श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल राप्ती घाट का निरीक्षण,अधिकारियों ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बलरामपुर।1 सितम्बर 2025श्री गणेश महोत्सव के अंतर्गत प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम को सफल,सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को नगर पालिका परिषद बलरामपुर द्वारा राप्ती घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डी.पी.सिंह बैस,अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य तथा श्री गणेश महोत्सव समिति के पदाधिकारीगण शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान श्री गणेश महोत्सव समिति के अध्यक्ष अविनाश मिश्र,गौरव मिश्र,आनंद किशोर गुप्ता,अंबरीष शुक्ल और मनोज साहू ‘सोनू’ उपस्थित रहे। सभी ने विसर्जन स्थल की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
विसर्जन स्थल पर यह व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए:
सुरक्षा व्यवस्था: प्रतिमा विसर्जन के दौरान संभावित भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए पर्याप्त पुलिस बल,बैरिकेडिंग और निगरानी हेतु वॉच टावर लगाने के निर्देश।
जल सुरक्षा: विसर्जन स्थल पर गोताखोरों की तैनाती,लाइफ जैकेट की उपलब्धता और जल पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
प्रकाश व्यवस्था: शाम के समय में पर्याप्त रोशनी के लिए सभी स्ट्रीट लाइट्स,अस्थायी लाइटिंग पोल और जनरेटर की व्यवस्था करने पर जोर दिया गया।
स्वच्छता और साफ-सफाई: घाट की नियमित सफाई,कूड़ा निष्पादन के समुचित प्रबंध,शौचालय की व्यवस्था और पेयजल उपलब्धता पर विशेष ध्यान।
यातायात नियंत्रण: विसर्जन मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन,पार्किंग व्यवस्था और वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने की योजना पर भी चर्चा की गई।समिति ने दिया प्रशासन को सहयोग का आश्वासन श्री गणेश महोत्सव समिति के सदस्यों ने कहा कि वे विसर्जन कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और उत्सवपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन को हर संभव सहयोग देंगे। समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और स्वच्छता बनाए रखें।
निरीक्षण के अंत में अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूरी की जाएं,जिससे विसर्जन का आयोजन बिना किसी अव्यवस्था के सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
Sep 02 2025, 11:52