खजनी ब्लॉक में फैमिली आईडी बनाने और स्वरोजगार बढ़ाने के लिए बीडीओ दिए निर्देश
खजनी गोरखपुर।प्रदेश शासन के निर्देशानुसार गांवों में रहने वाले सभी परिवारों की फैमिली आईडी बनाने का काम किया जा रहा है। साथ ही स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत चलाई जा रही योजनाओं के लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
खजनी ब्लॉक मुख्यालय सभागार में आज ग्राम प्रधानों व सचिवों के साथ हुई बैठक में बीडीओ रमेश शुक्ला ने सभी गांवों में फैमिली आईडी का काम तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए। बताया गया कि फैमिली आईडी बनाने के लिए एक परिवार में परिवार के मुखिया के बाद सभी सदस्यों के नाम शामिल किए जाएंगे, सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए सभी को अपनी फैमिली आईडी बनवाना जरूरी है। आने वाले समय में फैमिली आईडी से ही गांव के निवासियों को चिन्हित किया जाएगा, जिसमें परिवार के सभी सदस्यों को उनके आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा।
सभी ग्राम प्रधानों और सचिवों को गांवों के पंचायत सहायकों के सहयोग से इसे तेजी से पूरा कराना है, आगामी 15 अगस्त तक सभी गांवों में कैंप लगाकर इसे तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही ब्लॉक के गांवों में एनआरएलएम योजना के तहत स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए समूहों से जुड़ी महिलाओं को प्रोत्साहित करने, समूहों की बैंक सखियों से स्वरोजगार की इच्छुक महिलाओं को आसानी से बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।इस संदर्भ में बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला ने बताया कि ब्लॉक के सभी गांवों की फैमिली आईडी का डाटा जिले पर भेजा जाएगा एनआरएलएम योजना का निर्धारित लक्ष्य पूरा करने की समीक्षा की गई है।
बैठक में ग्रामप्रधान संगम उर्फ राहुल त्रिपाठी, दिनेश पांडेय, मोनू सिंह, रूद्रप्रताप सिंह, बृजेन्द्र उर्फ बंटी चतुर्वेदी, धरणीधर राम त्रिपाठी, सत्येंद्र बहादुर सिंह, संतोष सिंह, व्यास यादव, राकेश यादव, पिंटू यादव समेत दर्जनों ग्रामप्रधान एवं ग्रामसभा सचिव रौशन सिंह, रामपाल, शिवेंद्र पाल सिंह, रामेश्वर यादव सहित सभी सचिव मौजूद रहे।
Aug 05 2025, 19:21