खाद और बीज विक्रेताओं का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन:टैगिंग रेट और ट्रांसपोर्ट चार्ज से परेशान व्यापारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिले के खुदरा और थोक व्यापारियों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि कंपनियां खाद और आवश्यक उत्पादों की टैगिंग करके देती हैं। इस टैगिंग रेट से उनके सामने समस्याएं खड़ी हो जाती हैं।व्यापारियों ने बताया कि जिले में रेट पॉइंट नहीं होने के कारण प्रति बोरी 30 रुपए ट्रक भाड़े के रूप में अतिरिक्त देना पड़ता है। इससे ओवर रेटिंग की समस्या बनी रहती है। किसानों की शिकायत पर कृषि विभाग छोटे व्यापारियों पर कार्रवाई करता है। व्यापारियों का कहना है कि बिना किसी गलती के उन्हें प्रताड़ित किया जाता है।
व्यापारियों ने जिलाधिकारी से बीज, खाद और कीटनाशक दवाओं की बिक्री से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग की है। इस मौके पर राजेंद्र प्रकाश, दिनेश, बद्रीनाथ, हीरालाल, सुरेश कुमार, अनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार मौर्य, अमित पांडे, सत्येंद्र कुमार यादव, प्रदीप सिंह और उमेश सिंह सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।
Jun 28 2025, 17:33