सहकर्मी युवकों ने मजदूर युवक को मारपीट कर सर फोड़ा, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
![]()
खजनी गोरखपुर।गीडा थानाक्षेत्र के बनौड़ा गांव के निवासी अनुराग खजनी थाने में सहकर्मी युवकों द्वारा अपने पुत्र नीतीश को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने की शिकायत दर्ज कराई है। केस दर्ज कर खजनी पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
खजनी पुलिस को दी गई नामजद तहरीर में अनुराग ने बताया कि उनकी ससुराल बांसगांव थाना क्षेत्र के करहल गांव में है, उनका बेटा नितीश 20 वर्ष कुछ दिनों से करहल में ही रहता है, तथा वह शटरिंग का काम करता है। बीते 28 जुलाई को वह काम करने के लिए बांसगांव थाना क्षेत्र के कुटैचा गांव के निवासी ठेकेदार सिकंदर मौर्या और मुकेंदर मौर्या के साथ उनवल नगर पंचायत में गया था, जहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसमें दोनों आरोपियों ने अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उनके पुत्र नितीश को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। घटना में नितीश का सर फट गया उसका गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है तथा वह कोमा में है। बेटे की गंभीर हालत के कारण इलाज कराने में लगे अनुराग ने खजनी थाने में घटना के एक सप्ताह बाद शिकायत दर्ज कराई है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष अनूप सिंह के निर्देश पर खजनी पुलिस ने 5 जुलाई को देर शाम नामजद आरोपियों सिकंदर मौर्या, मुकेंदर मौर्या और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस संख्या 292/2025 में बीएनएस की धाराओं 115(2), 352, 351(3) और 110 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है, जांच अधिकारी एसआई जितेंद्र यादव को घटना की जांच और कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
Aug 06 2025, 19:45