फुसरो की स्वाती ने JPSC में 127वीं रैंक हासिल कर बेरमो-बोकारो का मान बढ़ाया
फुसरो, बोकारो: जब कुछ कर दिखाने का जुनून और अडिग इरादे हों, तो रास्ते खुद ही बन जाते हैं। इस बात को सच कर दिखाया है फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के करगली गेट रेलवे कॉलोनी की निवासी कुमारी स्वाती ने, जिन्होंने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) परीक्षा में 127वीं रैंक हासिल कर पूरे बेरमो और बोकारो जिले को गौरवान्वित किया है।
![]()
स्वाती के पिता अजय कुमार कुंवर, मध्य विद्यालय करगली बाजार में शिक्षक हैं। एक शिक्षक की बेटी होने के नाते स्वाती के जीवन में शिक्षा की अहमियत शुरू से ही रही। JPSC की तैयारी के दौरान, वह वर्तमान में AG Office, रांची में ऑडिटर के पद पर कार्यरत थीं और वहीं रहते हुए उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी।
स्वाती बताती हैं कि नौकरी के साथ पढ़ाई करना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने अपने समय का बेहतर प्रबंधन किया। ऑफिस से लौटने के बाद वह रोजाना 5-6 घंटे पढ़ाई करती थीं और छुट्टियों का पूरा समय तैयारी में लगाती थीं। उन्होंने दृढ़ निश्चय कर लिया था कि उन्हें कुछ बड़ा करना है।
JPSC परीक्षा में 127वीं रैंक हासिल करने के बाद अब स्वाती का चयन झारखंड शिक्षा सेवा में हुआ है। वह अब एक शिक्षा अधिकारी के रूप में काम करेंगी और बच्चों को बेहतर भविष्य देने के मिशन से जुड़ेंगी। उनकी यह सफलता उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं।
Jul 26 2025, 10:59