/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz गोलमाल: फर्जी जीएसटी बिल के बल पर गुरुजी करते आएं हैं खेला mirzapur
गोलमाल: फर्जी जीएसटी बिल के बल पर गुरुजी करते आएं हैं खेला

मिर्ज़ापुर। जिले के नरायनपुर ब्लाक में संचालित परिषदीय विद्यालयों में विभिन्न समानों की आपूर्ति करने वाली फर्म पर फर्जी जीएसटी बिल देने की शिकायत ज्वाइंट कमिश्नर सहित अन्य उच्चाधिकारियों से की गई है। शिकायतकर्ता ने मामले की जांच कराके फर्जी जीएसटी बिल देने वाले संस्था के संचालक के खिलाफ कर चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

कहा गया है कि नरायनपुर ब्लाक में स्थित परिषदीय विद्यालयों में दैनिक रजिस्टर से लेकर भवन निर्माण के लिए ईट-गिट्टी और बालू आपूर्ति एक ही व्यक्ति कर रहा है। राज्य जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर सहित अन्य अधिकारीयों से की गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि प्राथमिक विद्यालय का एक अध्यापक अपनी पत्नी के नाम पर सामानों की आपूर्ति करने का फर्म संचालित करता है। उसी फर्म से भवन निर्माण सामग्री से लेकर अन्य सामानों की आपूर्ति की जाती है।

विभाग में जीएसटी का फर्जी बिल लगाया गया है। शिकायतकर्ता ने मामले की जांच कराके फर्जी बिल देने वाली फर्म के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।गौरतलब हो कि नारायनपुर के कैलहट पचेवरा निवासी उर्मिला देवी प्रोपराइटरआस्था इंटरप्राइजेज के खिलाफ फर्जी जीएसटी बिल के जांच के संबंध उच्चाधिकारियों से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। बताया गया है कि इस फर्म के स्वामिनी के पति चंद्रशेखर सिंह बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापक है।

इस फर्म से नारायणपुर ब्लॉक के लगभग सैकड़ों प्राथमिक विद्यालयों में गिट्टी, बालू, एवं अन्य समानों की सप्लाई का कार्य विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। विद्यालयों में जो बिल दिया जा रहा है। उसमें कही पर भी जीएसटी चार्ज नहीं किया गया है, जबकि फर्म के जीएसटी पर टैक्सपेयर टाइप रेगुलर अंकित है।

जीएसटी चार्ज न किए जाने से सरकारी खजाने को भारी क्षति हो रही है। और तो और बिल पर जो समान की सप्लाई दिखाई जा रही है उसके परचेज का कोई भी बिल फर्म के पास उपलब्ध नहीं है। केवल विद्यालयों से कमीशन फिक्स करके फर्जी बिल से भुगतान लिया जा रहा है। इस मामले की जांच करके संबंधित फर्म के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गई है। शिकायतकर्ता पत्रकार संतोष देव गिरि ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, कमिश्नर विंध्याचल मंडल, जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित कमिश्रर स्टेट टैक्स यूपी, सीटीओ (एसआईबी) मुख्यालय लखनऊ इत्यादि से करते हुए कार्रवाई की मांग की है ताकि सरकारी राजस्व को हो रही क्षति को रोका जा सके।

*मिर्जापुर: ट्रांसफार्मर पर गिरा आकाशीय बिजली चपेट में आने से थम गई अधेड़ की सांस*

संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर। जिले में आकाशीय बिजली का कहर जारी होने से एक अधेड़ की सांस थम गई है। जिले के अंतिम छोर पर स्थित जमालपुर थाना क्षेत्र के खेखड़ा गांव में गांव निवासी जीउत यादव पुत्र स्वर्गीय धनराज यादव 50 वर्ष

बीती रात्रि में गांव में शिव जी के मंदिर के पास लगें 10 केवी के ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण गांव में फैले केबल में ग्यारह हजार वोल्टेज लाइन प्रवाहित लाइन के चपेट में आ गए थे, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जानकारी होने पर आनन-फानन में घर और पड़ोस के लोग तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले गए। जहां डाक्टर द्वारा देखते ही मृत घोषित कर दिया गया। घर में पत्नी लीलावती देवी सहित पुत्र बृजेश यादव एवं बहु सीमा यादव का रो रोकर बुरा हाल है। घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया गया, पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच लाश का पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम हाउस मुख्यालय भेज दिया गया है। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

मिर्ज़ापुर:आकाशीय बिजली का कहर महिला सहित मवेशियों की हुई मौत तो, घर ढ़हने से परिजन हुए चोटिल मचा हाहाकार

मिर्ज़ापुर। रविवार को देर शाम से जारी बारिश ने ज़िले में जमकर कहर बरपाया है। बारिश के साथ आकाशीय बिजली के गर्जना से लोगबाग जहां कांपते नजर आएं हैं तो वही एक महिला सहित कई मवेशियों की सांसें भी थम गई है। पहली घटना जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के गड़बड़ा गोकुल गांव की बताईं जा रही है जहां गांव निवासी पशुपालक इन्द्रमणि उर्फ बबोली शर्मा अपने घर के सामने भैंस को को बांधे हुए थे। देर रात गरज चमक के साथ हो रही बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से गर्भवती भैंस की मौत हो गई। पशुपालक बबोली शर्मा ने बताया कि भैंस गर्भवती थी दो तीन दिन में बच्चा देने वाली थी कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पशुपालक की सूचना पर पशुचिकित्साधिकारी हलिया कमलेश कुमार द्वारा मृत भैंस 

की पोस्टमार्टम कार्रवाई की गई। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रानीबारी गांव में रविवार देर शाम तेज बारिश के बीच हुए बज्रपात से 40 वर्षीया विवाहिता की मौत हो गई। हादसे के बाद बारिश थमी तो सोमवार को सुबह मौके पर गांव वालों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रशासन ने मृतक के परिवार वालों को दैवीय आपदा राहत के तहत जल्द मुआवजा देने का भरोसा दिया है। बताते चलें कि रविवार को दिन भर मौसम साफ था, उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल दिखाई दे रहे थे। परंतु शाम सात बजे के आसपास आसमान में बादल छा गए और गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। लालगंज थाना क्षेत्र के रानीबारी गांव में जोरदार गरजना के बाद आकाश से बज्रपात हो गई। संतलाल की 40 वर्षीया विवाहिता निर्मला देवी घर के बाहर बंधी बकरियों को छाये में करने के लिए बाहर निकली थी की उसी समय बिजली की तेज चमक के साथ हुई गर्जना में निर्मला देवी की चीख निकल गई। बिजली गिरने से इतनी जोरदार आवाज आई थी कि कुछ देर के लिए लोगों के कान सुन्न से पड़ गए। बाद में घटना का पता चलने पर पति संतलाल लोगों के सहयोग से निर्मला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे जहां पर देखते ही सीएचसी के चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। रात में शव लेकर परिजन घर चले आए। सुबह जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक के परिवार वाले रोते बिलखते रहे। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। प्रारंभिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने मृतक का शव पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसडीएम लालगंज ने लेखपाल की रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के आधार पर मृतक के स्वजनों को दैवीय आपदा के तहत निर्धारित पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का भरोसा दिया है। मृतका को दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं सभी अविवाहित हैं। उधर सिटी विकास खंड क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में गांव निवासी धर्मेंद्र का पक्का मकान घंटों होते रहे आकाशीय बिजली के तेज गर्जना से 

देखते ही देखते भर-भरा कर ढह गया। संयोग रहा है कि परिवार में सो रहे लोग बाल-बाल बचें है जबकि कुछ को मामूली चोट आई है। इसी प्रकार जिले के अन्य हिस्सों में मी आकाशीय बिजली के कहर से घर इत्यादि ढ़हने की ख़बर है। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के साथ ही हर संभव मदद के निर्देश दिए गए हैं।

मिर्ज़ापुर: सड़क से सट खड़े ट्रैक्टर ट्राली में टकराने से बाइक सवार की हुई मौत

संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के मनिगढ़ा पुरानी बाजार में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली में टकराने से मामा के यहां जा रहे बाइक सवार की घटना स्थल पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गयी है। मध्य-प्रदेश के मऊगंज जिला हनुमान थाना क्षेत्र के कारीकाज गांव निवासी 45 वर्षीय शिवप्रसाद गौड़ हलिया थाना क्षेत्र के मनिगढा गाव निवासी अपने मामा जगलाल के यहां जा रहे थे कि जैसे ही मनिगढा स्थित पुरानी बाजार में सतीश अग्रहरी के घर के पास पहुंचे ही थे कि सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में बाइक टकरा गई। इस हादसे में शिवप्रसाद गौड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही हलिया पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक को तीन संतान हैं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी सोहागी का रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक सवार की मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

वन भूमि की जोताई कर रहे ट्रैक्टर को वनविभाग की टीम ने पकड़ा, रेंजर ने कार्रवाई की कही बात

ड्रमंडगंज, मीरजापुर। ड्रमंडगंज वनरेंज के बंजारी कलां वनक्षेत्र के कंपार्टमेंट नंबर दो में शनिवार की देर रात वन भूमि की जोताई कर रहे एक ट्रैक्टर को वनविभाग की टीम पकड़कर वनरेंज कार्यालय ड्रमंडगंज ले गई। वनविभाग की टीम वन भूमि पर कब्जा करने वाले अतिक्रमणकर्ताओं का पता लगाने में जुट गई है। शनिवार की देर रात क्षेत्रीय वन अधिकारी ड्रमंडगंज को वाचरों ने सूचना दी कि बंजारी कलां वनक्षेत्र के कंपार्टमेंट नंबर दो में खेती करने के लिए वन भूमि की ट्रैक्टर से जोताई की जा रही है। सूचना पाकर देर रात रेंजर ड्रमंडगंज वनविभाग की टीम के साथ बंजारी कलां वनक्षेत्र में पहुंचे तो वहां ट्रैक्टर से वन भूमि की जोताई की जा रही थी। वनविभाग की टीम को देखते ही ट्रैक्टर चालक मौके पर ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। वनविभाग की टीम ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर वनरेंज कार्यालय पर लाकर खड़ा कर दिया। रेंजर वी के तिवारी ने बताया कि अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा खेती करने के लिए करीब चार बीघा वन भूमि की जोताई की गई थी बिना नंबर के ट्रैक्टर को पकड़कर सीज कर दिया गया है। वन भूमि की जोताई करने वालों को चिंहित कर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

लोहंदी महावीर मेला प्रारंभ, पर अव्यवस्थाएं जस की तस

मीरजापुर। श्रावण मास के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोहंदी महावीर मंदिर पर प्रत्येक शनिवार को भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेला श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है, जहां हज़ारों भक्तजन भगवान महावीर (हनुमान जी) के दर्शन हेतु पहुंचते हैं। मन्नतें मांग कर अपनी मनोकामनाएं पूरी कराते हैं।

हालांकि, मेले की शुरुआत हो चुकी है, परंतु क्षेत्र में साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी देखी जा रही है। चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे न केवल श्रद्धालुओं को असुविधा हो रही है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी जोखिम भी उत्पन्न हो रहा है। साथ ही, संपर्क मार्गों की हालत भी अत्यंत जर्जर है — सड़कों पर गड्ढे और कीचड़ लोगों के आवागमन में बाधा बना रहे हैं।

स्थानीय रूप से प्रसिद्ध इग्यारह तखावा नामक स्थल, जो एक ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है, बरसात के दिनों में सैलानी लोग इसमें नहाकर लुप्त उठाते थे परंतु वहां की स्थिति और भी चिंताजनक है। पूरे क्षेत्र में गंदगी फैली हुई है, जिससे इस पवित्र स्थल की गरिमा को ठेस पहुंच रही है।

श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि अविलंब साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत तथा मूलभूत व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए, जिससे यह पवित्र मेला सुचारू रूप से संपन्न हो सके। मंदिर की पुजारी ने बताया यह मेला विगत मेरे सात पीढ़ियों से लगातार संपन्न होती आ रही है।

अधिदर्शक की पुण्यतिथि पर आयोजित हुई कवि गोष्ठी

मिर्जापुर। त्रिवेणी संस्था और हिंदी श्री साहित्य संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में साहित्यकार व पत्रकार स्व. अधिदर्शक की प्रथम पुण्यतिथि पर विचार व काव्य गोष्ठी का आयोजन बरिया घाट स्थित द सिटी लॉन में हुआ। मुख्य अतिथि डॉ एस एन पाठक रहे व अध्यक्षता रविन्द्र कुमार पाण्डेय सरल ने किया। प्रसिद्ध नवगीतकार गणेश गंभीर, लल्लू तिवारी, राजपति ओझा और मुहीब मिर्जापुरी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन आनंद अमित और अनिल यादव ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों ने मां सरस्वती और स्व अधिदर्शक की प्रतिमा का माल्यार्पण करके किया। सृष्टि राज ने मां सरस्वती की वंदना की। स्व अधिदर्शक के परिवार से उनके पुत्र कवि योगेश चतुर्वेदी ने कविता पढ़कर अपने पिता को याद किया। स्व अधिदर्शक की बहन स्नेहलता पाण्डेय व पुत्री जया पाठक, पुत्र वधू आस्था चतुर्वेदी और पूजा पाण्डेय ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। उपस्थित सभी साहित्यकारों ने स्व अधिदर्शक को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

अपने वक्तव्य में मुख्य अतिथि डॉ एस एन पाठक ने कहा कि स्व अधिदर्शक ने संघर्षपूर्ण जीवन व्यतीत किया लेकिन झुके नहीं। उनकी रचनाओं में उनका संघर्ष दिखाई देता है। आपके हाथ में गुलाब आए और दोस्त आनंद भवन रोता है दोनों पुस्तकों में गंभीर और समाज को राह दिखाने वाली रचनाएं हैं। रविन्द्र पाण्डेय ने कहा कि अधिदर्शक की रचनाएं हर वर्ग के लिए हैं। प्रसिद्ध नवगीतकार गणेश गंभीर ने कहा कि अधिदर्शक जी बहुत ही भावुक और स्पष्टवादी थे। प्रसिद्ध संचालक व कवि लल्लू तिवारी ने कहा कि अधिदर्शक जी एक क्रांतिकारी विचारक थे। चर्चित शायर मुहीब मिर्ज़ापुरी ने अधिदर्शक जी के लिखे ग़ज़लों की तारीफ की।

काव्यपाठ करने वालों में केदारनाथ सविता, गुमनाम मिर्ज़ापुरी, शिवप्रसाद द्विवेदी, आनंद अमित, श्याम अचल, सारिका चौरसिया, इरफान कुरैशी, हौसला प्रसाद मिश्र, रेखा चौरसिया, अमरनाथ सिंह, विजय श्रीवास्तव, मयंक प्रजापति शामिल थे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विमला शंकर दुबे, दीपक गुप्ता, कमलेश दुबे, चंद्रकांत तिवारी आदि उपस्थित रहे। अन्य में अनिल यादव ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 भेंड़ की हुई मौत, झुलसे चरवाहे को परिजन ले गए अस्पताल

लालगंज, मीरजापुर‌। स्थानीय थाना क्षेत्र के मझियार गांव में शुक्रवार शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात भेंड़ो की मौत हो गई वहीं करीब 12 भेड़ झुलस गई। इस हादसे में भेंड़ को चराने गया चरवाहा भी झुलस गया।

लालागंज थाना क्षेत्र के मझियार गांव निवासी पशुपालक मिथिलेश पाल पुत्र स्वर्गीय राम आधार पाल उम्र 35 वर्ष अपनी भेड़ों को सिवान की ओर चराने के लिए गया उसी दौरान तेज गरज चमक के साथ बारिश होने लगी और अचानक आकाशीय बिजली गिर पड़ी। जिसकी चपेट में आने से सात भेंड़ मर गई वहीं 12 भेंड़ घायल हो गई तथा चरवाहा झुलस गया।

परिजनों को जानकारी होने पर झुलसे युवक को लेकर लहंगपुर के एक निजी चिकित्सक के यहां लेकर गए जहां पर युवक का उपचार किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान पति रामबली गुप्ता ने दुर्घटना की जानकारी उपजिलाधिकारी लालगंज व तहसीलदार लालगंज को दी ।

मीरजापुर: गुरु पूर्णिमा पर बाल योगियों को दिया गया गुरु संदेश

मीरजापुर। पतंजलि युवा भारत एवं विंध्य योग सेवा धाम के संयुक्त तत्वाधान में नगर के पांडेपुर स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में गुरु पूर्णिमा पर आयोजित बाल योग शिविर में नन्हे नन्हे बाल योगियो को राष्ट्रीय योगासन जज योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने योग के माध्यम से गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए बच्चों को वैदिक एवं ऋषि परंपरा के संस्कारों का जीवन में अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को जीवन में पूर्ण रूप से स्वस्थ और निरोग रहने के लिए योग के विविध प्रकार के आसन प्राणायाम का अभ्यास कराते हुए उन्हें शारीरिक मानसिक रूप के साथ-साथ आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रहने का गुरु पूर्णिमा संदेश दिया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती रितु भंडारी ने कहा कि गुरु पूर्णिमा जब भारतीय संस्कृति का सबसे प्राचीन पर्व है , जो पहले भी महर्षि वशिष्ठ विश्वामित्र की परंपरा रही है , इस परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य भी इन्हीं भारत के भविष्य के हाथों में है। इसलिए इन्हें गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु संदेश के माध्यम से जीवन में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का भी समावेश करने का गुरु मंत्र दिया गया।

यह गुरु ने बताया कि इस पावन पर्व के अवसर पर इन्हें जीवन में सत्य की मार्ग पर चलने एवं जीवन के प्रथम गुरु माता-पिता और जीवन के आए हर गुरु का हमेशा आदर और सम्मान करना इनके व्यवहार का हिस्सा होना चाहिए।

तभी जीवन में सफलता प्राप्त होगी।

इस अवसर पर वीना श्रीवास्तव तृप्ति श्रीवास्तव भारतीय अस्थाना रुचिका, के साथ साथ बालयोगियों में मानस, शिवाय, शान्वी, काव्या, युगांश, माही, सृजया संग आदि लोग उपस्थित रहे।

टीबी उन्मूलन अभियान के तहतस्वामी जगतानंद आश्रम पर आए श्रद्धालुओं के बीच टीबी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


मीरजापुर। टीबी उन्मूलन अभियान के तहत विभाग द्वारा 10 जुलाई 2025 को जनपद में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर कछवा क्षेत्र के परमहंस स्वामी जगतानंद आश्रम पर आए श्रद्धालुओं के बीच टीबी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा आश्रम में मौजूद श्रद्धालु को टीबी के समस्त लक्षणों से परिचित कराते हुए बताया कि यह बिमारी हम सब के स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर चुनौती है, इससे प्रभावित होने के पश्चात व्यक्ति आगे चलकर अपने को जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर सहज स्थिति में नहीं पाता है,अतः आप सभी से आग्रह है कि आप सभी अपने आस पास किसी भी व्यक्ति को यदि दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी, खांसी के साथ बलगम या खुन आने, वजन में कमीं होने, रात को अक्सर बुखार आने, सीने में दर्द बने रहने, भुख न लगने, थकान होने, गर्दन में सूजन होने या सांस के फूलने के स्थिति में पाते हैं तो उन्हें तत्काल नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर फ्री का जांच इलाज सुविधा लेने हेतु सुझाव दें, जिससे कि प्रभावित व्यक्ति के माध्यम से और लोग संक्रमित होने से बचे रहें,

यादव द्वारा यह भी बताया गया कि ऐसे रोगीयों को सरकार द्वारा पोषण योजना के तहत पूरे इलाज अवधि तक प्रति माह एक हजार रुपया भी दिया जा रहा है।

यह समस्त जानकारी आप सभी ज्यादा से ज्यादा लोगों को जनहित में देने का सराहनीय कार्य करें, साथ ही आप सभी से आग्रह है कि आज के इस शुभ अवसर पर टीबी मरीजों के हित में नि: क्षय मित्र के रुप आगे आने का निर्णय भी करें।

कार्यक्रम के दौरान क्षय विभाग से प्रदीप कुमार एसटीएस, राकेश कुमार के अलावा संजय कुमार सिंह राजस्व निरीक्षक मझवां, राजेन्द्र प्रसाद भारती राजस्व निरीक्षक महामलपुर, सुरेन्द्र कुमार लेखपाल कछवां मौजूद रहे।