*राणा - भामा सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी होंगे शामिल
* पटना : बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाएगी। इसे लेकर पटना में एक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसकी घोषणा करते हुए बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बताया कि नौ मई को पटना के बापू सभागार में महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम का नाम ' राणा भामा सम्मेलन' दिया गया है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा , बिहार के सभी मंत्री भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारी जोरशोर से चल रही है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिले के लोग पहुंचेंगे। लोगों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। मंत्री नीरज कुमार बबलू ने लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। आज के इस प्रेस वार्ता में , विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह, राणा रणधीर सिंह, जनक सिंह , राघवेन्द्र प्रताप सिंह,संजय सिंह,व्यास सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, अमृता भूषण राठौर, जिला प्रभारी राजकुमार सिंह, मिडिया पैनलिस्ट राजेश सिंह उपस्थित रहे। पटना से मनीष प्रसाद
May 10 2025, 19:08