किसान जनता पार्टी के धरनार्थियों ने गिरिडीह मे सीओ को बनाया बंधक,बरीय अधिकारी पहुंचने पर किया हंगामा, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
![]()
गिरिडीह जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां जिले के तिसरी अंचल में बंधक बनाए गए सीओ को छुड़ाने के लिए अधिकारी जब तिसरी अंचल कार्यालय पहुंचे, तो वहां जमकर बवाल हुआ.
बताया गया कि धरना पर बैठे किसान जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज सीओ को बंधक बना लिया था. जब इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को हुई तो पुलिस बल को भेजा गया. ये अंचल अधिकारी को बाहर निकालने की कोशिश कर ही रहे थे कि अधिकारियों और किसान जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प शुरू हो गई. मामला बढ़ता गया और पथराव शुरू हो गया. इस पथराव में कई लोग घायल हो गए. साथ ही अंचल परिसर में लगे कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए.
पथराव में तिसरी अंचल के सीओ की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है. हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज की.
जानकारी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा लेने के बाद भी तिसरी अंचल अधिकारी द्वारा रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति नहीं देने के विरोध में किसान जनता पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है. आज धरने का 20 वां दिन है. किसान जनता पार्टी के अवधेश सिंह का कहना है कि झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद जिले के कई अंचलों के पदाधिकारी रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति देने को तैयार नहीं है. इसके लिए तरह-तरह से टालमटोल की जा रही है.
उन्होंने बताया कि झारखंड उच्च न्यायालय के रिट याचिका संख्या 5925/2022 में 27 फरवरी 2024 को पारित आदेश एवं अपर समाहर्ता गिरिडीह के पत्रांक 1854/2024 द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में हजारों आवेदन शुल्क के साथ जमा लेने के बाद भी तिसरी अंचल अधिकारी द्वारा रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति नहीं देने के विरोध में किसान जनता पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है.
इसके अलावा किसान जनता पार्टी के भागीरथ राय का कहना है कि किसान जनता पार्टी का तिसरी अंचल कार्यालय के समक्ष आज भी धरना चल रहा था. इसी बीच पुलिस ने आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए. इन घायलों में किसान जनता पार्टी के अवधेश सिंह भी शामिल हैं. साथ ही घटनास्थल पर और भी पुलिस बल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. प्रखंड परिसर में अब भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
Apr 28 2025, 19:45