राजनीतिक दलों ने सहनी समाज को ठगने का काम किया है: डॉ. दिलीप जायसवाल*
*
पटना : भाजपा मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ द्वारा आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल भी शामिल हुए। बैठक में प्रदेश के छह प्रमंडलों में विभिन्न तिथियों में वेद व्यास जयंती सह मछुआरा दिवस पखवारा मनाने का निर्णय लिया गया। इसके तहत अलग-अलग तिथियों में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 10 जून को मुजफ्फरपुर में मछुआरा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जबकि 14 जून को कटिहार, 18 जून को दरभंगा, 22 जून को मोतिहारी, 26 जून को समस्तीपुर, 30 जून को खगड़िया में मछुआरा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। पटना के बापू सभागार में 10 जुलाई को मछुआरा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ द्वारा मछुआरा समाज की आज बैठक बुलाई गई। उन्होंने कहा कि आज तक सभी राजनीतिक दलों ने सहनी समाज को ठगने का काम किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सीधे तौर पर वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज तक उन्होंने सहनी समाज से आने वाले एक भी नेता को विधायक बनाने का काम नहीं किया है। वे निषाद समाज के नाम पर राजनीति करते हैं और जब चुनाव आता है या उसके बाद दूसरे जाति और समाज का कल्याण करते हैं। भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि निषाद समाज ने अब फैसला ले लिया है कि अब पैसे की राजनीति नहीं चलेगी। अब गांव-घर के निषाद समाज के लोग नेता बनने को तैयार हैं और अपना अधिकार लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर मछुआरा आयोग का गठन किया जाएगा, जिसमे इसी समाज के नेता आयोग के सदस्य, अध्यक्ष होंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री राजभूषण निषाद चौधरी, बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी, पूर्व मंत्री रामचंद्र साहनी, बैद्यनाथ सहनी, रामाश्रय सहनी, अर्जुन सहनी, भाजपा प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता, बिहार मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कैप्टन कमलेश सहनी, सह संयोजक राजकुमार सहनी, दिलीप कुमार, अशोक सहनी, नीलम सहनी, जीवक्ष सहनी, सुनील सहनी सहित सैंकड़ों निषाद समाज के लोग मौजूद रहे। इस मौके पर वीआईपी पार्टी से आए महेश निषाद, गणपत निषाद, प्रमोद निषाद, गणेश निषाद, कैलाश निषाद सहित सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
May 18 2025, 21:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k