*स्टेडियम में दो साल में बाॅक्सिंग, रेसलिंग और जिम की उपलब्ध होगी सुविधा*
![]()
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।आगामी दो वर्षों में जिला स्टेडियम कई खेलों से साधन संपन्न हो जाएगा। प्रदेश सरकार यहां बाॅक्सिंग हाल, रेसलिंग हाल और उच्चीकृत जिम के साथ साथ अन्य कई सुविधाएं बढ़ाने जा रहा है। कुल 12.26 करोड़ की लागत से होने वाले निर्माण के लिए शासन ने 6.16 लाख रुपए अवमुक्त भी कर दिए हैं जिससे निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। रेसलिंग, बाॅक्सिंग और जिम के बन जाने से जिला स्टेडियम में प्रतिभाओं को तराशने में आसानी होगी। जिला स्टेडियम में अब तक रेसलिंग, बाॅक्सिंग खेलों के लिए हाल की व्यवस्था नहीं थी। इसके अलावा एक अदद उच्च स्तरीय जिम भी नहीं होने की शिकायत युवा प्रतिभाओं को थी। इसको देखते हुए पूर्व जिलाधिकारी विशाल सिंह की पहल पर जिला खेल कार्यालय के प्रस्ताव पर शासन ने टायलेट, चेंजिंग रूम,जिम, बाॅक्सिंग व रेसलिंग हाल बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया। जिला खेल कार्यालय के कनिष्ठ सहायक सूर्यकांत ने बताया कि शासन स्तर से ही टेंडर होकर यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन निर्माण इकाई मिर्जापुर को निर्माण की जिम्मेदारी मिली है। स्टेडियम के पूर्वोत्तर में नया निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। जिसके पूरा होने की मियाद शासन ने मार्च 2027 तक दी है। कहा कि आशा कि जाती है कि वर्ष 2027 में जिला स्टेडियम पूरी तरह से सज संवर कर विभिन्न खेलों से सुसज्जित होकर सबसे सामने होगा।
Jul 17 2025, 15:59