/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz प्रयागराज में ट्रैफिक सिग्नल पर नई सुविधा,गर्मी से बचाव के लिए लगाई गई हरी चादरें Prayagraj
प्रयागराज में ट्रैफिक सिग्नल पर नई सुविधा,गर्मी से बचाव के लिए लगाई गई हरी चादरें

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। नगर निगम ने गर्मी से राहत देने के लिए अनूठी पहल की है। शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल के पास हरी चादरें लगाई गई हैं। ये चादरें सिग्नल पर रुकने वाले लोगों को धूप से बचाती हैं। इस पहल से शहरवासियों को तत्काल राहत मिली है।

सिग्नल पर रुकने वाले लोगों को अब तेज धूप का सामना नहीं करना पड़ता। इससे हीट स्ट्रोक का खतरा भी कम हुआ है। राहगीर, बाइक सवार और ट्रैफिक पुलिसकर्मी इस कदम से खुश हैं। नगर निगम की यह पहल स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए फायदेमंद है। हरी चादरें धूप से बचाव के साथ मानसिक सुकून भी देती हैं। एक स्थानीय स्कूटी सवार महिला ने बताया कि पहले सिग्नल पर रुकना मुश्किल होता था। अब उन्हें राहत महसूस होती है। एक ऑटो चालक ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह सरकारी स्तर पर अच्छी सोच का परिणाम है।

भारतीय किसान यूनियन औनू की मासिक समिक्षा बैठक हुई सम्पन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह 

नैनी, प्रयागराज । जनपद प्रयागराज के अन्तर्गत करछना तहसील के लोहारी ग्राम सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर सुनील सिंह के निर्देशानुसार मण्डल अध्यक्ष ठाकुर कृष्णराज सिंह और प्रयागराज जिला अध्यक्ष एपी पाण्डेय की मध्यक्षता में सोमवार को दोपहर बारह बजे मासिक बैठक का आयोजन किया गया यह बैठक करिब 3 बजे तक सम्पन्न हुई इस बैठक में क्षेत्र की कई समस्याओं पर चर्चा किया गया क्षेत्र की समस्याओं पर गहन करते हुए समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की बात।

 कहा गया मण्डल अध्यक्ष ने कहा इसी प्रकार आप सब का साथ रहा तो ऐसा कोई काम नही जो किया न जा सके किसानों के साथ अन्याय हम कत्तई बर्दास्त नही करेंगे इसके लिए हमे चाहे जितना संघर्ष करना पड़े किसानों को हमेशा न्याय दिलाते थे न्याय दिलाते रहेंगे जिला अध्यक्ष ने भी किसानों का मनोबल बढ़ाते हुए न्याय की हर सम्भव लड़ाई लड़ने की बात कही इस बैठक में क्षेत्र के कई लोगों ने संकल्प लिया हम संगठन के साथ है तथा कई महिला पुरुषो ने भारतीय किसान यूनियन औनू की सदस्यता ली इस मौके पर प्रदेश महासचिव शीतम सिंह , महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुमन अवस्थी , जिला उपाध्यक्ष संदीप पाण्डेय , रूपा विश्वकर्मा , सुनील विश्वकर्मा , सुरज विश्वकर्मा तथा क्षेत्र के सैकड़ो महिला पुरुष किसान मजदूर व्यापारी उपस्थित रहे ।

राजकीय बालिकागृह में 15 दिवसीय जैविक उद्यान प्रशिक्षण कार्यक्रम

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोरांव, प्रयागराज। राजकीय बालिकागृह खुल्दाबाद में बुधवार को किशोर न्याय समिति उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज दिनेश कुमार गौतम जी की अध्यक्षता में तथा बालिका गृह अधीक्षक नीतू सिंह जी, सर्वजीत सिंह जी, रूबी मेराज जी की उपस्तिथि में 15 दिवसीय जैविक उद्यान प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर बलराम एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के विभागा अध्यक्ष डॉ शाह आलम जी तथा उनके सहयोगियों ने छोटे रूप में जैविक खेती (किचन गार्डनिंग) कैसे और किसकी (फल, सब्जियां, आयुर्वेदिक) की जा सकती है सिखाया। इस कार्यशाला में कटिंग, बडिंग, ग्राफ्टिंग के द्वारा छोटे पौधों को कैसे संरक्षित किया जाए तथा बोनसाई के बारे में बालिकागृह की बच्चियों को ना केवल सिखाया गया बल्कि नोट्स बनवाया गया अपितु टेस्ट भी लिया गया। जिसके आधार पर बच्चों को स्वर्ण पदक, रजत पदक तथा कास्य पदक और सर्टिफिकेट भी दिए गए। इस प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चियों को स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम में बलराम महाविद्यालय की प्रबंधक तथा संस्थापिका श्रीमती उमा सिंह जी, बलराम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार सिंह जी, शाश्वत मिश्रा जी, श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव जी भी उपस्थित रहे।

भारतीय कुर्मी महासभा ने कराया 83वां श्रद्धांजलि कार्यक्रम, परंपराओं को बदलने की ऐतिहासिक पहल

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज के ग्राम सभा रामदास का पूरा, शिवलाल का पूरा, दहियावां, होलागढ़ के निवासी और समाज के प्रतिष्ठित नागरिक राजेश कुमार पटेल एवं सुरेश कुमार पटेल सप्लाई इंस्पेक्टर ने अपने दिवंगत बाबा जी की स्मृति में एक विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस आयोजन की विशेष बात यह रही कि इसमें भारतीय कुर्मी महासभा की ओर से 83वें मृत्यु भोज का सार्वजनिक रूप से बहिष्कार किया गया। यह बहिष्कार समाज में व्याप्त पुरानी और आर्थिक रूप से बोझिल परंपराओं को समाप्त करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है।

श्रद्धांजलि सभा: एक नई सोच की शुरुआत

इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामकिशोर पटेल के नेतृत्व में हुआ, जिन्होंने कुशल संचालन भी किया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री छेदीलाल पटेल ने की जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे रानीगंज विधानसभा के विधायक डॉ. आर. के. वर्मा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे भारतीय कुर्मी महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इंजीनियर श्री राजेंद्र पटेल, जिन्होंने समाज को एक नई दिशा देने वाली बातें कहीं।

मुख्य अतिथि की अपील: शिक्षा और विज्ञान को अपनाएं, पाखंड को त्यागें

मुख्य अतिथि डॉ. आर. के. वर्मा ने अपने उद्बोधन में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को अब संविधान और विज्ञान की राह पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा, “आज का युग विज्ञान का युग है। हम सुबह से लेकर शाम तक विज्ञान की देन का उपयोग करते हैं—मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, घड़ी, टी.वी., ट्रक, बस आदि सभी हमारी दिनचर्या में शामिल हैं। ऐसे में यह आवश्यक हो गया है कि हम अपनी सोच को भी वैज्ञानिक आधार पर विकसित करें।”

उन्होंने आगे कहा कि मृत्युभोज जैसी परंपराएं हमारे समाज में आर्थिक और सामाजिक विषमता को बढ़ावा देती हैं। डॉ. वर्मा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का उल्लेख करते हुए कहा, “शिक्षा शेरनी का दूध है, जो इसे पिएगा वही दहाड़ेगा।” उन्होंने कहा कि मृत्युभोज जैसे आयोजन पशुवत भोजन कहलाते हैं और इन्हें समाज से शीघ्र समाप्त करना चाहिए। इस धन को अपने बच्चों की शिक्षा और भविष्य सुधारने में लगाना चाहिए।

भारतीय कुर्मी महासभा का अभियान: परंपरा से प्रगति की ओर

भारतीय कुर्मी महासभा वर्षों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए कार्य कर रही है। इस संगठन का मूल उद्देश्य केवल सामाजिक एकता बनाए रखना नहीं, बल्कि सामाजिक कुरीतियों, अंधविश्वासों और परंपरागत बोझ को समाप्त करके समाज को नई दिशा देना है। इसी क्रम में 83वें मृत्युभोज का बहिष्कार इस बात का प्रमाण है कि समाज अब जागरूक हो रहा है और बदलाव के लिए तैयार है।

कार्यक्रम में सम्मान और सेवा भाव का अद्वितीय संगम

श्रद्धांजलि सभा केवल एक विचार मंच नहीं रहा, बल्कि इसमें सेवा और सम्मान का भी आदान-प्रदान हुआ। कार्यक्रम में समाज के जरूरतमंदों को अंग वस्त्र वितरित किए गए, बच्चों को शिक्षा सामग्री—कॉपी, पेंसिल, रबर आदि—दी गई, जिससे यह कार्यक्रम एक सामाजिक समर्पण का उदाहरण बन गया।

साथ ही, कार्यक्रम के आयोजनकर्ता राजेश कुमार पटेल एवं सुरेश कुमार पटेल को भारतीय कुर्मी महासभा के सभी पदाधिकारियों की ओर से सरदार वल्लभभाई पटेल का तैल चित्र एवं अंग वस्त्र देकर विधायक डॉ. वर्मा के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया।

विशिष्ट उपस्थितिगण:

कार्यक्रम में सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं प्रदेश सचिव दूधनाथ पटेल, भारतीय कुर्मी महासभा के जिला अध्यक्ष संजय कुमार पटेल, मंडल संरक्षक डॉ. राम पूजन पटेल, फाफामऊ विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार पटेल, जयकरन पटेल, एडवोकेट देवेंद्र यादव, श्रृंगवेरपुर ब्लॉक अध्यक्ष धनीराम पटेल, होलागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष संजय कुमार पटेल उर्फ बाबा जी, कमल पटेल, सुनील पटेल, सुभाष पटेल, सुरेश पटेल, लल्लन, मुन्ना पटेल, कमलेश कुमार पटेल, राम मनोहर पटेल, विनोद पटेल, सचिन पटेल , मुनेश पटेल, राम पूजन पटेल, इंग्लेश पटेल, ओम प्रकाश पटेल, राजेश पटेल, राम लखन पटेल, रामदुलार पटेल, शिवाकांत पटेल, तुलसीराम पटेल, रामप्रताप सिंह, लालजी पटेल, राम सूरत पटेल, घनश्याम पटेल, मुरली मनोहर, अरविंद कुमार पटेल, सुरेश चंद्र पटेल आदि सम्मिलित थे।

समाज के लिए संदेश: शिक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण

यह आयोजन समाज के लिए एक संदेश है—कि अब समय आ गया है जब हमें पुरानी रूढ़ियों से मुक्त होकर आधुनिक और शिक्षित समाज की स्थापना की ओर बढ़ना होगा। यह कार्यक्रम यह स्पष्ट करता है कि मृत्यु भोज जैसी परंपराएं केवल सामाजिक और आर्थिक बोझ हैं, जिन्हें त्याग कर समाज को शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे आवश्यक क्षेत्रों में निवेश करना चाहिए।

सत्य एवं न्याय में रम जाना ही ईश्वर की असली भक्ति है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज: राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज । सत्य एवं न्याय में रम जाना ही ईश्वर की असली भक्ति है यह दिव्य वचन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने हिन्दी दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन के सम्पादक राहुल भारतीय एवं नवयुवक समाजसेवी पुष्पेंद्र अग्रहरि से होलागढ़ प्रयागराज के निकट दहियावां बाजार में कही।खबरतलब हो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री एक विशेष कार्य से इधर कि ओर से गुजर रहे थे।उसी दरमियान इन सभी सम्भ्रान्त जनों की आपसी सौहार्दपूर्ण भेंटवार्ता हुई।आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य एवं न्याय में रम जाना ही ईश्वर की असली भक्ति है क्योंकि सत्य ही ईश्वर है एवं न्याय ही उनका निवास स्थल है।सत्य एवं न्याय पथ पर वही मनुष्य निरन्तर चलता है जिसके ऊपर साक्षात ईश्वर की कृपा बनी रहती है।ईश्वर अपने भक्त को सदा ही सत्य एवं न्याय पथ चलाकर उसके लिए मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करते हैं ताकि वह मनुष्य इस मृत्युलोक के जन्म मृत्यु के भव बन्धन से मुक्त हो सदा स्वर्ग में निवास करे।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि इस संसार में किसी भी प्राणी का सच्चा साथी ईश्वर ही होता है क्योंकि मनुष्य इस धरती पर आता भी अकेला है और जाएगा भी अकेला ही।सत्य एवं न्याय से प्रेम करना ही मनुष्य का मूल धर्म है जिसके लिए ईश्वर ने उसे इस धरती पर मानव तन में ढांचागत किया है।मनुष्य के अतिरिक्त इस धरती कोई अन्य प्राणी सत्य एवं न्याय के बारे में तनिक भी नही जानते इससे साफ स्पष्ट है कि सत्य एवं न्याय पथ चलना ही मानव की मूल मनुष्यता है अन्यथा मनुष्य एवं जानवर में क्या अन्तर रह जाएगा।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि ईश्वर की मर्जी से ही इस संसार में सब कुछ होता है,ईश्वर जब चाहता है तभी मनुष्य हँसता या रोता है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने मानव के मूलभूत कर्तव्य का वर्णन बहुत ही सुन्दर एवं सत्यमयता की वाणी में वर्णित किया है।वास्तव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री द्वारा उपदेशित वचनों का परिपालन कर मनुष्य स्वयं का उद्धार करते हुए ईश्वर के पास पहुँचकर स्वर्ग में निवास करेगा यही सर्वथा सत्य है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय एवं हिन्दी दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन के सम्पादक राहुल भारतीय तथा नवयुवक समाजसेवी पुष्पेंद्र अग्रहरि सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

*सत्य एवं न्याय पथिक सदैव नैतिक उत्कृष्टता एवं सचदृढ़ता का प्रदर्शन करता हैं- राजेश तिवारी*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- सत्य एवं न्याय पथिक सदैव नैतिक उत्कृष्टता एवं सचदृढ़ता का प्रदर्शन करता है। यह अभिव्यक्ति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने नवयुवक समाजसेवी पंकज केसरवानी एवं डॉ० योगेश शर्मा से प्रयागराज के शंकरगढ़ समीप नौढ़िया उपरहार बाजार में कही।खबरतलब हो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री तथा नवयुवक समाजसेवी श्री केसरवानी एवं डॉ० शर्मा के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक सम्बन्ध हैं और इस सम्बन्ध के प्रचुर संयोजक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के उपमंत्री राकेश कुमार सिंह हैं।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री एक विशेष कार्य से इधर कि ओर पधारे थे तभी इन सभी सम्भ्रान्त जनों की आपसी सौहार्दपूर्ण भेंटवार्ता हुई।आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य एवं न्याय पथिक सदैव नैतिक उत्कृष्टता एवं सचदृढ़ता का प्रदर्शन करता है क्योंकि सत्य एवं न्याय पथिक नैतिक कर्तव्य का पालन धर्मध्वजा के पुण्यशिखा पर स्थिर होकर करता है जिसमें सच्चाई पूर्णरुप से निहित विराजमान रहती है।सत्य एवं न्याय पथ ही मनुष्य का वास्तविक जीवन है जो उसके मानव जीवन को परिपूर्ण करते हुए मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करती है।सत्य एवं न्याय पथिक में नैतिक शक्ति,ईमानदारी एवं निष्पक्षता की तरल तरंग उसके हृदय में हमेशा प्रवाहित रहती है जो उसके नैतिक उत्कृष्टता एवं सचदृढ़ता का प्रतीक है।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सत्य एवं न्याय पथिक सभी का भला चाहता हुआ उच्च कोटि का चरित्रवान होता है,सत्य एवं न्याय में रमा जिसका मन वही मनुष्य इस धरती पर महान होता है।इस अवसर पर उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के उपमंत्री राकेश कुमार सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री द्वारा सत्य एवं न्याय पथिक के गुणों की व्याख्या बहुत ही सुन्दर एवं सत्यमयता की वाणी में वर्णित की है।वास्तव में सत्य एवं न्याय पथिक सदैव नैतिक उत्कृष्टता एवं सचदृढ़ता का प्रदर्शन करता है।

इस साहित्यिक एवं सत्य एवं न्याय आधारित मानवीयकृत परिचर्चा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,नवयुवक समाजसेवी पंकज केसरवानी,डॉ० योगेश शर्मा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज उपमंत्री राकेश कुमार सिंह,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि कुमार सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

*प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने पटपरिया स्थित भगवान शिव मन्दिर में किया दर्शन*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- यह समूचा जगत भगवान शिव के अधीन हो चलाएमान है। यह दिव्य वचन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं एसोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने सुजनी समोधा कोरांव प्रयागराज के पटपरिया में स्थित भगवान शिव मन्दिर में दर्शन के बाद वहाँ के प्रमुख पुजारी बाबा हरिदास एवं मुख्य सेवक राधेश्याम यादव से उस शिवधाम में कही।

बता दें कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री एक विशेष कार्य से इधर कि ओर से गुजर रहे थे। उसी दरम्यान वहाँ के शिवधाम में पहुँचकर भगवान शिव के दर्शन किए एवं धाम में स्थित प्रमुख पुजारी तथा प्रमुख सेवक सहित वहाँ उपस्थित भक्तजनों से शिव महिमा की चर्चा की।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री का पिछला जीवन वर्षों वर्षों तक ईश्वर साधना में गुजरा है और इसी ईश्वरभक्ति के कारण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं जिला मंत्री सदैव सत्य एवं न्याय पथ पर चलकर लोगों को भी इसी मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं ताकि मानव समुदाय का उद्धार हो सके।इस शिवधाम में भक्तगणों से शिव महिमा का वर्णन करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह समूचा जगत भगवान शिव के अधीन हो चलाएमान है क्योंकि भगवान शिव कालों के काल महाकाल हैं और उनकी तीसरी नेत्र खुलने का अर्थ सम्पूर्ण जगत का विनाश होना है।

उन्होंने कहा कि इसी कारण इस धरती पर सबसे ज्यादा भगवान शिव की पूजा होती है।हर गाँव,हर गली एवं हर शहर में सबसे ज्यादा भगवान शिव के ही मन्दिर मिलते हैं।भगवान शिव महादयालु हैं तनिक सा भी कोई प्राणी इनकी भक्ति करता है ये तुरन्त प्रसन्न हो अपने भक्त को मुँहमांगा वर प्रदान करते हैं।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने आगे कहा कि जो प्राणी भगवान शिव का सच्चा भक्त होता है एकबार काल भी पीछे हट जाता है और भगवान शिव के बिना आदेश के उसका कुछ भी नही बिगाड़ सकता है।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि भगवान शिव के अधीन ही यह संसार एवं इसका काल भी रहता है,कालों के काल महाकाल है शिव जिनके चरणों में सारा जग बसता है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी श्याम बिहारी सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री द्वारा शिव महिमा का वर्णन बहुत ही सुन्दर एवं सम्पूर्ण सत्यमयता के साथ किया गया है।वास्तव में भगवान शिव के शरण में रहने पर एकबार काल भी पीछे हट जाता है।

इस साहित्यिक एवं शिव परिचर्चा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एवं जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला, हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय एवं शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं उस शिवधाम के प्रमुख पुजारी बाबा हरिदास,प्रमुख सेवक राधेश्याम यादव,वरिष्ठ समाजसेवी श्याम बिहारी सिंह,शिवभक्त कल्लू पाल एवं अभिमन्यु निषाद सहित आस पास बहुत से शिवभक्त गण उपस्थित रहे।

*खनन व पुलिस विभाग की आंख मिचौली से बालू माफियाओं की बल्ले-बल्ले, बिना परमिशन निकाली जा रही है बालू*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- जनपद के अन्तर्गत तहसील थाना करछना के ड़ीहा कबरा लंका पुरी के घाट से बालू निकाली जा रही है। जबकी राजस्व विभाग और खनन विभाग मौन है। करछना थाना क्षेत्र के डीहा, कबरा, लंका पुरी, आदि क्षेत्रों में धड़ल्ले से खनन किया जा रहा है अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। जानकारी के बाद भी संबंधित अधिकारी मौन है। जिसके चलते खनन माफियाओं का बोलबाला है।

सूत्रों की माने तो इसमें खनन विभाग में पूरी तरह लिप्त नजर आ रही है। राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन जानबूझ कर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे। सभी विभाग मिलकर योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस भ्रष्टाचार की धज्जियां उड़ा रहे है। मिला जानकारी के अनुसार डीहा घाट पर पूर्व प्रधान दूधनाथ यादव सनोज यादव अनिल यादव एवं कई ठेकेदार गंगा घाट पर बालू निकलवाने में शामिल हैं।

प्रशासन को जेब में लेकर चल रहे!

मिडिया के सवाल करने पर दादागिरी दिखाते हुए कह रहे है, हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता है। शासन प्रशासन अपना हिस्सा ले रही है। हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता है। प्रशासन को जेब में लेकर चलता हूं। कही ना कही यहां पर शासन प्रशासन की मिली भगत नजर आ रही है, क्योंकि इनके अन्दर कोई डर नाम की बात नजर नहीं आ रही है। खुले आम जेसीबी द्वारा दिन रात खनन किया जा रहा है। डंफर ट्रैक्टर ट्रक ओवर लोड़ लोडिंग कर दिन रात सप्लाई की जा रही है। इनका कहना है कि इनकी पकड़ बहुत उपर तक है कोई कुछ नही कर पायेगा।

अनदेखा किया जा रहा अवैध कारोबार

ओवर लोड डंफरो ट्रैक्टरों का तेज रफ्तार रोड पर आम नागरिकों के लिए खतरा बना रहता है। जब शासन प्रशासन ही देख कर अनदेखा कर रही है तो आम लोग क्या कर सकते है । अब यहां पर योगी सरकार को ही कड़ा रुख दिखाना होगा यहां की जनता मीडिया सब की नजर अब बाबा पर ही टीकी है देखते है आगे क्या होता है यह अवैध कारोबार बन्द होता है या यू ही चलता रहेगा मीडिया कर्मियों के कई बार आवाज उठाने के बाद भी अनदेखा किया जा रहा है।

भारतीय कुर्मी महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल के नेतृत्व में सीटी मजिस्ट्रेट प्रयागराज को दिया ज्ञापन।


-विश्वनाथ प्रताप सिंह

वाराणसी के हेमंत पटेल की हत्या करने वाले दोषियों के खिलाफ भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर हरिश्चंद्र पटेल के निर्देश पर एवं भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राम किशोर पटेल के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट प्रयागराज को ज्ञापन पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद योगी सरकार मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए समस्त पदाधिकारी गण एवं क्षेत्र की सम्मानित लोगों द्वारा कड़े शब्दों में अपराधियों के खिलाफ घोर निंदा करते हुए ज्ञापन दिया गया और कहा गया कि अभिलंब हत्यारा एवं हत्या में साजिश करता सभी लोगों के गिरफ्तारी अभिलंब हो एवं जेल भेजा जाए।

ज्ञापन देते समय भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल एवं जिला अध्यक्ष संजय पटेल एवं जिला महासचिव अधिवक्ता परिषद एडवोकेट संजय कुमार पटेल एवं जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट धीरेंद्र सिंह एवं जिला संगठन सचिव इंजीनियर चंद्रभान सिंह पटेल एवं श्रृंगवेरपुर ब्लॉक अध्यक्ष धनीराम पटेल एवं एडवो- केट नरेंद्र पटेल एडवोकेट ज्ञानचंद बिन्द भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता परिषद एडवोकेट रामगोपाल पटेल एडवोकेट सरिता पटेल एडवोकेट लाला राम सरोज एडवोकेट दयाशंकर पटेल एडवोकेट विजय यादव एडवोकेट संजय सिंह एडवोकेट अमित पटेल देवेंद्र सिंह एडवोकेट बलराम सिंह आदि सैकड़ों अधिवक्ता साथियों ने जमकर सरकार पर बरसते हुए कहां की सरकार मूकदर्शक बनी है ।अगर यही रवैया सरकार की रहे तो भविष्य में सरकार को समझ में आ जाएगा। और सरकार द्वारा अपनी स्वजातियों का बढ़ावा देना सरकार के हक में नहीं रहे रहेगा।

*डीएलएसए की ओर से जिला जज क़ो दी गई विदाई, अधिवक्ताओं ने कार्यकाल क़ो सराहा*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- डीएलएसए की ओर से जनपद न्यायधीश संतोष राय के विदाई समारोह का कार्यक्रम हुआ जिसमे जनपद न्यायधीश क़ो विदाई दी गई। जिसपर अधिवक्ताओं ने उनके उत्तम कार्यकाल की सहरहना करते हुए उनके द्वारा दिए गए कुशल मार्गदर्शन की बात कही। वही प्रयागराज जैसे बड़े जिले से उन्हें एक छोटे से जिले मुजफ्फर नगर मे स्थानांतरित किया गया गया।

जिला जज संतोष राय के स्थानांतरण पर शुक्रवार क़ो उनके ही चेम्बर मे डीएलएसए द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम के आयोजक रहे डीएलएसए के चीफ डिफेन्स काउंसिल विकास गुप्ता ने कहा की अब तक के पहले ऐसे जनपद न्यायधीश है जिन्होंने लगभग ढाई वर्ष प्रयागराज के जनपद न्यायलय का प्रतिनिधित्व किया और कहा कि किस तरह से उनके कार्यकाल में न्यायिक अधिकारियों व बार के बीच समन्वय बनाकर कार्य किया। जिससे वादकारियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी गई।

मार्गदर्शन को बताया अमूल्य

कार्यक्रम मे मौजूद समस्त डीएलएसए डिफेन्स कॉउन्सिलान ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि, “आपके साथ काम करना एक सम्मान की बात रही। आपने हमेशा हमें प्रोत्साहित किया और न्यायिक प्रक्रिया को सहज एवं मानवीय दृष्टिकोण से संचालित किया। हम सभी आपको बहुत याद करेंगे और संपर्क बनाए रखेंगे।

डीएलएसए के समस्त अधिवक्ताओं ने साझा की यादें

समारोह मे उपस्थित चीफ डिफेन्स काउंसिल विकास गुप्ता, डिप्टी चीफ गौरव सिंह, बसंत कुमार, लवलेश त्रिपाठी, निरज पाण्डेय तथा सहायक विभा पाण्डेय, धनंजय पटेल, अखिलेश प्रताप सिंह, मोहित सिंह, ललित त्रिपाठी, संतोष सिंह,सचिन तिवारी, प्रशांत त्रिपाठी तथा अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।

अधिवक्ताओं ने कहा की ऐसे जनपद न्यायधीश का न्यायिक अनुभव, सरल स्वभाव और अधिवक्ताओं के हित में किया गया कार्य सदैव स्मरणीय रहेगा। उनके जाने से न्यायिक परिवार में एक खालीपन सा महसूस होगा।

समारोह का समापन

कार्यक्रम का समापन जनपद न्यायधीश संतोष राय के अनुमति के पश्चात् विकास गुप्ता द्वारा किया गया। पूरे आयोजन के दौरान एक भावनात्मक और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहा जिसका एक अहम कारण अधिवक्ताओं द्वारा उनके स्थानांतरण क़ो लेकर है उनका मानना है की प्रयागराज बड़े शहर से उनका स्थानंतरित भी कानपुर या किसी अन्य बड़े शहर मे ही होना था।