बोकारो में नक्सली मुठभेड़: एक नक्सली ढेर, एक जवान घायल
झारखंड के बोकारो जिले में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। बिलियोटेरा-लालपनिया इलाके में 209 कोबरा बटालियन और स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। हालांकि, इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी भी घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, खुफिया जानकारी मिली थी कि बिलियोटेरा-लालपनिया के घने जंगलों में नक्सलियों का एक दस्ता सक्रिय है। इसी सूचना के आधार पर 209 कोबरा बटालियन और जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम ने मंगलवार देर रात से इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। बुधवार सुबह जैसे ही सुरक्षाबल नक्सलियों के ठिकाने के करीब पहुंचे, नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।
सुरक्षाबलों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों ओर से जोरदार गोलीबारी हुई। कुछ देर चली इस मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया। मौके से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। हालांकि, मुठभेड़ के दौरान एक सुरक्षाकर्मी को भी गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।
उसे तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
फिलहाल, इलाके में तलाशी अभियान जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य नक्सली छिपा न हो। इस घटना को बोकारो और आसपास के क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियानों में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि वे नक्सलियों के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते रहेंगे ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Jul 17 2025, 11:40