*दो दिनों में 1.65 मीटर बढ़ा जलस्तर, हर घंटे एक सेमी बढ़ रहीं गंगा*
![]()
बढ़ने लगी तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की धड़कनें, पक्के घाट से अभी भी है 30 मीटर दूर
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही ।पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश के बाद जिले में गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। दो दिनों में ही करीब 1.65 मीटर तक गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। इस समय एक सेमी प्रति घंटा के रफ्तार से जलस्तर में वृद्धि हो रही है। गंगा तेजी से पक्के घाट की तरफ बढ़ रही हैं। हालांकि अब भी पक्के घाट से गंगा की दूरी 30 से 35 मीटर है। तटवर्ती इलाकों में बाढ़ को लेकर पुख्ता तैयारियों का दावा है। जिले की सीतामढ़ी का कोनिया क्षेत्र तीन ओर से गंगा से घिरा हुआ है। गंगा में जलस्तर में वृद्धि होने से तटवर्ती इलाकों में परेशानी होती है। जिले में गंगा के खतरे का निशान 84 मीटर है। हालांकि इस समय गंगा खतरे के निशान से काफी दूर हैं, लेकिन जलस्तर में वृद्धि तेज है। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से गंगा तेजी से बढ़ रही हैं। सीतामढ़ी में केंद्रीय जल आयोग का मीटर गेज कार्यालय है। सीतामढ़ी गंगा में गेज लगाए गए हैं। जिससे जल स्तर की सही जानकारी मिलती है। चार दिनों पूर्व गंगा में रेत के टीले दिख रहे थे। वहीं अब पानी ही पानी दिखने लगा है। गंगा के जल स्तर सीतामढ़ी के स्नान घाट के करीब पहुंच गया है। इसको ऐसे कह सकते हैं कि स्नान घाट पर गंगा का पानी डेंजर पॉइंट पर है। इस समय स्नान करने वालों को बेहद सतर्क रहने की आवश्कता है, क्योंकि जरा सी लापरवाही से स्नानार्थी अचानक चार से पांच फीट गहरे पानी में पहुंच सकते हैं।
मेले के कारण घाट पर खूब हो रही है भीड़
जिले के प्रमुख धार्मिक एवं पौराणिक स्थल सीतामढ़ी में नौ दिवसीय लवकुश जन्मोत्सव नवमी मेला चल रहा है। ऐसे में मेले के कारण सीतामढ़ी में खूब भीड़ रही है। इस समय घाटों की तरफ तैनात पुलिस प्रशासन को खास सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। हालांकि गंगा घाट पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ जल पुलिस और गोताखोर की तैनाती है। ऐसे में स्नान करने वाले यात्रियों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
दो दिनों में गंगा के जलस्तर ने 1.650 मीटर की वृद्धि हुई है। इस समय गंगा एक सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहीं हैं। केंद्रीय जल आयोग के मीटर गेज पर सीतामढ़ी में गंगा का जलस्तर 69.940 मीटर दर्ज किया गया। - सुधीर कुमार पाल, एक्सईएन, नहर।
6 hours ago