बाबरी की पहली ईंट पाक सिपाही लगाएगा, आसिम मुनीर देंगे अजान”, आपने सुना पाक सांसद का बड़बोलापन
#pakmppalwashakhanprovocativestatementagainst_india
![]()
भारत के हमले की आशंका से पाकिस्तानी राजनेता बौखलाए हुए हैं। बिलावल भुट्टो, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, विदेश मंत्री इशाक डार के बाद अब पाकिस्तान की एक संसद ने बकवास किया है। बिलावल भुट्टो की पार्टी की नेता पलवाशा खान ने पाकिस्तानी संसद में भारत के खिलाफ जगह उगला है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद बनाएंगे और पाक सेना का एक-एक सिपाही मस्जिद की बुनियाद में ईंट रखेगा। सेना प्रमुख आसिम मुनीर पहली अजान देंगे।
और कितनी गीदड़भभकी देगा पाकिस्तान?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात पैदा हो गए हैं। पड़ोसी मुल्क से इसे और हवा दी जा रही है। अब बिलावल भुट्टो की ही पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) की सीनेटर पलवाशा खान ने कहा है कि वो वक्त दूर नहीं है, जब बाबरी मस्जिद की पहली ईंट की बुनियाद में पिंडी से आम सिपाही लगाएगा और उसमें पहली अजान पाकिस्तान का सिपहसालार असीम मुनीर देगा।
लाल किले के मैदान को खून से रंगने की धमकी
इतना ही नहीं पलवाशा खान आगे कहा कि पाकिस्तान सिर्फ अपनी 7 लाख सैनिकों की सेना पर निर्भर नहीं है, बल्कि उसके पास 25 करोड़ देशभक्त नागरिकों का समर्थन भी है। कर्जों पर पलने वाले पाकिस्तान की ये नेता दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश भारत को चेतावनी देती है कि यदि भारत ने पाकिस्तान पर कोई आक्रमण करने की कोशिश की, तो दिल्ली के लाल किले के मैदान खून से रंगे जाएंगे।
सिख सिपाही पाकिस्तान से नहीं करेगा जंग
पलवाशा आगे कहती हैं कि पाकिस्तान की ओर बुरी नजर डालेगा, उसकी आंखें निकाल ली जाएंगी। इतना ही नहीं पलवाशा खान ये भी बोलती है कि भारतीय सेना विभाजित है। कोई भी भारतीय सिख सैनिक, पाकिस्तान से नहीं लड़ेगा, क्योंकि यह गुरु नानक की धरती है।
गुरपतवंत सिंह पन्नू की तारीफ
बात इतने पर खत्म नहीं हुई। बिलावल की सांसद ने फिर पाकिस्तानी के आतंक परस्त होने का सबूत दे दिया। पाकिस्तानी सांसद पलवशा खान ने खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की तारीफ की। उन्होंने पन्नू को साहसी आवाज बताया। बता दें कि खालिस्तानी समर्थक पन्नू ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान का साथ देने का ऐलान किया था। खालिस्तानी समर्थक पन्नू ने कहा था कि पंजाब के जरिए भारत को पाकिस्तान पर हमला नहीं करने दिया जाएगा।
Apr 30 2025, 20:06