पुलिस लाइन जर्जर भवन का छत गिरा दीवान की पत्नी घायल अस्पताल में भर्ती हालत नाज़ुक
![]()
गोरखपुर। पुलिस लाइन स्थित एलआईयू आफिस के सामने कर्मचारियों के लिए बनाए गए आवासीय भवन में रह रहे पुलिस जवानों का परिवार जान में जोखिम में डाल कर जर्जर आवास में रहने को मजबूर है। एक अगस्त को छत का प्लास्टर के साथ ईट गिरने से दीवान की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पत्नी के घायल होने की सूचना प्राप्त होते ही दीवान आनन फानन में अपने आवास पर पहुंच कर घायल पत्नी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायल पत्नी का उपचार चल रहा है देखा जाए तो पुलिस लाइन के आवासी भवनों सहित हर सरकारी भवनों का स्थिति खराब है।
अगर समय समय पर आवासीय भवनों का रिपेयरिंग होता रहे तो को आवास में रह रहे परिवार घायल नहीं होगे ऐसा नहीं है कि सरकार भवनों के रिपेयरिंग करवाने के लिए फंड नहीं दे रही जिम्मेदार अपना काम करने के बाद रिपेयरिंग के नाम पर खानापूर्ति करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं वहीं आर ई पुलिस लाइन ने बताया कि हमको किसी छत का प्लास्टर गिरने से किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है।
अभी दो अगस्त को चरगांवा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा बालापार स्थित प्राथमिक विद्यालय का छत गिर जाने से एक बच्चा धायल हो गया था जिसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए प्रधानाध्यापक को तत्काल निलंबित कर दिया था अब देखना है कि पुलिस लाइन के जिम्मेदार के ऊपर क्या कार्यवाहीं करते हैं या हवा हवाई रह जाता है।







Aug 03 2025, 20:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k