मुख्य अतिथि डॉक्टर वाई पी गुप्ता,विशिष्ट अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी आदि लोगो ने महर्षि कश्यप जी के चित्र पर माल्यार्पण किया
जनपद बलरामपुर मे श्री ठाकुर द्वारा कसौधन परिवार श्री राम जानकी मंदिर सेखुवा परमेश्वरी मंदिर के हाल में महर्षि कश्यप की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर वाई पी गुप्ता,विशिष्ट अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी देवीपाटन मंडल अध्यक्ष वैश्य समाज,कृष्ण गोपाल गुप्ता अध्यक्ष कसौधन परिवार आदि लोगो ने महर्षि कश्यप जी के चित्र पर माल्यार्पण किया व मंदिर के पुजारी रघुनाथ प्रसाद शुक्ला ने महर्षि कश्यप जयंती पर पूजा अर्चना व हवन सभी लोंगो के साथ संपन्न कराया जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने कहा कि ऋषि कश्यप ब्रह्माजी के मानस-पुत्र मरीची के विद्वान पुत्र थे मान्यता के अनुसार उन्हें अनिष्टनेमी के नाम से भी जाना जाता है इनकी माता कला कर्दम ऋषि की पुत्री और कपिल देव की बहन थी कश्यप को ऋषि-मुनियों में श्रेष्ठ माना गया है जिसमें कृष्ण गोपाल गुप्ता ने कहा कि श्रीनरसिंह पुराण के अनुसार मरीचि ऋषि ब्रह्मा जी के मानस पुत्र थे मरीचि ऋषि की पत्नी थीं संभूति इन्हीं की कोख से महर्षि कश्यप का जन्म हुआ।
इस अवसर रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी देवीपाटन मंडल अध्यक्ष वैश्य समाज,कृष्ण गोपाल गुप्ता नगर अध्यक्ष वैश्य समाज,श्याम किशोर गुप्ता,आनंद कुमार गुप्ता,अभय कुमार कसेरा,प्रेम मोदनवाल गिरधारी लाल गुप्ता,शिव कुमार गुप्ता,राम कुमार गुप्ता,घनश्याम चौहान वैष्णो गुप्ता,अंकुर गुप्ता मंदिर का सेवक,झूमा सिह क्षेत्रीय कार्य समिति सदस्य भाजपा, भाजपा नेत्री गुड़िया गुप्ता कमलापुरी,सुशीला देवी,नंदिनी गुप्ता,साधना श्रीवास्तव,श्वेता गुप्ता,शालिनी गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Aug 28 2025, 18:54