राष्ट्रपति के रांची दौरे को लेकर ट्रैफिक में बड़ा बदलाव: 31 जुलाई और 1 अगस्त को इन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध
रांची: भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के आगामी 31 जुलाई और 1 अगस्त 2025 को दो दिवसीय झारखंड दौरे के मद्देनजर राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रांची पुलिस ने यातायात के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
31 जुलाई की ट्रैफिक व्यवस्था:
बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित: सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।
छोटे मालवाहक वाहनों की नो एंट्री: शाम 3 बजे से रात 8 बजे तक छोटे मालवाहक वाहनों की भी शहर में नो एंट्री रहेगी।
शाम 4 बजे से 7 बजे तक इन रास्तों पर विशेष ध्यान दें:
कांटे, रातू, काठीटांड, दलादली, कटहल मोड़ की ओर जाने वाले वाहन मेन रोड, लालपुर रोड, कांटाटोली फ्लाईओवर, बूटी मोड़ होते हुए रिंग रोड से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
बाहर से आने वाले वाहन कांके रिंग रोड, बोड़ेया रोड, बूटी मोड़, कांटाटोली फ्लाईओवर से शहर में प्रवेश कर सकते हैं।
शाम 4 बजे से 7 बजे तक एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, बाईपास रोड, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, राजभवन मोड़ पर यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक अरगोड़ा चौक से हॉटलिप्स चौक तक ऑटो और टोटो का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा।
1 अगस्त की ट्रैफिक व्यवस्था:
बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित: सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
छोटे मालवाहक वाहनों की नो एंट्री: सुबह 7 बजे से 11 बजे तक शहर में छोटे मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
सुबह 7 बजे से 10 बजे तक इन रास्तों पर विशेष ध्यान दें:
उपरोक्त बाहरी क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहन मेन रोड, लालपुर रोड, कांटाटोली फ्लाईओवर, बूटी मोड़ से रिंग रोड होकर चलेंगे।
बाहर से राजधानी में आने वाले वाहन कांके रिंग रोड, बोड़ेया रोड, बूटी मोड़, कांटाटोली फ्लाईओवर से होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे।
सुबह 7 बजे से 10 बजे तक एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, बाईपास रोड, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, राजभवन मोड़ पर यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
सुबह 8 बजे से 10 बजे तक हॉटलिप्स चौक से अरगोड़ा चौक तक ऑटो और टोटो का परिचालन नहीं होगा।
इसके अतिरिक्त, परिस्थितियों के अनुसार कुछ समय के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट या सील भी किया जा सकता है। रांची पुलिस ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि राष्ट्रपति का दौरा सुगम और सुरक्षित संपन्न हो सके।
Jul 29 2025, 17:44