पहलगाम हमले पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने भारत से की संयम बरतने की अपील, पाक को आतंकियों पर एक्शन की सीख
#usvicepresidentjdvanceslampakistan
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पहलगाम आतंकी हमले पर भारत के प्रति समर्थन जताया साथ ही भारत से संयम बरतने की अपील की। वहीं, जेडी वेंस ने पाकिस्तान को पहलगाम हमले की जांच में भारत का सहयोग करने की बात कही, ताकि हमले के जिम्मेदार दोषियों को सजा दी जा सके। बता दें कि पहलगाम में जब हमला हुआ था, उस समय जेडी वेंस परिवार के साथ भारत के दौरे पर थे। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिसमें अधिकांश पर्यटक थे। इस हमले को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने अंजाम दिया था, जिसके बाद से दोनों परमाणु सशस्त्र पड़ोसियों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है।
भारत के साथ सहयोग करना पाक की जिम्मेदारी-वेंस
अमेरिकी चैनल फॉक्स न्यूज पर एक इंटरव्यू में अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने कहा, हमारी उम्मीद है कि भारत इस आतंकवादी हमले का इस हमले का इस तरह से जवाब देगा, जिससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष न हो। वेंस ने आगे कहा, हम उम्मीद करते हैं कि जहां तक पाकिस्तान की जिम्मेदारी है, वह भारत के साथ सहयोग करेगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उसके क्षेत्र में कभी-कभी सक्रिय आतंकवादियों का पता लगाया जाए और उनसे निपटा जाए।
वेंस ने पहले भी की थी हमले की निंदा
22 अप्रैल को जब जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों को निशाना बनाया, उस वक्त जेडी वेंस अपने परिवार के साथ भारत दौरे पर ही थे। वेंस ने तब हमले की निंदा की थी। एक्स पर एक पोस्ट में पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की थी। साथ ही जेडी वेंस ने बीते हफ्ते पीएम मोदी से फोन पर बात कर पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा भी की थी।
May 02 2025, 11:25