*मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई: भदोही में शातिर अपराधी गिरफ्तार,1.5 किलो गांजा, हेरोइन और अफीम के साथ नकदी बरामद*
भदोही। भदोही पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में 7 अगस्त 2025 को क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में भदोही पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की।
नेशनल तिराहा के पास से पुलिस ने 49 वर्षीय कल्लू सोनकर को गिरफ्तार किया। कल्लू सोनकर कन्हैयालाल सोनकर का पुत्र है और नेशनल तिराहा हरियांव थाना भदोही का निवासी है। अभियुक्त के घर की तलाशी में पुलिस को बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ मिले।बरामदगी में 1 किलो 590 ग्राम गांजा, 21 टैबलेट समेत 6 ग्राम हेरोइन और 22 ग्राम अफीम शामिल है। इसके अलावा मादक पदार्थों की बिक्री से प्राप्त 17,220 रुपये नकद भी बरामद किए गए।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना भदोही में मुकदमा संख्या 361/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20, 8/21 और 8/18 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब विधिक कार्रवाही कर रही है।
इस गिरफ्तारी और बरामदगी में प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानन्द पाण्डेय के नेतृत्व में उप निरीक्षक अजय कुमार ओझा, प्रमोद यादव, संतोष कुमार सिंह, शमशाद खां और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी। यह कार्रवाई जनपद में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।
Aug 11 2025, 13:23