/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz सहकारी संघ अध्यक्ष ने मंडी समिति में किया ध्वजारोहण Farrukhabad1
सहकारी संघ अध्यक्ष ने मंडी समिति में किया ध्वजारोहण

फर्रुखाबाद l स्वतंत्रता दिवस पर उ०प्र० आलू विकास एवं विपणन सहकारी संघ लि० फतेहगढ़ के अध्यक्ष विमल कटियार ने सातनपुर मंडी स्थित कार्यालय पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया l इस दौरान आलू विकास एवं विपणन सहकारी संघ के अध्यक्ष ने ध्वजारोहण के बाद पौधरोपण भी किया गया l

इस दौरान एआर कोआपरेटिव अजय पालीवाल, ज्वाइंट एमडी विनोद कुमार, अध्यक्ष विमल कटियार, निदेशक सुशील द्विवेदी,निदेशक अशोक कटियार व राजवती बाथम ने प्रगतिशील किसानों आदित्य दुबे, प्रमोद यादव, सुदेश पाल,नारद कश्यप, प्रमोद कटियार, अरविन्द राजपूत, मोहित कटियार कन्नौज को शाल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया, इस दौरान भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, महामंत्री हिमांशू गुप्ता, कृष्णमुरारी राजपूत,अभिषेक बाथम, अजीत पांडेय, कुलदीप कटियार आदि मौजूद रहे।

व्यापारियों ने किया ध्वजारोहण

फर्रुखाबाद l स्वतंत्रता दिवस पर व्यापार मंडल की तरफ से झंडा रोहण का कार्यक्रम जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू गौतम के निवास स्थान पर संपन्न हुआ l झंडा रोहण जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला द्वारा किया गया कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी सौरव शुक्ला जिला मीडिया शह प्रभारी राम मिश्रा जिला मंत्री विजय मिश्रा मंडल अध्यक्ष विशाल दुबे वरिष्ठ व्यापारी नेता ज्ञानेश दीक्षित जितेंद्र कुमार व्यापारी प्रशांत वर्मा व्यापारी तरुण कुमार व्यापारी शैलेंद्र श्रीवास्तव व्यापारी मगन गुप्ता व्यापारी सहित तमाम व्यापारियों ने झंडा रोहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया आपस में एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी और मिठाइयां बांटी जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने सभी लोगों को धन्यवाद दिया और बधाइयां दी l

स्वतंत्रता दिवस पर एसपी ने अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को किया सम्मानित

फर्रुखाबाद l स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी तथा सभी पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की शपथ ग्रहण करायी गयी एवं सभी को मिष्ठान वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई। स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद/लाइन के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रशिक्षु आरक्षियों व थाना/शाखा में नियुक्त पुलिसकर्मियों के साथ आजादी का जश्न मनाये जाने के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन फतेहगढ से तिरंगा यात्रा निकाली गई । तिरंगा यात्रा को नगर के सभी मुख्य रास्तों, महत्वपूर्ण चौराहों/ स्थानों से निकालकर आमजन को देशभक्ति, एकता और राष्ट्रीय गौरव का संदेश दिया गया।

परमार्थ संस्थान ने बाढ़ आपदा के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचा

फर्रुखाबाद l परमार्थ संस्थान बाढ आपदा मे सहायतार्थ मैदान मे उतरा वैसे तो सारी दुनियां दैवीय आपदाओं से भयंकर रूप से ग्रसित है , जो प्रकृति से छेड़छाड़ का नतीजा है , लेकिन सबसे अधिक प्रभावित होता है गरीब । ऐसा ही नजारा फर्रुखाबाद के 56 उन गांवों का हाल है जहां के ग्रामीण अपने अपने घरों को छोड़ कर सड़कों पर परिवारों और मवेशियों के साथ पड़े हैं ।

जिला प्रशासन की तरफ से गत वर्ष से कहीं अधिक राहत सामग्री बांटी जा रही है , वहीं कई अन्य सामाजिक संगठन भी हर तरीके से सहायता कर रहे हैं इसी दिशा में आज परमार्थ संस्था के द्वारा बघार नाला स्थित नेत्र हीनों को फल वस्त्र और औषधियों का वितरण केशव भान साध ने अपने करकमलों से किया और हर जरूरत के लिए आश्वासन दिया इसके बाद परमार्थ संस्था ने कांशीराम कॉलोनी हैवतपुरगढ़िया में लंच पैकेटों का वितरण किया फिर संस्था ने धारा नगरी और इसके बाद पट्टीभरखा में लंच पैकेटों का वितरण किया ।

इस बाढ़ राहत कार्यक्रम में संस्था प्रमुख केशव भान साध , लक्ष्मण सिंह एडवोकेट , प्रदीप साध , शनि साध , नर सिंह राजपूत आदि ने अपने अन्य साथियों के साथ बाढ़ राहत कार्यक्रम में शामिल हुए । परमार्थ संस्था की ओर से 16 और 17 अगस्त को सोलर लाइट वितरण की जाएंगी बाढ़ पीड़ितों को आई ड्रॉप , खुजली और चोट आदि से प्रभावित लोगों को प्राथमिक स्तर पर भी मदद की जाएगी । लंच पैकेटों का वितरण लगातार जारी रहेगा ।

मुख्य अतिथि में अच्छा कार्य करने वाले लोगों को किया सम्मानित, फहराया झंडा

फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेंट्रल जेल फतेहगढ़ पहुँचकर जेल अस्पताल में भर्ती बंदियो को फलों का वितरण किया व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

डीएम एसपी ने बंदियों से की मुलाकात

फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेंट्रल जेल फतेहगढ़ पहुँचकर जेल अस्पताल में भर्ती बंदियो को फलों का वितरण किया व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

*बाढ़ के पानी में डूब कर युवक की मौत, मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी*

अमृतपुर फर्रुखाबाद ।

गंगा पार क्षेत्र में गंगा एवं रामगंगा के बढ़ रहे जल स्तर से हर तरफ त्राहि त्राहि त्राहि मची हुई है। आने जाने के रास्ते बाधित हो चुके हैं। कई सड़के व पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। बाढ़ की समस्याओं को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही कमर कस ली थी और ग्राम प्रधानों लेखपालों व अन्य कर्मचारियों को सचेत कर दिया गया था कि वह अपने-अपने क्षेत्र में सावधानी बरतें और किसी भी तरीके से जनहानि ना होने दें।

प्रशासन की अनेक चेतावनियां उस समय बेकार हो गई जब एक 19 वर्षीय युवा खाखिन पुलिया पर पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। वहां मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद काफी खोज बीन करने के उपरांत उसे बाहर निकाला और 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाढ़ के पानी से निकाले गए युवा को अपनी ही गाड़ी में रखकर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर पहुंचाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

19 वर्षीय अजय राजपूत पुत्र विजेंद्र निवासी अमैयापुर पश्चिमी उस पुलिया के पास से निकल रहा था। तभी यह घटना घटित हो गई। जानकारी मिलने के बाद तहसील प्रशासन हरकत में आया और उप जिलाधिकारी अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया और ग्राम प्रधान को बुलाकर उन्हें हिदायत दी कि वह तत्काल ग्राम पंचायत में मुनादी कराकर लोगों को सूचित करें कि कोई भी व्यक्ति गहरे और तेज बहाव वाले पानी की तरफ ना जाए और ना ही किसी को जाने दे। जब इसकी सूचना मृतक के भाई ध्रुव एवं माता बृजरानी को हुई तो पूरा परिवार दुखी हो गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

उप जिलाधिकारी ने बताया कि देवीय आपदा से हुई मौत की जांच की जाएगी। इसके उपरांत नियमानुसार मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय इस पुलिया से निकलना काफी जोखिम भरा काम हो जाता है। ऐसी स्थिति में इस पुलिया के दोनों तरफ रेलिंग लगी होनी चाहिए। जिससे अगर कोई व्यक्ति फिसल जाता है या गिर जाता है तो वह गहरे पानी में न जाए और उस रेलिंग में ही उलझ कर निकल आए। इस स्थिति में पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्र भेज कर इसकी सूचना दी जाएगी और इस पुलिया के दोनों तरफ रेलिंग लगाने के लिए कहा जाएगा। जिससे भविष्य में इस तरह की अन्य कोई घटना घटित ना हो सके।

बाढ़ पीड़ितों तक पहुंची मददः जिला पंचायत सदस्य ने राजेपुर के प्रभावित गांवों में बांटी राहत सामग्री

अमृतपुर फर्रुखाबाद।राजेपुर विकासखंड क्षेत्र के कई गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। अत्यधिक बाढ़ के कारण क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। इन गांवों में प्रशासन की ओर से अभी तक कोई राहत सामग्री नहीं पहुंची है।

इस बीच, राजेपुर वार्ड नंबर 4 के जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह परमार ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने विकासखंड क्षेत्र राजेपुर के हमीरपुर और बनारसीपुर में पहुंचकर प्रभावित लोगों से मिले। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें राहत सामग्री वितरित की।

जिला पंचायत सदस्य ने कहा, "आप लोगों ने मुझे सदस्य बनाया है, इसलिए मैं आप लोगों का ही ख्याल रखूंगा।" उन्होंने बाढ़ से निपटने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही प्रशासन से भी सहायता दिलवाने के लिए आवाज उठाने का वादा किया।

जिला पंचायत ने कहा कि वे हमेशा गरीब और असहाय लोगों की मदद करते रहेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा, "मैंने अपनी जनता की सेवा के लिए बीड़ा उठाया है और हमेशा जनता की सेवा करूंगा।" उन्होंने लोगों से अपील की कि वे उन्हें नेता नहीं बल्कि अपना बेटा समझें। उन्होंने कहा, "जनता ने मुझे अपना सेवादार बनाकर भेजा है, इसलिए मैं सदैव जनता की सेवा करूंगा।"

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का डीएम-एसपी ने किया दौरा, राहत कार्यों की समीक्षा

अमृतपुर फर्रुखाबाद।गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से उदयपुर और आसपास के गांवों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हालात का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह रविवार को एनडीआरएफ टीम के साथ नाव से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे। उन्होंने राहत शिविरों, स्वास्थ्य शिविरों और बाढ़ चौकियों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में तत्काल स्वास्थ्य टीमों की तैनाती, दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता और राहत सामग्री का वितरण सुनिश्चित किया जाए। राजेपुर ब्लॉक के सवलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते समय डॉक्टर प्रमित राजपूत मौजूद मिले।

अधिकारियों ने नाव से उदयपुर और राजेपुर क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण किया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। इस मौके पर तहसीलदार अमृतपुर, उप जिलाधिकारी अमृतपुर, सीएमओ फर्रुखाबाद, राजेपुर थाना अध्यक्ष कामता प्रसाद और एनडीआरएफ टीम के सदस्य भी मौजूद रहे। प्रशासन ने कहा है कि राहत और बचाव कार्य लगातार जारी रहेंगे।

फर्रुखाबाद में गंगा खतरे के निशान से ऊपर, तीनों तहसीलों के 50 गांव बाढ़ की चपेट में

फर्रुखाबाद।जिले में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से बाढ़ के हालात और बिगड़ गए हैं। गंगा खतरे के निशान 137.10 मीटर से ऊपर बह रही है, जबकि रामगंगा का जलस्तर 135.75 मीटर पर पहुंच गया है। बाढ़ कंट्रोल रूम के अनुसार, नरौरा बांध से 28,1676 क्यूसेक पानी गंगा में छोड़ा गया, जबकि रामगंगा में खो बैराज से 8,134, हरेली बैराज से 372 और रामनगर बैराज से 13,064 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। शाम को गंगा में नरौरा बांध से 3 लाख 5 हजार क्यूसेक छोड़ा गया पानी

बिजनौर बैराज से 1लाख 51 हजार क्यूसेक

हरिद्वार बैराज से 1 लाख 8 हजार क्यूसेक छोड़ा गया पानी छोड़ गया जिससे पांचालघाट में गंगा का जलस्तर 137.20 सेन्टीमीटर है।

50 गांव बाढ़ की चपेट में

तीनों तहसीलों के लगभग 45 से 50 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। सबसे अधिक असर अमृतपुर तहसील क्षेत्र में है, जहां करनपुर घाट, सारंगपुर, सुंदरपुर, तीसराम की मड़ैया, जोगराजपुर समेत दो दर्जन से ज्यादा गांव डूब क्षेत्र में आ गए हैं। कई गांवों के रास्ते कट गए हैं और लोग नावों के सहारे आ-जा रहे हैं।

सदर व कायमगंज में भी गंभीर स्थिति

सदर तहसील क्षेत्र में शिकारपुर, कटरी, गंगपुर, गुलरिया, पृथ्वीपुर, कटरी भीमपुर सहित करीब दो दर्जन मजरों में पानी भर गया है। यहां कुछ जगह पुलिस पिकेट लगाई गई हैं और नावों से राहत कार्य जारी है।

कायमगंज तहसील क्षेत्र में कपिल-बदायूं मार्ग पर करीब 2 फीट पानी भर गया है। शेखपुर, बिहारीपुर, बहावलपुर, मिस्तनी, टपुआ समेत 35 गांव प्रभावित हैं। शमशाबाद क्षेत्र में शाहजहांपुर–शमशाबाद मार्ग पर पानी बह रहा है, जिससे यातायात ठप है।

स्कूलों में पानी, पढ़ाई बंद

बाढ़ का असर शिक्षा पर भी पड़ा है। तीनों तहसीलों में गंगा तटवर्ती गांवों के लगभग 40 परिषदीय विद्यालयों में पानी भर गया है। कई स्कूलों में पढ़ाई बंद है। शमशाबाद क्षेत्र में तो हालात इतने खराब हैं कि लोग नाव और तांगे के सहारे आवागमन कर रहे हैं, यहां तक कि मोटरसाइकिल को भी नाव पर लादकर ले जाया जा रहा है।

सड़कों पर झोपड़ियां, शरणालय में जाने की अपी

अंबरपुर, चित्रकूट, बरुआ, सबलपुर, गोटिया, कंचनपुर, रामपुर, भुड़िया, अलीगढ़, भावपुर चौरासी, कुबेरपुर, कुतलूपुर समेत कई गांवों में पानी घरों तक पहुंच गया है। अंबरपुर-चित्रकूट में आधा दर्जन परिवार सड़क किनारे झोपड़ी डालकर रह रहे हैं।

प्रशासन ने प्रभावित ग्रामीणों से शरणालयों में जाने की अपील की है, हालांकि कई लोग घर छोड़ने को तैयार नहीं हैं।

इनसेट

राजेपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़

चित्रकूट डिप पर दो फीट पानी, तीन दर्जन से अधिक गांव प्रभावित

राजेपुर (फर्रुखाबाद)।

गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से राजेपुर थाना क्षेत्र के गंगा पार के गांवों में बाढ़ का कहर बढ़ गया है। तीन दिनों से पानी चढ़ने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में घर-आंगन जलमग्न हैं। कई परिवार सड़क किनारे झोपड़ियां डालकर रह रहे हैं।

चित्रकूट डिप पर करीब दो फीट पानी सड़क पर बह रहा है, लेकिन आवागमन जारी है और प्रशासन ने डिप बंद नहीं कराया है। राजेपुर क्षेत्र के चित्रकूट, अंबरपुर, सबलपुर, रामपुर, जोगराजपुर, अलीगढ़, बरुआ, हमीरपुर और सोमवंशी समेत तीन दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हैं।

सड़क पर पानी होने के बावजूद बाइक व बड़े वाहन गुजर रहे हैं। दो वर्ष पूर्व इसी तरह की स्थिति में कई हादसे हो चुके हैं। पानी बढ़ने से महिलाओं और बच्चों को विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

चित्रकूट निवासी रामवती और अंबरपुर निवासी संतोष ने बताया कि घरों में पानी भरने के कारण वे सड़क किनारे अस्थायी झोपड़ियों में रह रहे हैं।

आसमपुर की मढैया बनी ‘पानी का टापू’, ग्रामीण नाव से कर रहे आवागमन

जनपद के गांव आसमपुर की मढैया में बाढ़ का पानी चारों ओर फैल जाने से हालात गंभीर हो गए हैं। गांव चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है, जिससे यह एक तरह से ‘पानी का टापू’ बन गया है।

ग्रामीणों के अनुसार, आवागमन के लिए प्रधान द्वारा उपलब्ध कराई गई नाव ही एकमात्र सहारा है। लोग इसी नाव के जरिए रोजमर्रा की जरूरतों के लिए गांव से बाहर आते-जाते हैं। पानी भर जाने से खेत डूब गए हैं और कई घरों के चारों ओर पानी का घेरा बन गया है।

गांव के निवासियों का कहना है कि अब तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी या राहत टीम ने मौके पर पहुंचकर कोई सहायता नहीं दी है। न ही खाद्यान्न, पीने के पानी या स्वास्थ्य सेवाओं की कोई व्यवस्था की गई है।

ग्रामीण प्रशासन से तत्काल राहत सामग्री और सुरक्षित आने-जाने के लिए पुख्ता व्यवस्था की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर पानी का स्तर और बढ़ा तो हालात और भी भयावह हो सकते हैं।