भदोही में पत्नी की गला काटकर हत्या कर युवक ने की सुसाइड की कोशिश
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। भदोही में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है बताया जाता है की चाकू से गले पर हमला कर पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा उसके बाद पति ने खुद सिंदूर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया आरोपी पति को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है । घटना सुरियावा थाना क्षेत्र के वारी गांव की है रोहित बिंद नाम के युवक ने अपनी पत्नी के गले पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी है । हत्या के बाद पति ने स्वयं घर में रखा सिंदूर पी लिया जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने पर उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि 5 साल पहले रोहित की शादी बसंती नाम की लड़की से हुई थी पुलिस ने कहा की मृतिका के परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी हत्या की गई है। हालांकि पुलिस मामले में अन्य बिंदुओं पर भी जांच पड़ताल कर रही है पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर सुरियावां थाने में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और विभिन्न पहलुओं पर पुलिस मामले में जांच कर रही है।
Jul 02 2025, 15:25