*खेत में बाड़ के लिए लगे सीमेंट पिलर गिराने के आरोपी युवक के खिलाफ केस, बीते माह की घटना*
![]()
खजनी गोरखपुर।।थाना क्षेत्र के रूद्रपुर गांव के निवासी चंद्रभूषण राम त्रिपाठी ने छुट्टा पशुओं से फसल की सुरक्षा के लिए अपने खेत के चारों तरफ सीमेंट के पिलर और कंटीले लोहे की तार की बाड़ लगाई थी, जिसे बीते माह 2 जुलाई को रात में तोड़ कर गिरा दिया गया था।
पीड़ित ने खजनी थाने में पहुंच कर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, इस बीच उन्हें पता चला कि उनके खेत के बगल में गांव के निवासी हरिविशाल त्रिपाठी और कुछ अन्य लोगों के खेत का रकबा कम होने व पैमाइश से संबंधित समस्या थी।1 जुलाई को खेत की पैमाइश करा कर संतुष्ट हुए थे। किंतु अगले दिन 2 जुलाई को सबेरे 8 बजे जब अपने खेत में पहुंचे तो सभी पिलर जमीन पर गिरे हुए मिले, जिसमें उनकी 28 हजार रूपए की आर्थिक क्षति हुई थी। पीड़ित को जानकारी मिली कि सीमेंट के पिलर हरिविशाल के पुत्र युवराज उर्फ सरकार ने अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर गिराए थे, उन्होंने जब घर पहुंच कर उलाहना दिया तो जान से मारने की धमकी दे कर भगा दिया गया था।
थाने में नामजद तहरीर दिए जाने के बाद पीड़ित की तहरीर के आधार पर प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद एक महीने बाद थानाध्यक्ष अनूप सिंह के निर्देश पर खजनी पुलिस ने 4 अगस्त 2025 को केस संख्या 289/2025 में बीएनएस की धाराओं 324(5), 352 और 351(3) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के जांच की जिम्मेदारी एसआई ओमप्रकाश बिंद सौंप दी गई है।
Aug 06 2025, 19:45