नहर में गिरने से बालिका की डूबकर हुई मौत
![]()
ड्रमंडगंज, मीरजापुर। क्षेत्र के बरौंधा गांव के पास मंगलवार को अपराह्न तीन बजे बेलन मुख्य नहर के पानी में डूबने से एक आठ वर्षीय बालिका की मौत हो गई। बरौंधा निवासी लवलेश केशरवानी की पुत्री सीता (8) मंगलवार को दोपहर बाद बच्चों के साथ बेलन नहर के किनारे खड़ी होकर नहर में बह रहे पानी को देख रही थी। उसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर के पानी में गिरकर डूबने उतराने लगी।
यह दुखद दृश्य देख वहां खड़े बच्चों ने शोर मचाया तो वहां लोगों की भीड़ जुट गई। उसके बाद आनन फानन प्रधान प्रतिनिधि गोपाल कोल ने तत्काल बेलन नहर का गेट बंद कराया। उसके बाद पानी कम होने पर जब नहर में बालिका की खोजबीन शुरू हुई तो शाम करीब 4.30 पर वहां से एक किलोमीटर आगे उसका शव पाया गया। बालिका का शव मिलते ही उसकी मां प्रेमा देवी रोने बिलखने लगीं।
सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी बरौधा राजकरण सिंह, कानूनगो राजेंद्र दूबे, लेखपाल मनोज मिश्र ने मौके पर पहुंचकर तहकीकात की। थानाध्यक्ष लालगंज संजय सिंह ने बताया कि बालिका की नहर में डूबने से मौत हो गई है। पंचनामा के बाद उसके शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
Jul 15 2025, 19:48