धनबाद में आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़,एटीएस ने पांचवें संदिग्ध को दबोचा, कोर्ट में पेश करने की तैयारी
धनबाद : आतंकी कनेक्शन मामले में झारखंड पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड (एटीएस) ने एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। इस केस में पूर्व में गिरफ्तार चार संदिग्धों के बाद यह पांचवीं गिरफ्तारी है, जो धनबाद का ही रहने वाला है। इसका संबंध भी प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर से बताया जाता है। एटीएस मुख्यालय में उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध बुधवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया जा सकता है।
एटीएस को जानकारी मिली थी कि संदिग्ध पहले प्रतिबंधित आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से जुड़ा था और एक केस में गिरफ्तार भी किया गया था। राज्य पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक, इंडियन मुजाहिदीन के अधिकतर बड़े आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद इसके कैडर अलग-अलग आतंकी संगठन से जुड़ गए थे। पकड़ा गया पांचवां संदिग्ध बीते दिनों राजस्थान में था।
उल्लेखनीय है कि एटीएस ने 26 अप्रैल को हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े होने के आरोप में धनबाद बैंक मोड़ के गुलफाम हसन, भूली अमन सोसायटी के आयान जावेद, मो शहजादा आलम और आयान की पत्नी शबनम परवीन को गिरफ्तार किया था। इनके मोबाइल फोन से हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े दस्तावेज, वीडियो और कई संदिग्ध गतिविधियों से जुड़ी सूचनाएं मिली हैं। इन संदिग्धों का हैंडलर कौन था, ये कैसे आतंकी संगठन के संपर्क में आए, इन पहलुओं पर जांच की जा रही है।
जांच में पता चला है कि संदिग्धों का कनेक्शन आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर और अककायदा इन इंडियन सबकांटिनेंट(एक्यूआईएस) से है। ये झारखंड में बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। आयान के घर से एटीएस की टीम ने दो पिस्टल, 12 गोलियां, प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित कई किताबें और दस्तावेज के साथ आधा दर्जन से अधिक मोबाइल और लैपटॉप बरामद किए थे।
आंतकी कनेक्शन में गिरफ्तार आयान के पास दो दिन पहले पहुंचा था पिस्टल
झारखंड एटीएस ने वासेपुर में हिज्ब उत तहरीर से जुड़े संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद जांच तेज कर दी है। जांच में पता चला है कि आयान जावेद को गिरफ्तारी से पहले पिस्टल मिली थी। शबनम परवीन को झारखंड मॉड्यूल.
वासेपुर से गिरफ्तार किए गए आतंकी संगठन हिज्ब उत तहरीर से जुड़े संदिग्धों के मामले में झारखंड एटीएस ने तेज की जांच
वासेपुर से गिरफ्तार किए गए आतंकी संगठन हिज्ब उत तहरीर से जुड़े संदिग्धों के मामले में झारखंड एटीएस ने जांच तेज कर दी है। जांच में एटीएस को पता चला है कि आयान जावेद को गिरफ्तारी से दो दिन पहले ही पिस्टल मिली थी, जिसे एटीएस ने जब्त किया था। इस पिस्टल में यूएसए मेड लिखा है।
प्रारंभिक जांच में हथियार के विदेशी होने की बात कही जा रही है। एटीएस ने शनिवार को वासेपुर अलीनगर से 21 वर्षीय गुलफाम हसन, भूली के शमशेर नगर से 21 वर्षीय आयान जावेद, आयान की 20 वर्षीय पत्नी शबनम परवीन और 20 वर्षीय शहजाद आलम को गिरफ्तार किया था। एटीएस संदिग्ध के मोबाइल पर मैसेज भेजनेवालों के बारे में जानकारी जुटा रही है। साथ ही उसके दूसरे राज्यों या फिर विरोधी कनेक्शन के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
झारखंड मॉड्यूल को संचालित करती थी शबनम
हिज्ब उत तहरीर के झारखंड मॉड्यूल से जुड़े संदिग्ध आयान जावेद की पत्नी शबनम परवीन को मास्टरमाइंड माना जा रहा है। वह झारखंड में संगठन को संचालित करती है। उसके मोबाइल से एटीएस को कई अहम जानकारी मिली है। एटीएस एसपी ऋषभ झा ने बताया कि पहले तो शबनम शक के घेरे में नहीं थी, लेकिन जब उसके मोबाइल की जांच हुई तो एटीएस की टीम भी हैरान रह गई। आरोपी के मोबाइल में कई ऐसे तथ्य पाए गए हैं, जो बेहद आपत्तिजनक हैं। संदिग्ध के मोबाइल से जानकारी मिली है कि वह लगातार अपने आसपास के लोगों को भी जिहाद के लिए भड़का रही थी। उसके मोबाइल पर देश विरोधी मैसेज भी मिले हैं। सिर कटी लाश और कत्ल के तरीका को बताने वाले मैसेज भी उसके मोबाइल में थे।
May 01 2025, 10:35