राष्ट्रीय ध्वज के रंगों का हो रहा अपमान
बलरामपुर।आप लोग गौर से देखिए कि किस तरह से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा में शामिल केसरिया रंग का अपमान विद्यालय में तैनात अध्यापकों द्वारा किया जा रहा है जिन अध्यापकों को यह नहीं पता है कि राष्ट्रीय ध्वज में शामिल कौन सा रंग कहां होना चाहिए ऐसे अध्यापकों को स्कूल में पढ़ाने के लिए क्यों रख लिया जाता है
यह मामला ब्लॉक तुलसीपुर के ग्राम लाल नगर सिपहिया में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है जहां पर छत के ऊपर जहां पर प्रत्येक राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर झंडा लगाने का काम किया जाता है वहीं पर केसरिया रंग के स्थान पर हरा रंग सबसे ऊपर कर दिया गया है और केसरिया रंग को सबसे नीचे जिससे राष्ट्रीय ध्वज में शामिल केसरिया रंग का अपमान खुलेआम विद्यालय परिवार द्वारा किया जा रहा है
राष्ट्रीय ध्वज में शामिल सम्मानित केसरिया रंग को अपमान करने वाले प्रधानाध्यापक एवं प्रबंधक तथा अध्यापकों पर कार्रवाई करने की मांग लोगों ने योगी सरकार से की है।
Aug 29 2025, 12:14