/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz *जनपद चंदौली में पर्यटन स्थलों के बेहतर विकास, बुनियादी ढांचे और पर्यटन से संबंधित स्थलों का डीएम ने किया दौरा* Chandauli
*जनपद चंदौली में पर्यटन स्थलों के बेहतर विकास, बुनियादी ढांचे और पर्यटन से संबंधित स्थलों का डीएम ने किया दौरा*

चंदौली : जनशिकायतों तथा जनपद में पर्यटकों को और बेहतर सुविधा देने तथा पर्यटन को अधिक विकसित करने हेतु जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग एवं मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत सांई ने नौगढ़ व चकिया क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्होंने चंद्रप्रभा डैम निरीक्षण के दौरान रिसाव मरम्मत का कार्य कराया जा रहा था जिस पर उन्हें संबंधित अधिकारियों को आपसी तालमेल बेहतर करते हुवे जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।

राजदारी स्थित आडिटोरियम तथा गेस्ट हाउस के निरीक्षण के दौरान कमरों में फैली गंदगी देख नाराजगी व्यक्त करते वन अधिकारी को तत्काल साफ सफाई तथा पर्यटकों के खाने-पीने ठहरने की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

मुशाखाड़ बांध का निरीक्षण कर पानी की उपलब्धता सहित अन्य जानकारी प्राप्त किए, अधिशासी अभियंता मुशाखाड़ ने अवगत कराया कि यहां थोड़ी बहुत समस्याएं थी उनको ठीक करा लिया गया है, बस एक समस्या है विद्युत की। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर बिजली कनेक्शन या सोलर पैनल की जल्द ही व्यवस्था हो जाएगी।

चकिया क्षेत्र स्थित लतीफशाह बांध के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों ने अवगत कराया कि इस बांध से भी सिंचाई का कार्य किया जाता है तथा बगल में लतीफशाह बाबा की मजार पर दर्शन पूजन करने अधिक मात्रा में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुवे कहा कि राजदारी जलप्रपात व लतीफशाह बांध पर पर्यटन की दृष्टि से क्या बेहतर किया जा सकता है। इसकी चर्चा आप सभी लोग मुख्य विकास अधिकारी से करते हुये हमे अवगत कराए ताकि जनपद को पर्यटन क्षेत्रों में और बढ़ावा दिया जा सके।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नौगढ़ आलोक कुमार अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा, डी डी एग्रीकल्चर सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

चाची के फेर में विवाह मंडप से सिंदूर डालने के पहले ही दूल्हे को ले गयी पुलिस

चंदौली l बलुआ थाना के शिव पुर गांव में सकलडीहा थाना क्षेत्र के पदुमनाथपुर से अंगद राय पुत्र मुरहू राय की बारात गई थी, जहां बाराती खान-पान कर रहे थे और जयमाल का रस्म अदा हो चुकी थी। शादी एवं सिंदूरदान होने वाला था। तभी दूल्हे की चाची पुलिस को लेकर के मौके पर पहुंच गयी और दूल्हे पर शारीरिक शोषण करने एवं शादी का झांसा देकर एक चार वर्ष का बच्चा पैदा करने का आरोप लगाकर शादी को रुकवा दियाl

इसके बाद पुलिस ने तत्काल दूल्हे को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। दूल्हा पुलिस विभाग में सिपाही की नौकरी करता है। सरकारी नौकरी करने वाले दूल्हे के बारात में लोग मौज मस्ती करके खा पी रहे थे। तभी चाची ने रंग में भंग डाल दिया और शादी होने से पहले ही टूट गई। इस शादी और पुलिस की कार्रवाई की चर्चा जोरों पर हो रही है।

बताया जा रहा है कि सकलडीहा थाना क्षेत्र के पदुमनाथपुर गांव के निवासी अंगद राय पुलिस विभाग में कांस्टेबल है, जिनकी शादी बलुआ थाना के शिवपुर गांव में हो रही थी। शादी के लिए बारात धूमधाम से गई थी। बाराती भोजन का आनंद ले रहे थे और जयमाल का रस्म भी अदा हो चुकी थी। शादी के मंडप से सिंदूरदान के पहले ही पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार दूल्हे की रिश्ते में चाची लगने वाली निर्मला देवी का अवैध संबंध दूल्हे से चल रहा था। जिसका एक 4 साल का बच्चा था।

निर्मला देवी ने धानापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि अंगद राय द्वारा मेरा कई वर्षों से शारीरिक शोषण किया जा रहा है और उन्हीं के संबंध से एक चार वर्ष का पुत्र भी पैदा है। मुझसे शादी का झांसा देकर दूसरे से शादी कर रहा था। तत्काल पुलिस ने शादी रूकवाते हुए पुलिस विभाग में नौकरी करने वाले दूल्हा को गिरफ्तार कर लिया। अंगद राय अपने पिता की जगह मृतक आश्रित की नौकरी पाया था। पीड़ित महिला धानापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराई थी। धानापुर की पुलिस नियमानुसार कार्यवाही करते हुए दूल्हे को बुधवार को जेल भेज दिया।

इस संबंध में सीओ सकलडीहा ने बताया कि पदुमनाथ पुर गांव के निवासी अंगद यादव के ऊपर निर्मला देवी ने आरोप लगाया है कि उनका लंबे समय से शारीरिक शोषण किया जा रहा था और उनसे एक 4 वर्ष का बच्चा भी पैदा हुआ है। मुझसे शादी का वादा किए थे और अब दूसरे से शादी करने जा रहा था। सिर्फ महिला के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी धाराओं में 8 साल से ऊपर की सजा है। इसलिए आरोपी को गिरफ्तार कर नियामनुसार जेल भेज दिया गया है।

कोचिंग के लिए निकला छात्र लापता / परिजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट

चंदौली,चहनिया। बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर नदेसर ग्राम में बीते 5 मई को कोचिंग के लिए घर से निकला छात्र अरमान अंसारी उर्फ मंगरू (उम्र16) वर्ष पुत्र अब्दुल कलीम संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया। लापता छात्र के पिता अब्दुल कलीम ने बताया कि अरमान सोमवार को प्रतिदिन की भांति कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए घर से शाम 4 बजे क्षेत्र के ही गायत्री कोचिंग सेंटर में पढ़ने साइकिल से निकला और गायब हो गया। गांव के कुछ लोगों ने बताया कि अरमान को मारूफपुर पुलिस चौकी के पास साइकिल की दुकान पर टायर में हवा भराते देखा था।

अरमान समय से घर वापिस नहीं आया। काफी समय तक जब वह कोचिंग से घर नहीं पहुंचा तो घर वाले खोजबीन शुरू कर दिए। वहीं घर वालों ने नात रिश्तेदारों के यहां भी छात्र को ढूंढा लेकिन कही पता नहीं चल पाया। फिर परिजनों ने छात्र के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस छात्र की गुमशुदगी बलुआ थाने में और मारूफपुर पुलिस चौकी में दर्ज कर ली है। बलुआ थाने के प्रभारी डॉ आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्र के परिजनों ने थाने में आकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दी है।

छात्र की तलाश के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है। इसके साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। छात्र के परिजनों ने सोशल मीडिया पर भी उसकी तस्वीर साझा की है और लोगों से मदद की अपील की है। जिसको भी इसके बारे में कुछ पता चले तो 63072 39960 / 6307239960 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

*बी-पैक्स केंद्रों का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, किसानों से गेहूं क्रय में सहयोग की अपील*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली- ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं खरीद अभियान को सफल बनाने और किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से शनिवार को बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी-पैक्स) कैलावर एवं मारूफपुर केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में श्रीकांत गोस्वामी (अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक, प्रशासन), सोमी सिंह (उपयुक्त एवं उपनिबंधक, वाराणसी), श्रीप्रकाश उपाध्याय (सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, चंदौली) और अरुण सिंह (अपर जिला सहकारी अधिकारी, सकलडीहा) शामिल रहे।

    

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने गेहूं क्रय केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और किसानों से संवाद स्थापित कर उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार किसानों से अधिकतम मात्रा में गेहूं क्रय कर उन्हें आर्थिक लाभ पहुंचाना चाहती है। इसके लिए प्रत्येक बी-पैक्स केंद्र को लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है, जिसकी पूर्ति प्रशासन की प्राथमिकता है। 

मारूफपुर केंद्र पर किसानों की समस्याएं सुनते हुए अपर आयुक्त श्रीकांत गोस्वामी को संयोजक बाबा कीनाराम मठ एवं बी पैक्स नादी के सदस्य अजीत सिंह और क्षेत्र के प्रतिष्ठित जनसेवकों ने अवगत कराया कि कुछ व्यापारी गेहूं क्रय प्रक्रिया में अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं, जिससे किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर गोस्वामी ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है।

       

निरीक्षण के दौरान बी पैक्स नादी के सदस्य अजीत सिंह, जशवंत यादव, शौकत अली खान, मुकेश कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग एवं किसान बंधु उपस्थित रहे। सभी ने सरकार की इस पहल की सराहना की और सक्रिय सहभागिता का भरोसा दिलाया।

*आस मोहम्मद बने मुगलसराय पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ विधान सभा अध्यक्ष*

चंदौली- समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र बिन्द द्वारा आस मोहम्मद को पार्टी के प्रति उनकी ईमानदारी तथा कार्य को देखते हुए मुगलसराय विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ने पूरी आशा और उम्मीद जताई कि आस मोहम्मद संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त करने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे तथा समाजवादी पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने और संगठन को नई ऊर्जा देने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ विधानसभा में एक नई ऊर्जा प्रदान करेंगे।

विधानभा अध्यक्ष कि ज़िम्मेदारी मिलने पर आस मोहम्मद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप तथा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ज़िलाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र बिन्द का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सोशल मीडिया प्रभारी ईशान मिल्की, सपा नेता डब्लू साहनी, राकेश यादव, अजय मौर्य ( ब्लाक अध्यक्ष ) करन बिन्द, शोएब अख्तर हाशमी, व समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

श्रीमद भागवत कथा में पहुचे सैयद राजा विधायक सुशील सिंह

श्रीप्रकाश यादव,चंदौली,चहनियां। मारूफपुर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन रविवार की देर शाम को कथा व्यास आचार्य गणेश त्रिपाठी जी महाराज ने भगवान कृष्ण के जन्म एवं लीलाओं की कथा सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कथा व्यास श्री त्रिपाठी ने कहा कि परमात्मा ही परम सत्य है। जब हमारी वृत्ति परमात्मा में लगेगी तो संसार गायब हो जाएगा। प्रश्न यह है कि परमात्मा संसार में घुले-मिले हैं तो संसार का नाश होने पर भी परमात्मा का नाश क्यों नहीं होता।इसका उत्तर यही है कि भगवान संसार से जुड़े भी हैं और अलग भी हैं। आकाश में बादल रहता है। और बादल के अंदर भी आकाश तत्व है। बादल के गायब होने पर भी आकाश गायब नहीं होता। इसी तरह संसार गायब होने पर भी परमात्मा गायब नहीं होते। संसार की कोई भी वस्तु भगवान से अलग नहीं है।

कथा व्यास ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों के घरों से माखन चोरी की। इस घटना के पीछे भी आध्यात्मिक रहस्य है। दूध का सार तत्व माखन है। उन्होंने गोपियों के घर से केवल माखन चुराया अर्थात सार तत्व को ग्रहण किया और असार को छोड़ दिया।प्रभु हमें समझाना चाहते हैं कि सृष्टि का सार तत्व परमात्मा है। इसलिए असार यानी संसार के नश्वर भोग पदार्थों की प्राप्ति में अपने समय, साधन और सामर्थ को अपव्यय करने की जगह हमें अपने अंदर स्थित परमात्मा को प्राप्त करने का लक्ष्य रखना चाहिए। इसी से जीवन का कल्याण संभव है। कथा में पहुंचे सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कथा व्यास को माल्यार्पण कर आशीर्वाद ग्रहण किया और आरती किया।

आयोजक राममूर्ति पाण्डेय ने विधायक का स्वागत माल्यार्पण व अंगवस्त्र देकर किया। इस दौरान डॉ बी के त्रिपाठी, डॉ किशोर जोशी, आलोक पाण्डेय, बब्बू सिंह, पूर्व प्रधान सलटू शर्मा, कपिलदेव मिश्रा, जगदीश पाण्डेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ, चंदौली के पूर्व छात्र शिवम कुमार का IAS 2025 परीक्षा में चयन

चंदौली । पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ , जनपद चंदौली के संजय मिश्र प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय के पूर्व छात्र शिवम कुमार ने UPSC 2025 में 763वीं रैंक हासिल की।जनपद के लिए यह अत्यंत गर्व और खुशी का अवसर है, जब पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, चंदौली के पूर्व छात्र शिवम कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा 2025 में 763वीं रैंक प्राप्त कर जनपद विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन किया है।

शिवम कुमार ने वर्ष 2011 में जवाहर नवोदय विद्यालय, चंदौली से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की थी।उन्हें दसवीं कक्षा में CBSE द्वारा "Certificate of Merit" प्रदान किया गया था। इसके बाद शिवम का चयन Dakshana Foundation के लिए हुआ, जो कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय के मेधावी छात्रों को आईआईटी और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करता है। Dakshana में चयन अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि वहाँ देशभर से हजारों नवोदय के छात्र/छात्राओं में से केवल चुनिंदा मेधावी विद्यार्थियों का ही चयन होता है। Dakshana Foundation के तहत शिवम कुमार जवाहर नवोदय विद्यालय कोट्टायम, केरल जाकर कक्षा 11वीं तथा 12वीं में JEE के लिए तैयारी की तथा 12वी के पश्चात दिल्ली कालेज आफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी. टेक. पूर्ण किया।शिवम कुमार की UPSC में सफलता उन सभी छात्रों के लिए एक प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों में भी बड़े सपने देखते हैं।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय मिश्र ने अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा: "शिवम कुमार की यह सफलता पूरे विद्यालय परिवार के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। उन्होंने छात्र जीवन से ही अपनी मेहनत, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता से सभी को प्रभावित किया।IAS जैसी कठिन परीक्षा में सफल होना जनपद और समस्त नवोदय परिवार के लिए एक प्रेरणास्रोत है। हम उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएँ देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।" शिवम की इस उपलब्धि से उनके परिवार, शिक्षकों, सहपाठियों और विद्यालय के समस्त स्टाफ में खुशी की लहर है। इस सफलता ने न केवल नवोदय विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को उजागर किया है, बल्कि यह भी सिद्ध किया है कि ग्रामीण भारत में भी अपार प्रतिभा छुपी हुई है, जिसे सही मार्गदर्शन और अवसर मिलने पर वह देश के शीर्ष पदों तक पहुँच सकती है।

राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन अंतर्गत प्रशिक्षण किया गया आयोजित


चहनियां l स्वस्थ धरती, खुशहाल किसान" योजना उप कृषि निदेशक के आदेश के क्रम में चहनियां में तैनात एडीओ एजी सुनील यादव के मार्गदर्शन में दस क्लस्टर का प्रशिक्षण का कार्य शुरू हो हुआ । शुक्रवार को बेलवानी, नैढी और सेमरा में प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण दिया गया ।

इस दौरान तकनीकी सहायक कमलेश कुमार प्रजापति ने बताया कि 28 अप्रैल को डेरवा खुर्द में प्रशिक्षण का कार्य किया जाएगा । जिसमें कृषि सखी के माध्यम से किसानों को सूचना देकर प्राकृतिक खेती में रुचि रखने वाले किसानों का चयन कर क्लस्टर बनाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा । जिसमें बीजामृत घनजीवामृत,जीवामृत

डेकापरनी, के बारे मे जानकारी दी जाएगी । प्राकृतिक खेती ऐसा तरीका है जिसमें रासायनिक उर्वरक या कीटनाशक का उपयोग नहीं किया जाता है तथा निवेशों (बीज, बाद, जैव कीटनाशक) को खेत पर ही तैयार किया जाता है। इसमें गौवंश का विशेष महत्व है। उसके गोबर और गोमूत्र से जीवामृत, घनजीवामृत जैसे जैविक खाद तैयार किया जाता है। कम लागत, अधिक लाभ,मृदा स्वास्थ्य में सुधार,जल संरक्षण ,कम पानी में खेती संभव,मिश्रित खेती से अधिक आय,कार्बन क्रेडिट और जैविक उत्पाद बाजार तक सीधा लाभ,जैविक कार्बन बढ़ता है ।

फसल की उत्पादकता में वृ‌द्धि,पौष्टिक और रसायन मुक्त भौजना किसानों के लिए विशेष प्रोत्साहन,क्लस्टर के सदस्य किसानी को 90 हजार प्रति एकड़ प्रति वर्ष ,प्राकृतिक खेती के इच्छुक किसानों को प्रशिक्षण।

,प्राकृतिक खेती उत्पादों के प्रमाणन की सुविधा,राष्ट्रीय ब्रांड से जुड़कर जैविक उत्पाद बेचने से आमदनी में वृ‌द्धि,कृषि सखी की प्राकृतिक खेती में भूमिका,कृषि राखी बनस्टर आदि इस प्रशिक्षण के अंतर्गत आते है । कृषकों को प्राकृतिक खेती के क्षेत्रो में हर संभव मदद करेंगी ।

इस दौरान अमित मौर्य,विकास यादव,दामिनी पटेल,रामानन्द,डॉ. संजय सिंह,संजू देवी,सोनी देवी,जगदीश,अवनीश पाल,हरिओम।आदि उपस्थित रहे ।

आतंकी हमले के विरोध में ग्रामीणों ने निकाला कैंडल मार्च मृतकों को दिया श्रद्धांजलि

-चहनिया चंदौली l क्षेत्र के नदेसर चौराहा पर जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुई आतंकी घटना को लेकर मारे गए देशवासियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर मीडिया मानवाधिकार के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ द्वारा जुमरातीअली के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकली गई जो यह कैंडल मार्च नदेसर चौराहे से निकलकर मझिलेपुर गणेश मंदिर तक गयी। इस दौरान मीडिया मानवाधिकार राम लक्ष्न प्रजापति ने कहा है कि यह एक कायराना हरकत है।

जो कि निहत्थे असहायों पर धर्म पूछकर मौत के घाट उतार दिया यह बड़ा ही क्रूरता व मानवता के विपरीत घिनौना कार्य है। मृतक देशवासियों के आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा किन कायराना हरकत करने वालों को अवश्य दंड दिया जाएगा। जिस उपस्थित कैंडल मार्च में राम लक्ष्न प्रजापति, जुमराती अली, बबलू मोर्या, राजेश मौर्या, राजेश, झगड़ू, राकेश, शिवनयन, मनोज राम, भोला यादव, सवरू पासवान, दर्जनों लोग उपस्थित थे

*आगामी दिनों में लू से बचाव हेतु जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट*

चंदौली l अपर जिलाधिकारी वि०रा० राजेश कुमार ने पत्र जारी कर बताया कि प्रदेश में हीट वेव (लू-प्रकोप) से बचाव के लिये निर्गत एडवाइजरी का कृपया सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, पूर्व में निर्गत एडवाईजरी को दृष्टिगत इस वर्ष भी जनपद में लू-प्रकोप से बचाव एवं राहत कार्य के लियें (क्या करें / क्या न करें) के लिये कार्ययोजना प्रस्तावित है। हीट वेव की स्थिति शरीर की कार्य प्रणाली पर प्रभाव डालती है. जिससे मृत्यु भी हो सकती है। इसके प्रभाव को कमकरने के लिए निम्न तथ्यों पर ध्यान देना चाहिए:-

हीट वेव (लू) के दौरान (क्या करें)

हल्के रंग के पसीना शोषित करने वाले हल्के वस्त्र पहनें, धूप के चश्में, छाता, टोपी, व चप्पल का प्रयोग करें, अगर आप खुले में कार्य करते है तो सिर, चेहरा, हाथ पैरों को गीले कपड़े से ढके रहें तथा छाते का प्रयोग करें, यात्रा करते समय पीने का पानी अपने साथ ले जाएं व ओ०आर०एस० घर में बने हुये पेय पदार्थ जैसे लस्सी, चावल का पानी (माङ), नीबू पानी, छाछ आदि का उपयोग करें, जिससे कि शरीर में पानी की कमी की भरपाई हो सके, हीट स्ट्रोक, हीट रैश, हीट क्रैम्प के लक्षणों जैसे कमजोरी, चक्कर

आना, सरदर्द, उबकाई, पसीना आना, मूर्छा आदि का अनुभव करते है तो तुरन्त चिकित्सीय सलाह लें, अपने घरों को ठण्डा रखें, पर्दे दरवाजे आदि का उपयोग करें तथा शाम/रात के समय घर तथा कमरों को ठण्डा करने हेतु इसे खोल दें। कार्य स्थल पर ठण्डे पीने का पानी रखें / उपलब्ध करायें, कर्मियों को सीधी सूर्य की रोशनी से बचने हेतु सावधान करें, कार्य स्थल पर ठण्डे पीने का पानी रखें / उपलब्ध करायें, कर्मियों को सीधी सूर्य की रोशनी से बचने हेतु सावधान करें एवं श्रमसाध्य कार्यों को ठण्डे समय में करने/कराने का प्रयास करें।  

हीट वेव (लू) के दौरान (क्या न करें)

बच्चों को खड़ी गाडियों में न छोड़े, दोपहर 12 से 3 बजे के मध्य सूर्य की रोशनी में जाने से बचें व अधिक श्रम वाली गतिविधी न करें, गहरे रंग के भारी तथा तंग कपड़े न पहने, जब बाहर का तापमान अधिक हो तब असाध्य कार्य न करें। आपात स्थिति से निपटने के लिऐ प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लें। बच्चों व पालतू जानवरों को कभी भी बंद वाहन में न छोड़े। उच्च प्रोटिन मिर्च मसालों का सेवन न करें। बासी भोजन का सेवन न करें। शराब चाय व काफी का सेवन न करें।