बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज झारखंड में लगाएगी 803 करोड़ का नया स्टील प्लांट
रांची: स्टील बनाने वाली प्रमुख कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज ने झारखंड में 803 करोड़ रुपये के बड़े निवेश से एक नया कारखाना लगाने की घोषणा की है। यह प्लांट बोकारो में स्थापित किया जाएगा और इसका उद्देश्य उच्च-गुणवत्ता वाले स्टील उत्पादों का उत्पादन बढ़ाना है।

बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक हर्ष बंसल ने बताया कि यह निवेश इस्पात मंत्रालय की पीएलआई (उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन) योजना के तहत किया जा रहा है, जिसे 2021 में विशेष इस्पात के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया था।
उत्पादों का व्यापक इस्तेमाल
यह नई कोल्ड रोलिंग इकाई 5 लाख टन प्रति वर्ष की क्षमता के साथ काम करेगी। इसमें कलर-कोटेड सामग्री और उन्नत अलॉय व नॉन-अलॉय कोटेड उत्पादों का उत्पादन होगा, जिनका उपयोग कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में होता है, जैसे:
बुनियादी ढांचा और निर्माण
वाहन क्षेत्र
नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy)
रक्षा क्षेत्र
कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही से कलर-कोटेड स्टील का उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य रखा है, और उन्हें चौथी तिमाही से कमाई की उम्मीद है।
हर्ष बंसल ने बताया कि कंपनी अगले दो वर्षों में इस फैक्ट्री की स्थापना कर लेगी और पहला प्लांट वित्तीय वर्ष 2026 में काम करना शुरू कर देगा। इस प्रोजेक्ट को झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से भी मंजूरी मिल चुकी है। बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज वर्तमान में टीएमटी सरिया, पाइप, ट्यूब और गैल्वनाइज्ड उत्पादों का निर्माण करती है।


 
						











 
 

Aug 25 2025, 10:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.6k