10 से 15 मई के बीच होगी शिक्षकों के लिए तृतीय चरण की सक्षमता परीक्षा, चतुर्थ और पांचवें चरण की परीक्षा का कार्यक्रम भी घोषित
डेस्क : स्थानीय निकाय के शिक्षकों के लिए तृतीय चरण की सक्षमता परीक्षा 10 से 15 मई के बीच होगी। बोर्ड ने 31 मई तक इसके परिणाम की घोषणा का लक्ष्य रखा है। परीक्षा में शामिल होने के लिए कक्षा 1-5, कक्षा 6-8, कक्षा 9-10 और कक्षा 11 -12 के 30 हजार 221 शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। परीक्षा कंप्यूटर आधारित और दो घंटा 30 मिनट की होगी। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
उन्होंने चतुर्थ और पांचवें चरण की सक्षमता परीक्षा का भी कार्यक्रम जारी किया। चतुर्थ चरण की परीक्षा का आयोजन 15 और 16 जून को होगा। इसका परीक्षाफल 30 जून तक जारी करने का लक्ष्य है। पांचवें चरण की सक्षमता परीक्षा 15 और 16 जुलाई को होगी। इसका परीक्षाफल 31 जुलाई तक जारी करने का लक्ष्य है। चतुर्थ और पांचवें चरण की सक्षमता परीक्षा के लिए 7 से 14 मई के बीच आवेदन लिया जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि तृतीय चरण की सक्षमता परीक्षा में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी चतुर्थ चरण के लिए 2 और तीन जून तथा चतुर्थ चरण की परीक्षा में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी पांचवें चरण के लिए 2 और 3 जुलाई को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।





Apr 27 2025, 13:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.3k