/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz कावड़ यात्रा को लेकर राप्ती नदी तट की कराई गई साफ सफाई Balrampur
कावड़ यात्रा को लेकर राप्ती नदी तट की कराई गई साफ सफाई

बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देश पर कजरी तीज पर निकलने वाले कांवड़यात्रा को लेकर राप्ती नदी तट पर कांवड़ भरने वाले घाटों पर साफ-सफाई,पानी,प्रकाश,कांवड़ यात्रा वाले रास्तों की श्रद्धालुओं के लिए साफ सफाई कराई गई है।

साथ ही उतरौला रोड पर राजापुर भरिया स्थित कल्पेश्वर महादेव मंदिर पर साफ सफाई, मंदिर के रास्तों का मरम्मत,चुना छिड़काव,टैंकर से पेयजलापूर्ति सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई है।

नगरपालिका में श्री गणेश महोत्सव व्यवस्था बैठक सम्पन्न

बलरामपुर। नगर में सभी गणेश पूजा कमेटी व पदाधिकारियों के एक बैठक अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस के अध्यक्षता में नगरपालिका परिषद के सभागार में आयोजित की गई जिसमें नगर पालिका परिषद बलरामपुर द्वारा सभी पूजा पंडालों पर साफ सफाई चुनाव का छिड़काव प्रतिदिन किया जाये।

अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देशों को श्रीगणेश महोत्सव केन्द्रीय समिति एंव गणेश पूजा समितियों के पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए डीपी सिंह बैस ने कहा कि सभी पूजा पंडालों पर विशेष सफाई अभियान व चूने और पानी का छिड़काव किया जाएगा,ताकि पंडाल और मंदिरों के आसपास साफ-सफाई सुनिश्चित हो सके,जिसमें गणपति पूजा समन्वय समिति के अध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।

उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र में मूर्ति पंडालों में 26 अगस्त को रखी जाएगी,पूजा 27 अगस्त को की जाएगी तथा विसर्जन 3 सितंबर को राप्ती घाट पर विसर्जन किया जाएगा जिसमें डॉ तुलसीष दुबे ने आयोजकों से कहा कि शान्ति पूर्ण ढंग से कार्यक्रम को मनाएं,इस बैठक में अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य,गणपति पूजा समन्वय समिति के अध्यक्ष अविनाश मिश्रा,डॉ तुलसीष दुबे,मनोज साहू,अम्बरीष शुक्ला,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,सभासद मे

संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षीय युवक लापता परिवार ने जताई अनहोनी की आशंका

बलरामपुर । विधानसभा तुलसीपुर के स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर निवासी 25 वर्षीय संजय विश्वकर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की सूचना प्राप्त हुई है, लापता युवक की माता रामरति ने बताया कि 12 अगस्त की रात हमेशा की भांति पिपरहवा चौराहा स्थित संजय अपनी दुकान बंद करके रात 9:00 बजे तक घर आ जाता था दुकान से चलने के बाद भी जब घर युवक नहीं पहुंचा तो परिवारजन पता लगाने का प्रयास करने लगे फोन भी नहीं लगा तो लोग चिंतित हुए गांव के पास ही सरजू नहर के किनारे पुल पर उसका मोबाइल तथा एक डंडा मिला।

जिसकी सूचना किसी ने परिवारजन को दी थी लोग वहां पहुंचे लेकिन संजय विश्वकर्मा नहीं मिला। जिसके गायब होने की प्राथमिक रिपोर्ट लिखाई गई गोताखोरों ने काफी दूर तक डूबने की आशंका पर खोजने का प्रयास भी किया किंतु युवक की लाश भी नहीं मिली युवक की माता तथा भाई ने बताया कि प्रतिदिन दुकान से रात्र 9:00 बजे तक संजय घर आ जाता था किंतु जब 12 अगस्त की रात नहीं आया तो लोगों ने पता लगाने का प्रयास किया था बताया जाता है कि पिपरहवा चौराहे पर संजय विश्वकर्मा मोटरसाइकिल बनाने का काम करता था वही बगल में किसी लड़की से उसका चक्कर चलने की भी बात सामने आ रही है परिवारजन ने बताया कि पुलिस बार-बार लोगों से पूछताछ तो कर रही है किंतु हमें इसके बारे में कुछ नहीं बताया जा रहा है संजय के परिवार वालों ने आशंका जताई है कि इसके साथ कोई अनहोनी हो सकती है उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार भी लगाई है इसकी सूचना मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी डाली गई है।

पुलिस चौकी इंचार्ज नंदमहरा ने संबंध में बताया कि गहन जांच पड़ताल की जा रही है जबकि परिवार वालों ने बताया कि आज लगभग 15 दिन हो गए किंतु अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

विश्व हिंदू महासंघ शिवपुरा में ब्लॉक पदाधिकारी की घोषणा

बलरामपुर 24 अगस्त जनपद बलरामपुर के शिवपुर ब्लाक में ौ विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई जिसमें शिवपुर ब्लाक के पदाधिकारी की घोषणा की गई इस अवसर पर चौधरी विजय सिंह ने 12 अगस्त से 18 अगस्त तक होने वाले राष्ट्र संत अवैद्यनाथ जी के पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश गिरी जिला मीडिया प्रभारी जय सिंह जिला उपाध्यक्ष विजय प्रताप सोनी जिला संगठन मंत्री सुग्रीव कश्यप जिला अध्यक्ष किन्नर प्रकोष्ठ मीना कुमारी जिला उपाध्यक्ष बसंत पांडे , ब्लॉक अध्यक्ष विकास मिश्रा ने विश्व हिंदू महासंघ के विस्तार व राष्ट्र संत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि के बारे में अपने-अपने विचार रखें।

इस अवसर पर जहां जनपद के पदाधिकारी ने ब्लॉक के सदस्यों का पदाधिकारी का अंग वस्त्र पहनना का सम्मान किया वहीं ब्लॉक सदस्यों ने भी।

श्री श्री 108 श्री गणेश पूजा समिति बागिया बाबा मंदिर के अध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने आदित्य गुप्ता को महामंत्री बनाया

बलरामपुर।जनपद बलरामपुर में श्री श्री 108 श्री गणेश पूजा समिति बगिया बाबा मंदिर भगवतीगंज का बैठक अनिल अग्रवाल के आवास पर एक बैठक की गई जिसमें अध्यक्षता करते कमेटी के अध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने कहा कि श्री गणेश पूजा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है आगामी 27 अगस्त को श्री श्री 108 श्री गणेश पूजा समिति बगिया बाबा मंदिर मे मूर्ति स्थापना के बाद पूजन अर्चन करके महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा।

कम समय में तैयारी पूर्ण करने की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई 3 सितंबर को भगवतीगंज नगर में गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से जुलूस निकालकर मूर्ति विसर्जन राप्ती घाट बिजलीपुर मंदिर पर की जाएगी जिसमें संरक्षण सत्य प्रकाश अग्रवाल,प्रवीण गुप्ता, दीपक गुप्ता,अध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर,उपाध्यक्ष अतुल गौरव,अखिलेश गुप्ता, माधव गुप्ता,महामंत्री आदित्य गुप्ता,मंत्री ज्ञान प्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल,मोनू साहू,रिंकू कमलापुरी,आदि लोग मीटिंग मौजूद रहे।

कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

बलरामपुर (तुलसीपुर) 21 अगस्त जनपद बलरामपुर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखी गई इसी क्रम में उतरौला बलरामपुर तुलसीपुर सहित लगभग सभी क्षेत्रों में कृष्ण जन्माष्टमी पर विभिन्न समितियां द्वारा बड़े-बड़े स्टेज पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन गायन तथा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रात 12 बजे तक चला रहा।

इसी क्रम में तुलसीपुर थाना मोड, पुरानी बाजार तथा बैरागी पुरवा आदि पर खास प्रोग्राम देखा गया जिसमें थाना मोड पर कृष्ण जन्मोत्सव समारोह समिति के अध्यक्ष अमित कसौधन ने बताया कि प्रतिवर्ष विशाल भंडारे एवं भजन कीर्तन का आयोजन होता रहा है जिसमें सभी श्याम भक्त रस में झूम कर बाबा का गुणगान करते हैं कलाकार एवं गायक ए,के, कसौधन पिंटू तुलसीपुरी ने अपने मनमोहक भजनों से कृष्ण प्रेमियों का मन मोह लिया, उक्त समारोह में कमेटी द्वारा अतिथियों का सम्मान अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर किया गया।

जिसमें व्यापार मंडल तुलसीपुर के संरक्षक राम आर्य देवी पाटन वार्ड सभासद किन्नर मीना कुमारी पूर्व सभासद प्रतिनिधि कुलविंदर सिंह बबलू प्राचार्य शीला गुप्ता, व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि महामंत्री रूपचंद गुप्ता मीडिया प्रभारी जय सिंह राधेश्याम चौरसिया, कसौधन समिति के अध्यक्ष प्रभाकर कसौधन अनूप कसौधन तुलसीपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्राम सिंह संतोष कसौधन राजू, प्रिय देव आर्य जय ओम कसौधन आलोक कसौधन अश्वनी कसौधन विकी मोदनवाल डेकोरेटर निखिल गुप्ता महाकाल डीजे कमलेश प्रसाद को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

कमेटी के अनिल कसौधन पिंटू शुभम कसौधन आशीष जायसवाल रवि आर्य आदर्श कसौधन अमन कसौधन पंकज कसौधन संदीप बरनवाल अशोक प्रसाद पप्पू चंद्र मोहन जायसवाल दिनेश कसौधन विशाल कसौधन रोहित जायसवाल वैभव कसौधन सुरेश कसौधन ने कृष्ण भगवान के चित्र सहित माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मान किया अंत में प्रसाद वितरण किया गया।

व्यापारिक संगठनो वह खरीदारों में हर्ष व्यक्ति किया

बलरामपुर। तुलसीपुर व्यापार प्रतिनिधि मंडल तुलसीपुर मीडिया प्रभारी को सूचना देकर बताया देउखुरी का प्रमुख व्यापारिक केन्द्र लमही बाज़ार शनिवार को भी खुलेगा:_

नेपाल (देउखुरी)

नज़दीक आ रहे त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए देउखुरी के प्रमुख व्यापारिक केन्द्र लमही बाज़ार शनिवार को भी खुला रहने वाला है।

हर हफ्ते शनिवार को व्यवसायिक अवकाश के रूप में बाज़ार बन्द रहने की परंपरा रही है, लेकिन इस वर्ष के त्यौहारों को सुचारु बनाने के लिए देउखुरी उद्योग वाणिज्य संघ लमही ने बाज़ार संचालन करने का निर्णय लिया है।

संघ ने मंगलवार को सूचना जारी करते हुए कहा कि २०८२ साल भाद्र ७ गते शनिवार से बाज़ार खुला रहेगा और अगली सूचना जारी न होने तक शनिवार के दिन भी व्यापारिक गतिविधियाँ संचालित होंगी। संघ के महासचिव हरि बहादुर थापा द्वारा जारी सूचना में कहा गया है

“त्यौहारों को लक्षित करते हुए आगामी शनिवार से बाज़ार खोलने की जानकारी सभी व्यवसायी तथा उपभोक्ता महानुभावों को कराई जाती है।”

इस निर्णय से विशेषकर दशैं, तिहार, छठ जैसे बड़े त्यौहार नज़दीक आने के समय उपभोक्ताओं को आवश्यक सामान की खरीददारी में सुविधा मिलेगी और व्यापारियों को भी व्यवसायिक अवसर बढ़ाने में मदद मिलने की उम्मीद की गई है। अतीत में शनिवार को बाज़ार बन्द होने से उपभोक्ताओं को खरीददारी में कुछ असुविधा होती रही थी।

लमही बाज़ार केवल लमही का ही नहीं बल्कि राप्ती, गढवा, राजपुर सहित कई पालिकाओं का प्रमुख गंतव्य है। संघ ने इससे पहले भी त्यौहारों के समय बाज़ार समय बढ़ाने या अतिरिक्त दिनों में संचालन करने का निर्णय लिया था। इस बार भी शनिवार को बाज़ार खोलने के निर्णय का व्यापारी और उपभोक्ता दोनों द्वारा स्वागत किए जाने की उम्मीद है ।

यूरिया खाद की किल्लत से किसान परेशान

बलरामपुर। जनपद में ब्लॉको तथा सहकारी समितियों के जरिए सरकारी सब्सिडी प्राप्त यूरिया खाद वितरण करने पर भी धरती के अन्नदाता किसान खाद नहीं पा रहे हैं और उनकी खेती चौपट हो रही है एक तरफ जहां इस क्षेत्र में बरसात कम हो रही है जिससे फसलों को पानी नहीं मुहैया हो पाया है वहीं दूसरी तरफ धान में डालने के लिए यूरिया खाद की किल्लत ने किसानों को परेशान कर रखा है जगह-जगह पर जहां भी खाद बट रही है वहां लंबी कतारें देखी जा रही हैं जबकि प्रशासन का कहना है की पर्याप्त मात्रा में खाद की सप्लाई की जा रही है।

तो प्रश्न उठता है कि आखिर फिर खाद की किल्लत क्यों है क्या कोई सरकार को बदनाम करने की साजिश तो नहीं? आखिर प्रशासन इस कमी पर लगाम क्यों नहीं लग पा रहा है। जबकि खाद के लिए सरकार सही वितरण के पक्ष में है फिर भी जो किसान दौड़ते दौड़ते थक गया है उसका कहना है कि कई दिनों तक लाइनों में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रहा है कहीं-कहीं तो पुलिस का डंडा भी प्रयोग हो रहा है।

कुछ किसानों का कहना है जब बाजार में खाद की दुकानों पर खाद मिलता था तो ऐसी परेशानी नहीं होती थी उनकी मांग है कि खाद विक्रेताओं के यहां भी खाद रखवाई जाए जिससे भीड़ बट जाएगी और किसानों को खाद भी उपलब्ध हो जाएगा।

सुंदरकांड पाठ का हुआ हुआ आयोजन

बलरामपुर।जनपद बलरामपुर मे श्री राम जानकी मंदिर सेखुवा परमेश्वरी मे रामचरितमानस सुंदरकांड के संगीतमय पाठ व श्री कृष्णा लीला पर कथा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ वाई पी गुप्ता व विशिष्ट अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी देवीपाटन मंडल अध्यक्ष वैश्य समाज ने पूजा अर्चना करके सुंदरकांड के संगीतमय पाठ व श्री कृष्णा लीला पर कथा का आयोजन का शुभारंभ करवाया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए संगीतमय पाठ के बाद आरती व महाप्रसाद के वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

मौके पर आचार्य हनुमान प्रसाद जी ने कहा कि कलियुग में भगवान का नाम लेने से ही मनुष्य भवसागर पार हो सकता है उन्होंने कहा कि प्रभु नाम के स्मरण मात्र से ही समस्त पाप कट जाते हैं उन्होंने कहा कि सुंदरकांड बजरंगबली की अराधना है इसके पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं व श्री कृष्णा लीला पर कथा वाचक हनुमान प्रसाद आचार्य जी द्वारा कथा की गई।

मौके पर मंदिर पर सुंदरकांड होने के बाद आचार्य हनुमान प्रसाद जी का स्वागत करते कसौधन समाज के संरक्षक डॉक्टर वाई पी गुप्ता,आनंद गुप्ता,कोषाध्यक्ष सर्वजीत गुप्ता उपाध्यक्ष रामगोपाल गुप्ता,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक, घनश्याम चौहान,प्रबंधक जय किशन गुप्ता आदि लोगों ने कथा वाचक के लोगों को स्वागत किया जिसमें संरक्षक शिव कुमार गुप्ता,रजनीकांत गुप्ता,शीतला गुप्ता,मंगल बाबू,सुभाष पांडेय राज कुमार गुप्ता,संतोष कुमार गुप्ता,विपिन गुप्ता,आशुतोष श्याम किशोर गुप्ता,प्रेम,क्षमा गुप्ता,भाजपा महिला मोर्चा की झूमा सिंह,गुड़िया गुप्ता कमलापुरी,सविता सिंह,सीमा सिंह,आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम बहुत ही सुंदर ढंग से चला उसके बाद प्रसाद वितरण भी किया गया।

बलरामपुर नगर पालिका की अपील

बलरामपुर।बलरामपुर नगर पालिका द्वारा आम जनता से आग्रह किया गया है कि जो भी लोग सड़कों,नालियों,सरकारी भूमि अथवा सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण किए हुए हैं,वे स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें।

नगर पालिका प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने स्पष्ट कहा है कि यदि लोग स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो नगर पालिका प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा तथा संबंधित व्यक्तियों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

उन्होंने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नगर को स्वच्छ,सुंदर और सुगम बनाने के लिए यह कदम आवश्यक है।

संदेश : अतिक्रमण हटाएं,जुर्माने से बचें और बलरामपुर नगर को साफ-सुथरा बनाने में सहयोग करें।