सिमडेगा में आकाशीय बिजली का कहर: दो की मौत, एक घायल
सिमडेगा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हृदयविदारक घटना जलडेगा थाना क्षेत्र के लांबोई बड़ीसेंबर गांव में गुरुवार को शाम करीब 5 बजे उस वक्त हुई जब तेज बारिश के साथ आसमान से बिजली गिरी।
![]()
मृतकों की पहचान 45 वर्षीय बुधवा खड़िया और 40 वर्षीय बिरसा मुंडा के रूप में हुई है। दोनों ही लांबोई बड़ीसेंबर गांव के निवासी थे। घटना के समय तीनों लोग गांव के बाहर खेत में काम कर रहे थे। अचानक मौसम खराब हुआ और गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। अभी वे सुरक्षित स्थान पर पहुंच पाते, इससे पहले ही उन पर आकाशीय बिजली आ गिरी। बिजली का इतना तेज झटका था कि बुधवा खड़िया और बिरसा मुंडा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
तीसरा व्यक्ति, जिसकी पहचान 35 वर्षीय सुरेश खड़िया के रूप में हुई है, इस घटना में बुरी तरह झुलस गया। उसे तत्काल स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सिमडेगा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आकाशीय बिजली गिरने से ही मौत की पुष्टि हुई है। इस दुखद घटना से पूरे लांबोई बड़ीसेंबर गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीण सहमे हुए हैं और अपने प्रियजनों को खोने का गम मना रहे हैं।
यह घटना एक बार फिर आकाशीय बिजली से बचाव के उपायों पर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल देती है। प्रशासन को ऐसे क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने और लोगों को बिजली गिरने के दौरान सुरक्षित रहने के तरीकों के बारे में शिक्षित करने की जरूरत है।
Jul 18 2025, 12:49