बिना पंजीकरण के कोचिंग संस्थान होंगे बंद
![]()
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही जिले में बिना पंजीकरण वाले कोचिंग संस्थानों पर शिकंजा कसने की तैयारी हो गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कोचिंग संचालकों को एक जुलाई से पंजीकरण कराने का निर्देश दिया है। जिले में कुल 198 माध्यमिक और इंटर कॉलेज संचालित है। इनमें शिक्षकों की कमी के कारण पठन - पाठन प्रभावित होता है। इसी तरह से छात्र - छात्राएं कोचिंग संस्थानों का सहारा लेते हैं। ज्ञानपुर, गोपीगंज, सुरियावां,चौरी, महाराजगंज, जंगीगंज और भदोही में करीब 500 कोचिंग सेंटर है। इनमें से केवल 15-20 संस्थान ही पंजीकृत हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान के अनुसार, एक जुलाई से कोचिंग संस्थानों का पंजीकरण शुरू होगा। संचालकों को 15 दिन का समय दिया जाएगा। इसके बाद ब्लॉक स्तर पर टीमें गठित कर कोचिंग सेंटरों की जांच की जाएगी। पंजीकरण न होने कोचिंग संस्थान बंद करा दिए जाएंगे। एक जुलाई से विद्यालयों में नया शैक्षाणिक सत्र शुरू होगा। इससे कोचिंग संस्थानों में विद्याथिर्यों की संख्या बढ़ने की संभावना है। विभाग ने पहले भी कई बार चेतावनी दी थी। लेकिन अधिकतर संचालकों ने पंजीकरण नहीं कराया
Jul 01 2025, 14:16