*15 करोड़ से हाईटेक होगा डाॅयट, मिलेगी सुविधा* *केंद्र सरकार से मिली मंजूरी,लैब, लाइब्रेरी संग अन्य सुविधाएं बढ़ेगी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाॅयट) ज्ञानपुर की तस्वीर बदल जाएगी। करीब 15 करोड़ की लागत से यहां आधुनिक लैब, हाॅस्टल, लाइब्रेरी समेत अन्य सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इसे भारत सरकार के सहयोग से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (उत्कृष्टता केंद्र) के रूप में विकसित किया जाएगा। केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल गई है। इससे यहां प्रशिक्षुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। जोरईं में स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाॅयट) की स्थापना करीब तीन दशक पूर्व में हुई थी। यह प्रशिक्षण संस्थान करीब पांच हजार वर्ग मीटर में है। हर वर्ष 300 से 400 डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। अब डाॅयट का कायाकल्प कर उन्हें उत्कृष्टता केंद्रों के रूप में तब्दील किया जाएगा। भारत सरकार की योजना है कि शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों को आधुनिक तकनीक के अनुरूप विकसित किया जाए। इसके तहत 15 करोड़ रुपये से यहां भी आधुनिकीकरण के कार्य होने हैं। पुराने प्रशासनिक भवन, कक्ष की मरम्मत के साथ ही नया प्रशासनिक भवन, 12 क्लास रूम, लैब, आधुनिक लाइब्रेरी, कंप्यूटर कक्ष, ऑडिटोरियम, सेमिनार हाॅल, स्टाफ क्वार्टर और विशेष रूप से छात्राओं के लिए हॉस्टल का भी निर्माण किया जाएगा। प्रभारी प्राचार्य विकास चौधरी ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार को इस परियोजना का प्रस्ताव पहले ही प्रस्तुत किया जा चुका है। जिसको अब स्वीकृति मिल गई है। आवश्यक ले-आउट एससीईआरटी को भेजा गया है।
जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में हास्टल बनने से छात्राओं को अधिक लाभ मिलेगा। प्रशिक्षण लेने वाली छात्राएं किराये के कमरे में रहती हैं, लेकिन छात्रावास होने पर वह परिसर के अंदर ही रह सकेंगी। इसके अलावा सुविधाएं बढ़ने से पठन-पाठन की व्यवस्था भी बेहतर होगी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (उत्कृष्टता केंद्र) के रूप में डायट को विकसित किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल गई है। करीब 15 करोड़ की लागत से सुविधाएं बढेंगी।- विकास चौधरी, प्रभारी प्राचार्य डायट
May 06 2025, 17:02