बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल में मातृ दिवस पर छात्राओं ने शिक्षिकाओं संग बाँटा प्रेम
सुनील वर्मा, प्रयागराज।शनिवार को मिशन रोड स्थित बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज में मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर एक अत्यंत भावनात्मक और सौहार्दपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में स्कूल की प्रिंसिपल शर्ली मसीह ने सभी शिक्षिकाओं को मातृ दिवस की शुभकामनाएँ दिया और छात्राओं के लिए विशेष प्रार्थना किया कार्यक्रम का संचालन स्कूल सुपरवाईजर कल्याणी मुखर्जी और छात्रा संस्कृति श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ ऐकडेमिक कोऑर्डिनेटर संदीप बालफोर ने बाइबिल का पाठ कर किया ।
शिक्षिका शेरॉन लारवीयर द्वारा विशेष प्रार्थना की गई। इस मौक़े पर कक्षा 2 की छात्रा परी शर्मा ने 'माँ' पर एक भावनात्मक अंग्रेज़ी कविता प्रस्तुत किया इसी क्रम में कक्षा 1 से 8 तक की छात्राओं ने प्रसिद्ध गीत 'मेरी माँ' पर एक सुंदर एक्शन प्रस्तुति दिया। वरिष्ठ ऑफिस स्टाफ़ बलराम पांडे ने अपने प्रेरणादायक भाषण में माँ की ममता, त्याग और संघर्ष को हृदयस्पर्शी शब्दों में व्यक्त किया। इसके पश्चात कक्षा 2 की छात्रा अल्फिया ने 'माँ' पर एक मार्मिक हिंदी कविता सुनाई, जिसने माहौल को भावनाओं से भर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्या शर्ली मसीह ने माताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और अपने वक्तव्य में कहा कि माँ सिर्फ एक रिश्ता नहीं, बल्कि ईश्वर का प्रतिरूप है, जो हर संघर्ष में संबल बनती है। अंत में छात्राओं द्वारा शिक्षिकाओं को छात्राओं ने प्रेम स्वरूप गुलाब का फूल और कलम भेंट किया ।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम में संजय वॉल्टर करन, अभिषेक कुमार, कॉर्डिनेटर एलवीना करन, अनीता तिवारी, अल्पना भार्गव, वंदना फ़्रांसिस, सुकृति मैसी, सिद्धार्थ वॉल्टर, सुशील कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे ।
May 11 2025, 18:41