/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz भाषा के दर्जा हेतु भोजपुरियों ने जंतर मंतर पर दिया धरना Gorakhpur
भाषा के दर्जा हेतु भोजपुरियों ने जंतर मंतर पर दिया धरना

गोरखपुर।भोजपुरी जनजागरण अभियान के तत्वावधान में भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु आज विशाल धरना प्रदर्शन जंतर मंतर, नई दिल्ली में आयोजित किया गया जिसमें भोजपुरी भाषा को मान्यता दिलाने हेतु भोजपुरियों ने आवाज़ उठायी ।

इस आंदोलन को समर्थन देने हेतु गोरखपुर के प्रख्यात लोक गायक एवं भोजपुरी एसोशिएसन ऑफ़ इंडिया “भाई “ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव को भी आमंत्रित किया गया था । डॉ राकेश श्रीवास्तव ने भोजपुरी को मान्यता देने हेतु सभी का आव्हान करते हुए गीत प्रस्तुत किया “लौटी तोहार दिनवा काहें घबड़इलऽ, भईया भोजपुरिया तू कहें अलसईल।

इस धरना में गोरख प्रसाद मस्ताना , राजेश मांझी, संतोष पटेल ,लाखन सिंह,त्रिभुवन मणि त्रिपाठी, मनीष श्रीवास्तव,अभिषेक भोजपुरिया सहित तमाम भोजपुरी के लेखक साहित्यकार उपस्थित थे ।

पुलिस लाइन जर्जर भवन का छत गिरा दीवान की पत्नी घायल अस्पताल में भर्ती हालत नाज़ुक

गोरखपुर। पुलिस लाइन स्थित एलआईयू आफिस के सामने कर्मचारियों के लिए बनाए गए आवासीय भवन में रह रहे पुलिस जवानों का परिवार जान में जोखिम में डाल कर जर्जर आवास में रहने को मजबूर है। एक अगस्त को छत का प्लास्टर के साथ ईट गिरने से दीवान की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पत्नी के घायल होने की सूचना प्राप्त होते ही दीवान आनन फानन में अपने आवास पर पहुंच कर घायल पत्नी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायल पत्नी का उपचार चल रहा है देखा जाए तो पुलिस लाइन के आवासी भवनों सहित हर सरकारी भवनों का स्थिति खराब है।

अगर समय समय पर आवासीय भवनों का रिपेयरिंग होता रहे तो को आवास में रह रहे परिवार घायल नहीं होगे ऐसा नहीं है कि सरकार भवनों के रिपेयरिंग करवाने के लिए फंड नहीं दे रही जिम्मेदार अपना काम करने के बाद रिपेयरिंग के नाम पर खानापूर्ति करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं वहीं आर ई पुलिस लाइन ने बताया कि हमको किसी छत का प्लास्टर गिरने से किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है।

अभी दो अगस्त को चरगांवा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा बालापार स्थित प्राथमिक विद्यालय का छत गिर जाने से एक बच्चा धायल हो गया था जिसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए प्रधानाध्यापक को तत्काल निलंबित कर दिया था अब देखना है कि पुलिस लाइन के जिम्मेदार के ऊपर क्या कार्यवाहीं करते हैं या हवा हवाई रह जाता है।

दिन में रेकी, रात में चोरी करने वाले गिरोह को दो सदस्यों को बेलीपार पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर । बेलीपार पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफ़लता हासिल किया है जो दिन में रेकी और रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे। इस गिरोह में पांच सदस्य है जिसमे एक महिला भी शामिल है जो चोरी के समान को बेचने में सहयोग किया करती है।

वादी ने बेलीपार थाने पर 2 जुलाई को तहरीर देकर बताया कि वह 25 जून से 30 जून के दौरान गोरखपुर में रहकर अपने भाई का इलाज करा रहा था इसी दौरान चोरो द्वारा उसके मकान में घुसकर तीन सेट सोने का हार,कान का टीका, 10 से अधिक सोने की अंगूठियां ,10 से अधिक सोने की चेन 8 से अधिक कान के झुमके दो जोड़ी कंगन पीली धातु चांदी की पायल पावजेब ,करधन, बिछुआ मंगलसूत्र और 100000 नगदी चोरी करके फरार हो गई इस संबंध में पुलिस मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।

सर्विसलांस की मदद से पुलिस ने गिरोह के सदस्यों तक पहुंची जिसमें सुजीत पासवान और विशाल यादव को गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त का पांच व्यक्तियों का गिरोह है जो चोरी की घटना को अंजाम देते थे और मादक पदार्थों का व्यापार भी करते हैं चोरी की घटना कारित करने के लिए क्षेत्र में घूम कर दिन में रेकी और रात में चोरी करते हैं चोरी के समान बेच कर मिले रुपये से मादक पदार्थ खरीदते थे और अवैध मादक पदार्थ महिला किरन पत्नी जुगनू के सहयोग से बेचा जाता है अभियुक्तों द्वारा चोरी का समान बेचने के बाद मिले पैसे से वह अवैध मादक पदार्थ गांजा खरीदते हैं पुलिस ने उनके पास से 31 लाख रुपए की अनुमानित कीमत के आभूषण ,104616 रुपए नगद, 45 किलो अवैध मादक पदार्थ (गांजा) जिसकी अनुमानित कीमत 4:50 लाख रुपया है और घटना में प्रयुक्त अन्य सामान व वाहन को बरामद किया गया है।

फिलहाल दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जहा से जेल भेज दिया जाएगा और 4 वांछित आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है जल्दी उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा । प्रेस वार्ता के दौरान एसपी साउथ जितेंद्र कुमार सीओ गोला दरवेश कुमार मौजूद रहे ।

डग्गामार बसों व चार पहिया वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग और आरटीओ ने चलाया संयुक्त अभियान

गोरखपुर । डग्गामार बसों व वाहनों के खिलाफ आरटीओ और परिवहन विभाग ने आज संयुक्त रूप से रोडवेज कंपाउंड के पास अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीम ने 9 आर्टिगा कार और दो प्राइवेट बसों को निरुद्ध किया गया है।

विभाग को सूचना मिल रही थी कि प्राइवेट बस संचालकों द्वारा सवारी भरकर ले जाने का कार्य किया जा रहा है और कुछ प्राइवेट चार पहिया वाहन अर्टिगा भी सवारियां भर रही हैं टीम ने जब छापेमारी की कार्रवाई की गई तो कुछ वाहन चालक वाहन छोड़कर भाग गए उन्हें क्रेन से खिंचवाकर निरुद्ध किया गया है।

क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार ने कहा कि नियमों की अनदेखी करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह लोग रोडवेज के पास बसे लगाकर सवारी भरने का काम कर रहे हैं। जो पूरी तरीके से प्रतिबंधित है। जिससे परिवहन विभाग को राजस्व की हानि भी हो रही है। ऐसे वाहन चालकों को सख्त चेतावनी दी जा रही है कि अगर दोबारा बस खड़ी पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश लाल, यात्री कर अधिकारी वी के आनंद समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

दुर्गाबाड़ी चौकी संदीप चौधरी ने दो शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार

गोरखपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र में मारपीट कर मोबाइल और नगदी लूट करने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत था पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।

दुर्गाबाड़ी चौकी इंचार्ज संदीप कुमार चौधरी क्षेत्र में मामूर थे तभी मुखबिर के जरिए सूचना लगा कि कोतवाली क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे घूम रहे हैं मौके पर पहुंचे दुर्गाबाड़ी चौकी इंचार्ज संदीप कुमार चौधरी ,उपनिरीक्षक अविनाश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सौरभ मौर्य, उपनिरीक्षक भावेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश शर्मा, कांस्टेबल निखिल कुमार गुप्ता ,संजय राजभर, अनिकेत कुमार सिंह ,सोनू कुमार ने घेराबंदी करके तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी की पहचान गोरखनाथ थाना क्षेत्र के काली मंदिर के रहने वाले नितिन निषाद और बिहार के रहने वाले मोहम्मद आसिफ के रूप में हुई है इनके साथ एक बाल अपचारी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल और ₹2500 नगद बरामद किया है ।

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

जिले में 200 अतिरिक्त मॉडल सीआई वीएचएसएनडी की हुई शुरुआत

गोरखपुर। जिले में 200 अतिरिक्त मॉडल सीआई वीएचएसएनडी की शुरुआत हो गयी है। अब जिले में मॉडल सीआई वीएचएसएनडी/यूएचएसएनडी की संख्या 400 से अधिक हो गई है। सीएमओ डॉ राजेश झा ने कैम्पियरगंज के शिवपुर कर्महा में मॉडल सत्र का शनिवार को निरीक्षण किया और अधिकारियों को गुणात्मक सेवाएं देने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीएमओ ने गर्भवती की गोदभराई और बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया।

सीएमओ ने बताया कि जिले में पहले से 200 मॉडल सीआई वीएचएसएनडी / यूएचएसएनडी सक्रिय हैं। उनकी समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि मॉडल सीआई वीएचएसएनडी / यूएचएसएनडी के बेहतर परिणाम सामने आएं हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में करीब तीन हजार सीआई वीएचएसएनडी और सीआई यूएचएसएनडी सत्रों का आयोजन किया जाता है। इनमें से करीब दो सौ सत्रों को मॉडल के तौर पर लिया गया था। समीक्षा के दौरान पाया गया कि इन मॉडल सत्रों के जरिये मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन सेवाओं और आभा आईडी सृजन सहित विभिन्न संकेतांकों में गुणात्मक सुधार हुआ है।

सीएमओ ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोगात्मक पर्यवेक्षण में भी पाया गया कि प्रसव पूर्व चार जांचों, नियमित टीकाकरण, बॉस्केट ऑफ च्वाइस, बुलावा पर्ची के इस्तेमाल, आईईसी की उपलब्धता, जांच संबंधी गोपनीयता और सत्र स्थल पर फंक्शनल शौचालयों के मामले में स्थिति सुधरी है। इसे देखते हुए जिले के 200 अतिरिक्त सत्रों को शामिल करने का फैसला लिया गया। विभाग का प्रयास है कि दिसम्बर के अंत तक जिले के कुल सत्रों में से कम से कम पचास प्रतिशत सत्रों को मॉडल बना दिया जाए।

सीएमओ ने बताया कि मॉडल सीआई वीएचएसएनडी व सीआई यूएचएसएनडी का लक्ष्य शत प्रतिशत प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, परिवार नियोजन सेवाएं, अति कुपोषित बच्चों का प्रबन्धन, ई-कवच कवरेज, आभा आईडी सृजन, आयुष्मान भारत योजना कार्ड का सृजन, टीबी मुक्त अभियान, गैर संचारी रोगों की स्क्रिनिंग और लाभार्थी केंद्रित परामर्श सेवा उपलब्ध कराना है।

चौरी चौरा लागतार बिछाया जा रहा है सड़को का जाल: ई.सरवन निषाद

गोरखपुर। चौरी चौरा विधायक ई. सरवन निषाद ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के महुअवा बुजुर्ग में सड़क का लोकार्पण लगभग 13 लाख रुपए की लागत से डेढ़ सौ मीटर नव निर्मित सीसी रोड का का लोकार्पण किया। विधायक ने कहा कि महुअवा बुजुर्ग में किसी ने भी सड़क का निर्माण नहीं कराया था।गांव में सड़क मिलते ही ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे हैं मेरी विधानसभा क्षेत्र में पहली प्राथमिकता है कि सड़कों का जाल बिछाया जाए जब तक लोगों का आवागमन सुदृढ़ नहीं होगा तब तक विकास संभव नहीं है।

चौरी चौरा विधानसभा में लगातार सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का जो नारा र है उसको साकार किया जा रहा है। चौरी चौरा विधानसभा को मॉडल विधानसभा बनाना है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं चाहे वह बंधु का मरम्मत हो या सड़कों का कार्य हो। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार, रंग नारायण पांडेय, क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री राजकुमार गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राजदेव पासवान, विनोद शर्मा, सत्यप्रकाश दुबे, सुमित निषाद, अनिकेत निषाद, सूरज निषाद, दिनेश चन्द पांडेय, तारा प्रसाद पांडेय, उदय प्रकाश पांडेय, उमानाथ पांडेय, सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

खजनी तहसीलदार ने एसडीएम के पेशकार को दी गालियां, आहत पेशकार का इस्तीफा

खजनी गोरखपुर।तहसील में कार्यरत तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह ने आज अपने मुंशी को भेज कर एसडीएम के पेशकार वरिष्ठ सहायक सुशील कुमार श्रीवास्तव को अपने कार्यालय में बुलाकर उन्हें गालियां देते हुए अपमानित किया, अधिकारी की गालियों का कोई जवाब नहीं देते हुए आहत पेशकार खामोशी से वापस एसडीएम कोर्ट में आ गए तो तहसीलदार ने एसडीएम कोर्ट में पहुंच कर दुबारा उन्हें गालियां देने लगे। वरिष्ठ सहायक (पेशकार) सुशील कुमार श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी गोरखपुर कार्यालय पहुंच कर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को तहसीलदार के पेशकार द्वारा एसडीएम खजनी के पोर्टल पर उप्र राजस्व संहिता 2006 धारा-34 का एक वाद स्थानांतरित किया गया, राजस्व संहिता का वाद अपने पोर्टल पर देख कर एसडीएम ने अपने पेशकार को उसे तहसीलदार के पोर्टल पर भेजने का आदेश दिया। पेशकार द्वारा एसडीएम के आदेश का अनुपालन किया गया।

उक्त मामले में आज तहसीलदार द्वारा उन्हें बुला कर भद्दी गालियां दी गई मौके पर अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। पेशकार के द्वारा अपमान का कोई प्रतिउत्तर नहीं दिया गया और वापस लौट कर एसडीएम कोर्ट में पहुंचते ही उनके पीछे कोर्ट तक पहुंच कर तहसीलदार ने गालियों की बौछार कर दी।

घटना से अत्यधिक आहत पेशकार ने जिलाधिकारी गोरखपुर को दिए गए अपने त्यागपत्र में लिखा है कि कलेक्ट्रेट में वर्ष 1998 विभिन्न पटलों पर कार्यरत रहे हैं। पीठासीन अधिकारियों द्वारा अनेकों बार प्रशंसा और प्रशस्तिपत्र प्राप्त हुए हैं। किंतु इस घटना के बाद अब वह अपना कार्य पूरे मनोयोग से कभी नहीं कर पाएंगे अतः उनका त्यागपत्र स्वीकार किया जाए। मामले में तहसीलदार ने स्ट्रीट बज के प्रश्नों का कोई जवाब नहीं दिया।

बताया जा रहा है कि घटना के विरोध में राजस्व विभाग के कर्मचारी लामबंद हो गए हैं और तहसीलदार पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो जिलेभर में कार्य बहिष्कार किया जाएगा।

इस संदर्भ में एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि मेरे पास तहसीलदार के खिलाफ कोई शिकायत नहीं आई है लोग जिले पर गए हैं, 2 बजे के बाद जिले से मामले की पूरी जानकारी ली जाएगी।

खजनी ब्लॉक में फैमिली आईडी बनाने और स्वरोजगार बढ़ाने के लिए बीडीओ दिए निर्देश

खजनी गोरखपुर।प्रदेश शासन के निर्देशानुसार गांवों में रहने वाले सभी परिवारों की फैमिली आईडी बनाने का काम किया जा रहा है। साथ ही स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत चलाई जा रही योजनाओं के लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

खजनी ब्लॉक मुख्यालय सभागार में आज ग्राम प्रधानों व सचिवों के साथ हुई बैठक में बीडीओ रमेश शुक्ला ने सभी गांवों में फैमिली आईडी का काम तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए। बताया गया कि फैमिली आईडी बनाने के लिए एक परिवार में परिवार के मुखिया के बाद सभी सदस्यों के नाम शामिल किए जाएंगे, सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए सभी को अपनी फैमिली आईडी बनवाना जरूरी है। आने वाले समय में फैमिली आईडी से ही गांव के निवासियों को चिन्हित किया जाएगा, जिसमें परिवार के सभी सदस्यों को उनके आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा।

सभी ग्राम प्रधानों और सचिवों को गांवों के पंचायत सहायकों के सहयोग से इसे तेजी से पूरा कराना है, आगामी 15 अगस्त तक सभी गांवों में कैंप लगाकर इसे तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही ब्लॉक के गांवों में एनआरएलएम योजना के तहत स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए समूहों से जुड़ी महिलाओं को प्रोत्साहित करने, समूहों की बैंक सखियों से स्वरोजगार की इच्छुक महिलाओं को आसानी से बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।इस संदर्भ में बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला ने बताया कि ब्लॉक के सभी गांवों की फैमिली आईडी का डाटा जिले पर भेजा जाएगा एनआरएलएम योजना का निर्धारित लक्ष्य पूरा करने की समीक्षा की गई है।

बैठक में ग्रामप्रधान संगम उर्फ राहुल त्रिपाठी, दिनेश पांडेय, मोनू सिंह, रूद्रप्रताप सिंह, बृजेन्द्र उर्फ बंटी चतुर्वेदी, धरणीधर राम त्रिपाठी, सत्येंद्र बहादुर सिंह, संतोष सिंह, व्यास यादव, राकेश यादव, पिंटू यादव समेत दर्जनों ग्रामप्रधान एवं ग्रामसभा सचिव रौशन सिंह, रामपाल, शिवेंद्र पाल सिंह, रामेश्वर यादव सहित सभी सचिव मौजूद रहे।

डा.फूलचन्द की पुस्तक 'सुन भाई साधो' का हुआ लोकार्पण

गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव कार्यालय संकुल में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के पूर्व आचार्य प्रो.रामदरश राय और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा.प्रदीप कुमार राव के हाथों भोजपुरी-भाषा-साहित्यकार डा.फूलचन्द प्रसाद गुप्त की सद्य: प्रकाशित भोजपुरी -लघुकथाव्यंग्य की पुस्तक ' सुनsभाई साधो 'का लोकार्पण सम्पन्न हुआ।

डिस्काउंट ग्रुप आफ पब्लिकेशन से प्रकाशित 139 पृष्ठ की इस पुस्तक में 121 लघुकथाएं हैं।इस अवसर पर प्रो.रामदरश राय ने कहा कि कदाचित 'सुनs भाई साधो' भोजपुरी की पहली लघुव्यंग्यकथा है।नवसदी चेतना से आच्छादित इस पुस्तक की नवनिर्मिति के लिए डा.गुप्त बधाई के हकदार हैं।भोजपुरी भाषा में मनोहर, मंजुल, व्यंग्यगर्भित नवकथामंजरी भोजपुरी लोक के मानस का स्पर्श करती दिख रही है। किसी भी एक कथा के कथासंवाद से पूरी पुस्तक की धड़कन को पकडा जा सकता है।इसमें ज्ञानवर्द्धक कथान्विति और लोकानुभव का लोकलुभावन व्यंजक लोकोपदेश दिखायी-सुनायी पड रहा है।

कुलसचिव डा.प्रदीप कुमार राव ने कहा कि डा.गुप्त भोजपुरी भाषा के समर्थ और सशक्त रचनाकार हैं।कविता,कहानी,निबन्ध, आलोचना से होते हुए अब उन्होंने लघुकथा के क्षेत्र में सार्थक उपस्थिति दर्ज करायी है। इनकी कथाएं जहां एक ओर विसंगतियों से परदा उठाती हैं,वहीं दूसरी तरफ उनसे मुक्त होने का संकेत भी करती हैं। बाह्य आडम्बर, पाखण्ड और रुढियों पर इनकी व्यंजक लघुकथाएं बहुत बारीकी से लोकसंवाद करती हैं।

डा.फूलचन्द प्रसाद गुप्त ने कहा कि भोजपुरी लघुकथा, किसी घटना और चरित्र पर केन्द्रित होती है, जिसका उद्देश्य किसी मनोभावना को जगाना होता है। गरीबी, प्रेम, सामाजिक न्याय और जीवन संघर्ष इसके विषय होते हैं।इस दिशा में मुझे कितनी सफलता मिली है,पाठक बतायेंगे।

इस अवसर पर प्रकाशक सौरभ सिंह उपस्थित रहे।लोकार्पण पर कुलपति प्रो.पूनम टण्डन, पद्मश्री आचार्य विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, डा.आद्याप्रसाद द्विवेदी, डा.वेदप्रकाश पाण्डेय, प्रो.शिव शंकर वर्मा, प्रो.सदानन्द गुप्त, डा.लालमणि तिवारी, राकेश सिंह पहलवान ने लेखक को बधाई और शुभकामनाएं दीं।