/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी सम्मान समारोह व शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का भव्य आयोजन प्रशान्त लान में संपन्न sksingh988962
सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी सम्मान समारोह व शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का भव्य आयोजन प्रशान्त लान में संपन्न
संजीव सिंह बलिया! आज  दिनांक 27-04-2025 को रायबरेली के प्रशान्त लान में सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी सम्मान समारोह व शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का भव्य आयोजन उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी व जनपद के समस्त सहायता विद्यालयों के शिक्षक , शिक्षणेत्तर साथियों व शिक्षिका बहनों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता बागी बलिया की धरती आये उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के यशस्वी अध्यक्ष व प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल पाण्डेय के प्रपौत्र परम श्रध्देय संतोष कुमार पाण्डेय जी ने की।मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के डायट प्राचार्य श्रीमान जे॰पी० सिंह जी,मुख्य वक्ता के रूप में आर एस एस के सहप्रान्त कार्यवाह अवध प्रांत  संजय सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन के प्रांतीय संरक्षक  प्रेम नारायण द्विवेदी,प्रांतीय महामंत्री  नंद प्रकाश ,प्रांतीय कोषाध्यक्ष  चूणामणि त्रिपाठी ,प्रांतीय उपाध्यक्ष'अशोक पाल जी,बलिया अध्यक्ष  अनिल सिंह ,बस्ती अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र भारती ,जनपद के जिला संरक्षक आर० बी० सिंह ,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांतीय संगठन मंत्री  शिवशंकर सिंह,जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह  व मधुकर सिंह जी ,बाजपेयी ज्वेलर्स के मालिक  बृजेन्द बाजपेई जी ,बी० एस०ए० कार्यालय के पटल सहायक  एस० सी० बाजपेयी ,लेखापटल सहायक  उदयराज मिश्र  उपस्थित हुए।इस अवसर पर राजर्षि रामपाल सिंह वैदिक कन्या की छात्राओं ने शिक्षिका बहनों के सहयोग से माँ सरस्वती की वंदना व भव्य स्वागत गीत प्रस्तुत किया। राघवेन्द्र सिंहजी व अरुणेश त्रिपाठी जी द्वारा बहुत जबरदस्त काव्य पाठ किया गया।कार्यक्रम की शोभाबढ़ाने के लिए आये हुए सभी अतिथियों का कोटिशः आभार एवं बहुत बहुत धन्यवाद।कार्यक्रम का सफल संचालन डा० संतलाल  ने किया।इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए जनपदीय अध्यक्ष  वीरेन्द्र बहादुर सिंह.व जिलामंत्री  धीरेन्द् सिंह  व समस्त कार्यकारिणी का कोटिशः आभार व बहुत बहुत धन्यवाद। दिए!
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला को लेकर क्षेत्र मे पाकिस्तान के प्रति भारी आक्रोश भरा उबाल है। मारे गये बेगुनाहों की आत्मा की शान्ति के लिए नगरा में बजरंग दल के कार्यकतार्ओं ने शनिवार को रियांशु जायसवाल के नेतृत्व में कैण्डिल मार्च निकाला। आक्रोशित कार्यकतार्ओं ने आतंकवाद का पुतला दहन के साथ पाकिस्तान का झण्डा भी जलाया। बजरंग दल के रसड़ा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह राजू ने कहा कि पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने जिस तरह धर्म पूछकर हिन्दुओं की हत्या की वह पाकिस्तानी हमलावरों की रचित नई तरह की घटना है। भाजपा मण्डल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह पप्पू ने कहा कि आज भारत में जिस तरह का विकास हो रहा है उसे आतंकी संगठनों में बौखलाहट है जिससे अपने आतंकवादी गतिविधि को तेज किए हुए हैं। यह घटना बहुत बड़ा कायराना हमला है। जिसमें लगता है कि ऐसा कृत्य करने की पाकिस्तान अपनी पूरी नास्तिक सोच पर उतर आया है। हमले में मारे गये बेगुनाहों को श्रद्धांजलि हेतु बजरंग दल के डाक-बंगला से बाजार तक मोमबत्ती जलाकर जुलूस निकाला। आक्रोशित कार्यकतार्ओं द्वारा तत्पश्चात हनुमान चौक पर पाकिस्तान परस्त आतंकवाद का पुतला दहन हुआ। इस मौके पर पूर्व विधायक गोरख पासवान, छट्ठू राम, जयप्रकाश जायसवाल, देवनारायण प्रजापति देवा भाई, अशोक गुप्ता,ओमप्रकाश वर्मा, सन्तोष पाण्डेय, राजू सोनी, सुरेश सोनी, मुन्ना सोनी, अमन कसेरा आदि रहे।
ONE NATION-ONE ELECTION एक राष्ट्र एक चुनाव बलिया के रसड़ा मे प्रबुद्ध समागम का आयोजन आज
संजीव सिंह बलिया! One NATION-ONE ELECTION एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर अपने जनपद बलिया के अपने विधान सभा रसड़ा मे प्रबुद्ध समागम का आयोजन आज दिनांक 27-04-2025 दिन रविवार को समय 10 बजे श्री नाथ जी मठ के मांगलिक उत्सव गृह मे रखा गया है, जिसके मुख्य अतिथी देवरिया के पूर्व लोकप्रिय विधायक देवरीया के जन जन के नेता माननीय प्रोफेसर सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी जी होगे, प्रबुद्ध समागम की अध्यक्षता रसड़ा नगर पालिका के पूर्व लोकप्रिय चैयरमैन श्री वशिष्ठ नारायण सोनी जी होगे.... रसड़ा विधान सभा मे निवास करने वाले प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, भारतीय जनता पार्टी के सभी बड़े छोटे पदाधिकारी व कार्यकर्ता, मंडल अध्यक्ष, सभी मोर्चो के पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठो के पदाधिकारी, एक राष्ट्र एक चुनाव के प्रति समर्थन व भाजपा के प्रति आस्था रखने वाले, देश के प्रति आस्था रखने वाले देव तुल्य जनता जनार्दन आप सभी सादर आमंत्रित है..... ठाकुर मंगल सिंह सेंगर जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा सेवक रसड़ा बलिया कार्यक्रम संयोजक एक राष्ट्र एक चुनाव विधान सभा रसड़ा
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025: 10वीं में यश प्रताप और 12वीं में महक ने मारी बाज़ी, बने टॉपर

  

संजीव सिंह बलिया| प्रयागराज :माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाएं दिनांक 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक सफलतापूर्वक सम्पन्न कराई गईं। परीक्षाएं प्रदेश के कुल 8,140 परीक्षा केन्द्रों पर 13 कार्यदिवसों में आयोजित की गईं।

उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य दिनांक 19 मार्च से 02 अप्रैल 2025 तक निर्धारित 261 मूल्यांकन केन्द्रों पर किया गया।

परीक्षा परिणाम परिषद के सभापति एवं शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेन्द्र देव तथा सचिव भगवती सिंह द्वारा घोषित किए गए।

हाईस्कूल परीक्षाफल - प्रमुख तथ्य

कुल परीक्षार्थी: 25,45,815

संस्थागत: 25,36,104

व्यक्तिगत: 9,711

बालक: 13,27,024

बालिकाएं: 12,18,791

कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थी: 22,94,122

संस्थागत: 22,87,431 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 90.19%)

व्यक्तिगत: 6,691 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 68.90%)

बालक: 11,49,984 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 86.66%)

बालिकाएं: 11,44,138 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 93.87%)

कुल उत्तीर्ण प्रतिशत: 90.11%

बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों की तुलना में 7.21% अधिक

संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की तुलना में 21.29% अधिक

मूल्यांकन में संलग्न परीक्षक: 92,594

आंशिक विषयों में सम्मिलित परीक्षार्थी: 3,682 (विनियम अंतर्गत)

-----------

इण्टरमीडिएट परीक्षाफल - प्रमुख तथ्य

कुल परीक्षार्थी: 25,98,560

संस्थागत: 25,12,576

व्यक्तिगत: 85,984

बालक: 13,87,263

बालिकाएं: 12,11,297

कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थी: 21,08,774

संस्थागत: 20,38,884 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 81.15%)

व्यक्तिगत: 69,890 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 81.28%)

बालक: 10,62,616 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 76.60%)

बालिकाएं: 10,46,158 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 86.37%)

कुल उत्तीर्ण प्रतिशत: 81.15%

बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों की तुलना में 9.77% अधिक

व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत संस्थागत से 0.13% अधिक

मूल्यांकन में संलग्न परीक्षक: 56,066

प्रयोगात्मक परीक्षाएं:

आयोजन अवधि: 01 फरवरी से 21 फरवरी 2025

कुल परीक्षक: 18,964

आंशिक विषयों में सम्मिलित परीक्षार्थी: 74,982 (विनियम अंतर्गत)

शिक्षा निदेशक बेसिक प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी कर भीषण गर्मी को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय स्कूलों का समय में परिवर्तन

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;"> संजीव  सिंह बलिया!भीषण गर्मी को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय स्कूलों का समय बदल दिया गया है। इसके लिए शिक्षा निदेशक बेसिक प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने सभी स्कूलों को आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देशित किया है। 

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में 25 अप्रैल से सभी स्कूलों का संचालन अग्रिम आदेश तक सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 तक किया जाएगा, जबकि शिक्षक सुबह 7:30 से लेकर दोपहर 01:30 बजे तक रुकेंगे। बच्चों की छुट्टी के बाद शिक्षक अन्य जरूरी काम पूरा करेंगे। शिक्षा निदेशक बेसिक प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को यह पत्र जारी किया है। यह आदेश सभी परिषदीय स्कूलों के लिए है। जारी पत्र में लिखा गया है कि मान्यता प्राप्त विद्यालयों की प्रबंध समिति अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगी। 

बलिया:भारत के विरुद्ध पाक जिहादी युद्ध का कठोरतम जबाव जरूरी: मंगल देव चौबे विहिप ने आतंकवाद का पुतला जलाकर किया विरोध
  संजीव सिंह बलिया| आज दिनांक 24-4-2025 को विश्व हिन्दू परिषद द्वारा कश्मीर में हुई घटना को लेकर बलिया के टी डी कॉलेज चौराहा पर विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त सहमंत्री ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुई भीषण आतंकी घटना की निंदा करते हुए कहा है कि अब समय आ गया है कि इस्लामिक जिहादी पाकिस्तान व उसके कश्मीरी स्लीपर सेल के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित कर घाटी में पुनः सिर उठाने का दुस्साहस करने वाले मजहबी आतंकवाद का समूल नाश हो। उन्होंने कहा है कि कश्मीर घाटी के पहलगाम में जिस प्रकार यात्रियों के पेंट उतारकर, कलमा पूछ कर और आईडी चेक कर, जब यह सुनिश्चित हो गया कि वे मुस्लिम नहीं है, उनका नरसंहार किया गया, घोर निंदनीय है। इस अमानवीय घटना पर संपूर्ण देश स्तब्ध व आक्रोशित है। यह साफ दिखाई दे रहा है कि 1990 के आतंकवाद के दिनों की वापसी का दुस्साहस हो रहा है। श्री चौबे ने कहा कि कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के स्लीपर सेल आज भी मौजूद हैं जो पाकिस्तान के इशारे पर कभी भी आतंकवाद के इन घृणित घटनाओं को करने के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने स्मरण कराया कि कुछ दिन पूर्व ही एक सांसद ने कहा था कि कश्मीर में जो यात्री या पर्यटक आ रहे हैं या जमीन खरीद रहे हैं वे यहां सांस्कृतिक अतिक्रमण कर रहे हैं।उसके कुछ दिन के बाद ही, पाकिस्तान के सेना अध्यक्ष ने कहा कि था हमारे सामने कश्मीर को वापस लेना ही एक मात्र एजेंडा रह गया है। अपने उसे एजेंडे की पूर्ति के लिए ही शायद उसने यहां जिहादी आतंकवादी हमला कराया! विहिप नेता ने यह भी कहा कि यह कोई सामान्य आतंकवादी घटना नहीं अपितु, पाकिस्तान का भारत के विरुद्ध खुले युद्ध की घोषणा है। इसका जवाब भारत सरकार को उतनी ही शक्ति से देना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आतंकवाद के दिन दुबारा लौटने का और पाकिस्तान का कोई नेता या सैन्य अधिकारी इस तरह के शब्द बोलने की दुस्साहस ना कर सके। डॉ जैन ने यह भी कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता लेकिन उसका मजहब अवश्य होता है, यह साफ दिखाई देता है। उन्होंने यह भी कहा कि जब भारत के मुस्लिम नेता इस निर्मम नरसंहार पर क्यों चुप्पी साधे हैं? वे वक्फ एक्ट का झूठा डर दिखाकर तो पूरे देश में अफरा तफरी मचा सकते हैं लेकिन, कश्मीर घाटी में मारे गए इन मासूम हिंदू यात्रियों की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरने का साहस नहीं कर सकते! यह स्थिति अच्छी नहीं है ।इसको स्वीकार नहीं किया जा सकता। उक्त अवसर पर विवेकानंद, कृष्ण जी शाह,भानु तिवारी, विभाग संयोजक दीपक गुप्ता, राजू सिंह चंदेल,संतोष गुप्ता,,मनोज चौबे,अजय श्री0,अंबादत्त पांडे,अरुण प्यारेलाल पांडे प्रखंड अध्यक्ष नगरा, विपिन जी बलोपासना प्रमुख, आशीष मौर्य नगर संयोजक रसड़ा, रोशन सोनी, कृष्ण कुमार गुप्ता, शतीश जी विद्यार्धी प्रमुख, सोनूसिंह,विशालपांडे,सत्यप्रकाश,सौमित्र,शुभम यादव,दीपक,अतुल,सोनू गुप्ता,पवन गुप्ता,सुनील ठाकुर,शैलेश सिंह,विकास गुप्ता,अनिल गुप्ता,राजेश,संतोष चौबे,आशीष शर्मा,राजू पटेल,हिमांशु,अनुपम शुक्ला,
नगरा:थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगी भयानक आग, उठीं लपटें अफरा-तफरी
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। थाना क्षेत्र विभिन्न गांवों में अगली की घटना से भारी नुकसान तो हुआ ही चारों तरफ आ ग लगने की घटनाएं होने से अफरातफरी का माहौल बना रहा। क्षेत्र के ताड़ी बड़ागांव के बंजरिया के किसी के खेत में पराली जलाने से उठी आग की लपटे चलीं और एक किलोमीटर की रेंज में इंग्लिशिया, चचयां, भण्डारी, मनकही, कोटवारी आदि मौजा के खेत में पराली से आग लपटें गेहूं के बोझ खेत में खड़ी फसल को जलाते हुए आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। लोगों में चीख पुकार मच गया। भण्डार निकासी के हरिनाथ यादव 50 बोझ व गुड्डू यादव का छ मण्डा खड़ी फसल में गेहूं व गन्ना की फसल जली है। चचयां के बैजनाथ शर्मा का 150 बोझ, निकासी में भी पराली जलाने के चक्कर में आग ने भारी तबाही मचाई जिसे लोगों का नुक़सान हुआ।
नगरा:थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगी भयानक आग, उठीं लपटें अफरा-तफरी
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। थाना क्षेत्र विभिन्न गांवों में अगली की घटना से भारी नुकसान तो हुआ ही चारों तरफ आ ग लगने की घटनाएं होने से अफरातफरी का माहौल बना रहा। क्षेत्र के ताड़ी बड़ागांव के बंजरिया के किसी के खेत में पराली जलाने से उठी आग की लपटे चलीं और एक किलोमीटर की रेंज में इंग्लिशिया, चचयां, भण्डारी, मनकही, कोटवारी आदि मौजा के खेत में पराली से आग लपटें गेहूं के बोझ खेत में खड़ी फसल को जलाते हुए आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। लोगों में चीख पुकार मच गया। भण्डार निकासी के हरिनाथ यादव 50 बोझ व गुड्डू यादव का छ मण्डा खड़ी फसल में गेहूं व गन्ना की फसल जली है। चचयां के बैजनाथ शर्मा का 150 बोझ, निकासी में भी पराली जलाने के चक्कर में आग ने भारी तबाही मचाई जिसे लोगों का नुक़सान हुआ।
बलिया:पृथ्वी दिवस पर भव्य चित्रकला प्रतियोगिता एवं कार्यशाला का आयोजन
संजीव सिंह बलिया । शिक्षा क्षेत्र नगरा के न्यायपंचायत भीमपुरा नंबर 2 के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय भाऊपुर इको क्लब एवं विभिन्न कक्षाओं के छात्र छात्राओं द्वारा आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर भव्य चित्रकला प्रतियोगिता एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने बड़े ही सक्रिय सहभागिता के साथ मनमोहक एवं भावपूर्ण चित्रकारियों के द्वारा अपने अपने कौशल का प्रदर्शन किया बच्चों ने सेव वाटर सेव अर्थ सेव ट्री सेव एनर्जी जैसे विभिन्न पर्यावरणीय पहलुओं पर अपने मन के भावों को कागज पेंसिल और रंगों के सहायता से बड़े ही सुंदर और अर्थपूर्ण तरीके से उकेरने का प्रयास किया ।1 बच्चे कक्षा में पर्यावरण मुद्दे सुनते हुए 2 विज्ञान शिक्षक शिवा जी वैश्विक तापन समझाते हुए 3 एवं 4 छात्रा एवं छात्र इको क्लब के निर्देशन में चित्रकारी करते हुए 5 इको क्लब सदस्यों के साथ अध्यापक गण भी पेंटिंग का कार्य सीखते सिखाते हुए 6 बच्चों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न पोस्टर एवं चार्ट्स विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्यकान्त जी ने इसके लिए बच्चों को पुरस्कृत भी किया एवं इको क्लब नोडल प्रभारी मिथिलेश एवं अनिल जी ने अपने मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम को पूर्ण कराया । वरिष्ठ शिक्षक कन्हैया लाल वर्मा ने पर्यावरण के महत्व पर विचार व्यक्त किया साथ ही विज्ञान शिक्षक शिवा जी ने बच्चों को वैश्विक तापन को बड़े बारीकी से समझाते हुए आस पास पेड़ पौधों को लगाने की बात बताई । इस अवसर पर विवेक जी और संजय जी सरस्वती देवी आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये अंततः साधुवाद के साथ बच्चों में पुरस्कार वितरण एवं आशीर्वचन के साथ कार्यक्रम संपूर्ण हुआ ।
लोकतंत्र रक्षक सेनानी अक्षयवर सिंह का निधन, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया| नगरा क्षेत्र के ग्रामसभा रघुनाथपुर निवासी स्व0 कामता सिंह के पुत्र लोकतंत्र रक्षक सेनानी अक्षयवर सिंह का आज दिनांक 22-4-2025 दिन मंगलवार सुबह 9 बजे में लकवा बीमारी से पीड़ित होने के कारण व साँस लेने मे तकलीफ़ के कारण लोकतंत्र रक्षक सेनानी का बीमारी से निधन हो गया।1975 में वह आपातकाल के दौरान जेल गए थे। इससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने उनके निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।उनके पुत्र चंदन सिंह ने बताया की राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार आज ही शाम को 5 बजे उनके पार्थिव शरीर को सजा कर श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। जहा रघुनाथपुर गावं के ही मुक्तिधाम श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार मंगलवार को नायब तहसीलदार राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में शाम पांच बजे गार्ड ऑफ हॉनर से सम्मानित करने के साथ उनका अंतिम संस्कार रघुनाथ पुर में श्मशान घाट पर हुआ। इस मौके पर थानाप्रभारी राजेश कुमार सिंह, डा सुरेश तिवारी, स्वतंत्र देव सिंह, छविनाथ सिंह, कमला शर्मा, राघव गुप्ता, केशवनाथ पाण्डेय रमेश सिंह,स्वतंत्रदेव सिंह,प्रधानप्रतिनिधि अवनीश कुमार सिंह मिट्ठू,अशोक सिंह,अवधनाथ सिंह,छवीनाथ सिंह,सुभाष सिंह,प्रदीप सिंह, संजीव सिंह,अभिषेक सिंह,ब्रजेश सिंह आदि रहे|