युवा नेता भानु प्रताप समाजसेवा में उभरता चेहरा
फर्रुखाबाद। युवाओं के लिए किसी भी कार्य को करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई हैं कुछ इसी तरह का हमें ग्राम बहोरिकपुर में देखने को मिला है बहोरिकपुर के भानु प्रताप सिंह जो अभी 28 वर्ष के हैं और वर्तमान में कानपुर में अध्यनरत हैं जिन्होंने पढ़ाई की है बी.ए ,एम.ए , बी.एड और तीन बार हिंदी विषय से यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है तथा इन्होंने कानपुर विश्वविद्यालय से पीएचडी प्रवेश परीक्षा में चौथी रैंक प्राप्त की है इनसे बात करने पर पता चला कि इनके सपने बहुत ऊंचे और समाजसेवा के लिए बहुत कुछ कर दिखाने का जज्बा है इसीलिए गांव के युवाओं की ये सबसे बड़ी पसंद है तथा गांव के युवाओं ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर अभी कुछ दिन पहले ही भानु प्रताप सिंह का बड़े उत्साह और जोश के साथ जन्मदिन भी मनाया था ये गांव व समाजसेवी में अपनी अलग छवि रखते हैं।
जातिवाद,छुआछूत,धार्मिक उन्माद जैसी तमाम प्रकार की रूढ़ियों पर भी इन्होंने खेद व्यक्त किया तथा अपने गांव के युवाओं को सदैव शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं और कुमार्ग तथा दूर्व्यसन से दूर रहने की नसीहत देते रहते हैं ये एक अच्छे वक्ता भी है जिन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई के दौरान कई बार जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया और वक्ता के साथ-साथ यह एक अच्छे कवि भी है जिन्होंने मेला रामनगरिया के सहित अन्य कई मंचों पर काव्य पाठ करके समाज को एक अच्छा संदेश दिया है वास्तव में वर्तमान समय में हमारे समाजसेवी को ऐसे ही सोच रखने वाले युवाओं की बहुत जरूरत है|
Aug 23 2025, 19:27