्रण) आदेश-1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा-3/7 के अन्तर्गत् प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है।

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जयंती पर आयोजित टूर्नामेंट में स्टेडियम ट्रेनीज की शानदार जीत

बलरामपुर। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर खेल निदेशालय के निर्देशन में बलरामपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जिला खेल विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने किया,जबकि समापन समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टूराम रहे। टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मुकाबले मिल्ली करवा पब्लिक स्कूल,डिवाइन पब्लिक स्कूल,पायनियर स्कूल एवं एमपीपी स्कूल के बीच खेले गए।

फाइनल मुकाबला स्टेडियम ट्रेनीज और पायनियर पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया,जिसमें स्टेडियम ट्रेनीज ने 1-0 से जीत दर्ज करते हुए विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी दिनेश कुमार,उप जिला क्रीड़ा अधिकारी कमाल अहमद,फुटबॉल सचिव हसन कुरैशी,उप क्रीड़ा अधिकारी प्रवेश कुमार रावत,कोच हिना खातून,सूरज कुमार, सरकेश यादव,नागेंद्र गिरि,विजय शंकर सहित स्टेडियम के कई कर्मचारी एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टूराम एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया एवं उनका उत्साहवर्धन किया।

विधायक पल्टूराम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा खेलों को उच्च प्राथमिकता दी जा रही है। प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में खेल आयोजनों को बढ़ावा दिया जा रहा है,जिससे युवाओं को सशक्त,अनुशासित एवं स्वस्थ जीवन की दिशा में प्रेरणा मिल रही है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

बलरामपुर का गौरव: छोटे गांव और किसान परिवार से निकलकर C.A. की ऊँचाई छूने वाले धीरेंद्र तिवारी

बलरामपुर।जिले के छोटे गाँव देवरिया के किसान परिवार से आने वाले धीरेंद्र तिवारी, पुत्र राम सलोने तिवारी ने देश की प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट (C.A.) परीक्षा में सफलता हासिल कर पूरे जिले का नाम रोशन किया।

कड़ी मेहनत,अटूट संकल्प और आत्मविश्वास से उन्होंने यह अद्भुत उपलब्धि हासिल की। उनके इस सफल प्रयास ने दिखा दिया कि छोटे गांव के सपने भी देश और दुनिया में चमक सकते हैं।

बलरामपुर जिले में उनके इस गौरवपूर्ण सफलता की खुशी और गर्व का माहौल है। हम धीरेंद्र तिवारी को इस शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हैं।

विश्व प्रसिद्ध हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर खेल मैदान सही कर जाने की मांग


बलरामपुर। 29 अगस्त तुलसीपुर नगर के एकमात्र खेल मैदान जिसे स्वतंत्र भारत इंटर कालेज खेल मैदान के नाम से जाना जाता है।मैदान के चारों ओर गन्दगी,मांस मछली की दुर्गंध से जूझ रहे सड़क बनने के लिए खोली गई नाली से पूरे मैदान में जल भराव के और कीचड़ की स्थिति बनी हुई है, खेल मैदान को संरक्षित कर उसके चारों ओर चहरदीवारी का निर्माण कराए जाने की मांग राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर खेल मैदान बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने की है।

संरक्षक केसरी प्रसाद शुक्ल ने बताया कि खेलों के अलावा अनेकों धार्मिक,सामाजिक व राजनीतिक कार्यों में इस मैदान की उपयोगिता रही है परंतु आज मैदान अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है कारण है इस मैदान को जाने वाला सुलभ रास्ता केन यूनियन द्वारा विगत वर्षों में बंद कर दिया जा चुका है।इस बारे में अध्यक्ष केन यूनियन नीलम सिंह को पद भार ग्रहण करने के दिन ही रास्ता दिन के समय खोले जाने हेतु पत्र दिया गया लेकिन केन यूनियन सचिव की हठधर्मिता व अड़ियल रुख के चलते उन्होंने मांग को अस्वीकार कर दिया।

अनेकों राजनीतिक सत्तापक्ष व विपक्षी दल के नेताओं की सभाओं के साथ साथ राष्ट्रीय व प्रादेशिक खेलों का साक्षी रहा यह मैदान वर्तमान में उपेक्षित होकर अपने अस्तित्व के लिए जूझ रहा है।पूर्व खिलाड़ी रहे अशोक गोयल बताते है कि विगत 40 वर्षों से इस मैदान को सँवारे जाने हेतु अनेकों प्रयास सियासी व प्रशासनिक स्तर पर किए जा चुके हैं इस बारे में विगत वर्ष खेल मैदान बचाओ संघर्ष समिति का गठन कर चेयरमैन प्रतिनिधि अफ़रोज़ अहमद रिंकू से मांग की गई उन्ही के मेहनत और अथक प्रयासों की बदौलत विगत दिनों मैदान की चहारदीवारी के लिए कुछ बजट आवंटित किया गया है परंतु अभी कार्य जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं दे रहा है।

लेकिन समिति के लोगों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मैदान संवरेगा।चेयरमैन प्रतिनिधि के प्रयास पर मो शरीफ खान,रूप चन्द्र गुप्ता, मुजीब अल्वी,एस डी चौरसिया,शाहिद,नदीम,श्याम बिहारी अग्रहरि,शिवम सोनी,आकाश कौशल,अमित कसौधन,शिव कुमार गुप्ता, रिज़वान बबलू,मो उमर, सरदार बबलू सिंह ने हर्ष व्यक्त किया है।

प्रशासन के सख्त होने के बाद भी लकड़ी वन माफिया कर रहे हैं जंगलों का सफाया

बलरामपुर ।विदित हो कि थाना क्षेत्र महाराजगंज तराई के एक गांव में बिना किसी कागजात के सागवान वोटा से लदी ट्रक को स्थानीय लोगों की शिकायत पर वन विभाग एवं पुलिस विभाग के लोगों द्वारा पकड़ी गई थी

थाना महाराजगंज तराई की पुलिस मामले को दबाने के चक्कर में इधर-उधर की बातें कर रही थी लेकिन मामला कप्तान साहब तक पहुंच जाने के कारण मौके से सागवान लकड़ी से भरी ट्रक को सीज करते हुए इस गोरख धंधे में शामिल तीन लोगों पर मुकदमा पंजीकृत हुआ जिसमें दो लोगों को कप्तान साहब के माध्यम से जेल भेज दिया गया है ।

तथा एक व्यक्ति जो बहुत बड़ा इस गोरख धंधे का

मास्टरमाइंड कहा जाता है उस पर अभी भी स्थानीय पुलिस अपनी अपनी रहमों करम बनाएं हुएं है जो अभी भी पुलिस पकड़ से दूर बताया जा रहा ।

हॉकी के जादूगर विश्व प्रसिद्ध मेजर ध्यानचंद का जयंती दिवस मनाया गया।

          

बलरामपुर 29 अगस्त कृषक राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खरदौरी, श्रीदत्तगंज में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती खेल दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर मेजर ध्यानचंद की चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

मेजर ध्यान चंद का जन्मदिन पूरे देश में खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत विद्यालय में एक घंटा खेल के मैदान में कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग किया।

कबड्डी, खो-खो, दौड़ और वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। बच्चों ने खेल के माध्यम से शरीर को फिट रखने का संकल्प भी लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास चंद्र सिंह ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर छात्र-छात्राओं को उनके बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।