कोडरमा में भीषण सड़क हादसा: तीन की मौत, एक गंभीर
झा. डेस्क.
झारखंड के कोडरमा जिले में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र में एनएच-31 पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े तीन बाइक सवारों और एक राहगीर को कुचल दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की देर रात करीब 11:30 बजे चार दोस्त मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक खराब हो गई, जिसके बाद वे उसे सड़क किनारे खड़ी करके बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान कोडरमा से हजारीबाग की ओर जा रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बाइक सवारों और एक अन्य राहगीर को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में देवघर जिले के रहने वाले 22 वर्षीय रवि कुमार, 24 वर्षीय सुमित कुमार और 20 वर्षीय राहुल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य व्यक्ति, जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है, गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में जुट गई है। इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है और लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही को लेकर गुस्सा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
Jul 18 2025, 12:48