कोल्ड ड्रिंक के पैसे मांगे तो बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कर दी दुकानदार की पिटाई, ग्रामीणों ने घेरकर जमकर की धुनाई
![]()
फतेहपुर: जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में सोमवार को उस वक्त बवाल मच गया जब एक दुकानदार द्वारा कोल्ड ड्रिंक का पैसा मांगने पर हिंदू संगठन से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं ने दुकानदार को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया।
घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय दुकानदारों व ग्रामीणों ने संगठन कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, थरियांव गांव निवासी कुलदीप मौर्य की चौराहे पर जलपान की दुकान है। दोपहर करीब 11 बजे बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता दुकान पर पहुंचे और कोल्ड ड्रिंक सहित अन्य सामान लेकर बिना पैसे दिए जाने लगे। जब दुकानदार ने उधारी पर आपत्ति जताई और पूर्व में लिए गए सामान का भी पैसा मांगा, तो गुस्साए कार्यकर्ताओं ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी।
ग्रामीणों ने नहीं छोड़ा संगठन का रौब, जवाबी कार्रवाई में कार्यकर्ताओं की कर दी धुनाई
मारपीट की आवाज़ सुनकर आसपास के दुकानदार और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और संगठन के कार्यकर्ताओं को पकड़कर जमकर धुना। देखते ही देखते पूरा बाजार रणभूमि में तब्दील हो गया। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना अध्यक्ष की तत्परता से मामला काबू में, जांच के बाद होगी विधिक कार्रवाई
थाना थरियांव प्रभारी आलोक कुमार पांडे ने हमारे प्रतिनिधि नरेश ओमर से बातचीत में बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया है। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है।
May 16 2025, 16:47