संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षीय युवक लापता परिवार ने जताई अनहोनी की आशंका
बलरामपुर । विधानसभा तुलसीपुर के स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर निवासी 25 वर्षीय संजय विश्वकर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की सूचना प्राप्त हुई है, लापता युवक की माता रामरति ने बताया कि 12 अगस्त की रात हमेशा की भांति पिपरहवा चौराहा स्थित संजय अपनी दुकान बंद करके रात 9:00 बजे तक घर आ जाता था दुकान से चलने के बाद भी जब घर युवक नहीं पहुंचा तो परिवारजन पता लगाने का प्रयास करने लगे फोन भी नहीं लगा तो लोग चिंतित हुए गांव के पास ही सरजू नहर के किनारे पुल पर उसका मोबाइल तथा एक डंडा मिला।
जिसकी सूचना किसी ने परिवारजन को दी थी लोग वहां पहुंचे लेकिन संजय विश्वकर्मा नहीं मिला। जिसके गायब होने की प्राथमिक रिपोर्ट लिखाई गई गोताखोरों ने काफी दूर तक डूबने की आशंका पर खोजने का प्रयास भी किया किंतु युवक की लाश भी नहीं मिली युवक की माता तथा भाई ने बताया कि प्रतिदिन दुकान से रात्र 9:00 बजे तक संजय घर आ जाता था किंतु जब 12 अगस्त की रात नहीं आया तो लोगों ने पता लगाने का प्रयास किया था बताया जाता है कि पिपरहवा चौराहे पर संजय विश्वकर्मा मोटरसाइकिल बनाने का काम करता था वही बगल में किसी लड़की से उसका चक्कर चलने की भी बात सामने आ रही है परिवारजन ने बताया कि पुलिस बार-बार लोगों से पूछताछ तो कर रही है किंतु हमें इसके बारे में कुछ नहीं बताया जा रहा है संजय के परिवार वालों ने आशंका जताई है कि इसके साथ कोई अनहोनी हो सकती है उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार भी लगाई है इसकी सूचना मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी डाली गई है।
पुलिस चौकी इंचार्ज नंदमहरा ने संबंध में बताया कि गहन जांच पड़ताल की जा रही है जबकि परिवार वालों ने बताया कि आज लगभग 15 दिन हो गए किंतु अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
Aug 25 2025, 17:27