/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz धनबाद सिविल कोर्ट में ई-कोर्ट्स ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित, अब घर बैठे कर सकेंगे केस फाइलिंग Jharkhand
धनबाद सिविल कोर्ट में ई-कोर्ट्स ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित, अब घर बैठे कर सकेंगे केस फाइलिंग

धनबाद : इ-कोर्ट्स भारत में न्यायिक प्रक्रिया को डिजिटलीकरण और तकनीकी रूप से सक्षम बनाने की एक पहल है. यह परियोजना ई-गवर्नेंस के तहत न्यायपालिका में पारदर्शिता, दक्षता और तेजी लाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा वर्ष 2007 में शुरू की गयी है.

इसके तहत न्यायालयों में इ-फाइलिंग, ऑनलाइन केस ट्रैकिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और डिजिटल दस्तावेज प्रबंधन को बढ़ावा दिया जा रहा है. यह बातें शनिवार को धनबाद सिविल कोर्ट में आयोजित इ-कोर्टस ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान धनबाद के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा. 

इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन जिला व सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी, जिला व सत्र न्यायाधीश, पारस कुमार सिन्हा, केके शुक्ला, दुर्गेश चंद्र अवस्थी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला, अवर न्यायाधीश मयंक तुषार टोपनो व रजिस्ट्रार आइ जेड खान ने किया. अधिवक्ता व लिपिकों को संबोधित करते हुए मास्टर ट्रेनर धनबाद के जिला व सत्र न्यायाधीश स्वयंभू ने ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि ई कोर्ट सेवा का उद्देश्य लंबित मामलों को कम करने और न्यायिक प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाना, नागरिकों की पहुंच आसान बनाना, लोगों को घर बैठे अपने केस की स्थिति जानने, आदेश डाउनलोड करने और डिजिटल माध्यम से सुनवाई में भाग लेने की सुविधा, पारदर्शी और जवाबदेही तरीके से प्रदान करना है. मास्टर ट्रेनर डीएसए अतुल वर्मा, दीप नारायण व जय केसरी ने ट्रेनिंग दी.

पहलगाम आतंकी हमला की जाँच धनबाद तक पहुंची, तीन लोगों को पूछताछ के लिए एटीएस ने उठाया


पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच अब झारखंड के धनबाद तक पहुंच गई है। 

शनिवार सुबह से एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वॉड) की टीम धनबाद के वासेपुर सहित शहर के कई इलाकों में सक्रिय है। माना जा रहा है कि इस आतंकी हमले के तार धनबाद से जुड़े हो सकते हैं, जिसे लेकर जांच तेज कर दी गई है। एटीएस की टीम सबसे पहले वासेपुर के नूरी मस्जिद के पास पहुंची और वहां सघन छानबीन की। 

इसके बाद गफ्फार कॉलोनी की अमन सोसायटी और वासेपुर बायपास रोड सहित कई स्थानों पर दबिश दी गई। इसी दौरान शहर के बैंक मोड़ और भूली थाना क्षेत्र में भी जांच अभियान चलाया गया। भूली ओपी में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम कैंप कर रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो एटीएस ने पूछताछ के लिए तीन लोगों को ले गयी है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जिनसे पूछताछ हो रही है उसमे में दो व्यक्ति वासेपुर निवासी का नाम सामने आया है.

 वहीं, शमशेर नगर से एक महिला को भी टीम अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला मूल रूप से गोविंदपुर की रहने वाली है और उसका पति आधार कार्ड में सुधार का कार्य करता था।

विदित हो कि पहलगाम में आतंकी हमले में 26पर्यटक को मारा गया था जिसको लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में जाँच चल रही है इसके तहत धनबाद में भी पूछताछ चल रही है.

झारखंड को बढ़ते प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत, कल से होगा झमाझम बारिश, मौसम होगा COOL COOL


रांची; झारखंड के मौसम में आज से एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। आज दोपहर बाद से ही मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा आसमान में बादल छाए रहेंगे, और तापमान में गिरावट आएगी। जिससे लोगों को तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

 मौसम विभाग की माने तो कल यानी 27 अप्रैल से झारखंड के मौसम के मिजाज में बदलाव के साथ ही अगले तीन दिनों तक झमाझम बारिश हो सकती है। 27 अप्रैल को राज्य के उत्तर-पूर्वी इलाकों में आंधी व बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। वही कई जगहों पर वज्रपात होने की भी आशंका है। जबकि राज्य के दक्षिण मध्य भाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

28 अप्रैल को झारखंड के उत्तर-पश्चिमी भागों को छोड़ कर शेष भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाओं के साथ वज्रपात की आशंका है। उत्तर-पश्चिमी भागों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ आंधी व छिटपुट बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है वहीं लोगों को सुरक्षित स्थान में रहने की सलाह दी गई है।

रिपोर्टर जयंत कुमार

धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में शॉर्ट सर्किट, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

धनबाद : शुक्रवार को कतरास स्टेशन से खुलने के कुछ ही देर बाद धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13351 अप) की एसी बोगी B5 में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे बोगी में धुआं भर गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन को तत्काल रोका गया। 

इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई, जिसके बाद स्टेशन मास्टर और आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। शॉर्ट सर्किट पर काबू पा लिया गया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

घटना के कारण ट्रेन करीब 25 से 30 मिनट तक रुकी रही। इलेक्ट्रिकल विभाग की जांच के बाद ट्रेन को सुरक्षित रूप से आगे के लिए रवाना किया गया। इस दौरान यात्रियों ने राहत की सांस ली।

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रदेश इकाई की अपील पर राज्‍यभर के शिक्षकों ने पहलगामा की आतंकी घटना का किया प्रतिकार


रांची। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रदेश इकाई की अपील पर राज्‍यभर के शिक्षकों ने पहलगामा की आतंकी घटना का प्रतिकार किया। शिक्षकों ने 28 पर्यटकों के नृशंस हत्या पर गहरा क्षोभ व रोष व्यक्त किया। गगनभेदी नारे लगाये। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा के शांति एवं घायलों के स्वस्थ होने के लिए ईश्‍वर से प्रार्थना की।

हुसैनाबाद स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय परिसर में प्रखंड अध्यक्ष जुबैर अंसारी एवं सचिव निर्मल कुमार की अगुवाई में दर्जनों शिक्षक ने प्रतिरोध जताया। संघ ने हत्या की कड़े शब्दों में भर्त्सना की। प्रतिकारस्वरूप 25 अप्रैल, 2025 को अपने कर्तव्य स्थल पर काला पट्टी के साथ शिक्षकों ने कार्य किया।

कार्यक्रम में पलामू प्रमंडल सोशल मीडिया प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता, प्रखंड कोषाध्यक्ष जितेंद्र राम, एचएम कन्हैया प्रसाद, शंकर पासवान, अवधेश पासवान, कामेश्वर पासवान, धुरेंद्र पटेल, दिवाकर पटेल, महेंद्र प्रसाद, उपेन्द्र मेहता, मनोज कुमार चौधरी, महेंद्र बैठा, पप्पू पासवान सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

अध्यक्ष अनूप केसरी, महासचिव राम मूर्ति ठाकुर, नसीम अहमद, पलामू जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार दूबे, महासचिव अमरेश कुमार सिंह, गढ़वा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दूबे, महासचिव दिलीप श्रीवास्तव, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, कोल्हान प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय साहू, असदुल्लाह, धीरज कुमार, सुनील कुमार, हरेकृष्ण चौधरी, संतोष कुमार, दीपक कुमार, बाल्मीकि कुमार, अनिल कुमार, अजय ज्ञानी, राकेश कुमार, राजीव लोचन, श्रीकांत सिंह, अनिल प्रसाद, संजय कुमार, प्रभात कुमार सहित दर्जनों शिक्षक प्रतिनिधि इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

कार्यक्रम में छतपरपुर के उपेंद्र पाल (सचिव) चंचल (उपाध्यक्ष) अश्वनी दुबे, संजीव कुमार, हरिहरगंज में संतोष राय (सचिव), नितेश कुमार, पुसेन कुमार, हैदरनगर में अरुण कुमार, विकास गुप्ता, मोहमंद गंज में मृत्युंजय कुमार, सतेंदर कुमार, उंटसाी में राकेश सिंह, पांडु में अजय कुमार, विश्रामपुर में बिनोद दीक्षित, मनोज दुबे, पंडवा- नंदकुमार महतो, पाटन में प्रियेष् कुमार, नवजयपुर में राजेश कुमार, तरहसी में बशिष्‍ट, नरेंद्र पांडेय, पांकी में संजीव कुमार, इमत्याज, ओम प्रकाश, लेसलीगंज में संजीव कुमार, बसंत कुमार, अविनाश पांडेय, सदर में राजीव कु राजू, नगरपालिका में रीना सिंह, स्नेहा सुरभि, पूजा कुमारी, चैनपुर में उदय सिंह, सतबरवा में गोविंद शामिल हुए।

पूर्वी सिंहभूम में शिक्षक प्रतिनिधि सुनील कुमार, शिव शंकर पोलाई, सरोज कुमार लेंका, संजय कुमार केसरी, संजय कुमार, अनिल प्रसाद, माधिया सोरेन, राजकुमार रोशन, रंजित घोष, आशुतोष कुमार, अजम्बर सिंह सरदार, श्रीमती बूटा अर्चना, अरुण कुमार ठाकुर, अरुण झा, बासेत मार्डी, मधुसूदन, राजेश कुमार मिश्रा, गोपीनाथ हांसदा, अशोक शीट, मनोरंजन चटर्जी, तापस बेरा, सुधांशु शेखर बेरा, दीपांकर महापात्रा आदि ने इस साजिश में शामिल सभी लोगों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

पहलगाम पर दिए अपने बयान पर नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर अपना पक्ष रखा

कहा जिस पर जवाबदेही है वे जवाब नहीं दे रहे है, सवाल दूसरे से किया जा रहा है, मैंने इसी तंज कसा

रांची. पहलगाम पर दिए अपने बयान के संबंध में नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर अपना पक्ष रखा। 

सुदिव्य सोनू ने कहा कि उन्होंने ‘तंज’ की भाषा में हिमाचल प्रदेश के सीएम का इस्तीफा मांगा था। सुदिव्य सोनू ने कहा कि राजनैतिक जमात में तीन तरह के लोग है, पढ़े लिखे लोग, अनपढ़ लोग और उजड्ड लोग। 

28 निर्दोष नागरिको के मारे जाने के बाद भी मीडिया किसी की नैतिकता और जवाबदेही तय नहीं कर पा रही है। पठानकोट एयरबेस हमले के बाद भी जवाबदेही नहीं तय हुई, पुलवामा हमले के समय पर भी केंद्र सरकार से किसी ने सवाल नहीं पूछा। 

सुदिव्य सोनू ने कहा कि इतना बड़ा हमला हुआ है, देश शोक में है मगर अबतक देश में राष्ट्रीय शोक की घोषणा नहीं की गयी है। बदले हुए ‘नए भारत’ में नेताओ की जवाबदेही तय नहीं होती।

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने मेरे बयान को फूहड़ बताया। भाजपा से पूछना चाहता हूं कि बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय ने झारखंड से लगने वाली अंतराष्ट्रीय सीमा का जिक्र किया, भाजपा उन्हें याद दिलाएं कि झारखंड की सीमा से कोई अंतराष्ट्रीय सीमा नहीं लगती। जब पत्रकार नेताओ का काम करने लगे, तो नेताओ को भी पत्रकार का काम करना पड़ेगा। 

सुदिव्य सोनू ने कहा कि जम्मू कश्मीर तो केंद्र शासित प्रदेश है, ऐसे में महबूबा मुफ़्ती तो जवाब नहीं देंगी। देश के आंतरिक सुरक्षा की जवाबदेही जिनपर है, अगर वह जवाब नहीं देगा, तो क्या हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जवाब देंगे? देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री तीनो भारतीय जनता पार्टी से है। ऐसे में भाजपा देश के नागरिको को जवाब दे, कि इतना बड़ा सिक्योरिटी फेलियर कैसे हुआ ?

मलेरिया रोकथाम को लेकर चलायी जाएगी जन जागरूकता अभियान, सिविल सर्जन ने कहा बताये जायेंगें लोगों को बचाव के तरीके


 

धनबाद : जन जागरूकता व जन सहयोग से मलेरिया की रोकथाम संभव है। मलेरिया की रोकथाम एवं उसके बचाव के लिए अपने आसपास पानी को जमा न होने दें। 

जमे हुए पानी में कीटनाशक, जला हुआ मोबिल, केरोसिन तेल डालें। जिससे मच्छर प्रजनन न कर सके। पानी की टंकी को ढक कर रखें।

 फ्रिज, कूलर, फूलदानी व अन्य बर्तनों का पानी सप्ताह में एक दिन अवश्य सुखा लें। घरों के अंदर कीटनाशक का छिड़काव करें एवं मच्छरदानी का प्रयोग करें।

उपरोक्त बातें सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन ने विश्व मलेरिया दिवस को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं।

उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है।

 इस दिन मलेरिया को नियंत्रित करने, उसके उन्मूलन के वैश्विक प्रयास के बारे में और लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए इसका आयोजन किया जाता है।

ओजोन गैलेरिया पर एक युवक को अपराधी ने मारी गोली, घायल,निजी अस्पताल में भर्ती

धनबाद :झारखंड में धनबाद शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत शॉपिंग मॉल ओजोन गैलेरिया में गोली चलने की सुचना सामने आयी है। जिसमे एक युवक को गोली लगी है। घायल युवक को इलाज के लिए असर्फी अस्पताल ले जाय गया है। जहाँ उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरायढेला स्थित ओजोन गैलेरिया के फोर्थ फ्लोर पर एक युवक पर गोलीबारी हुई। जिसमे युवक घायल हुआ। गोली की आवाज़ से मॉल में अफरा तफरी मच गयी। बाद में लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए असर्फी अस्पताल ले गए।

 जहां चिकित्सक इलाज में जुटे हुए है। सूत्रों की माने तो घायल युवक का नाम सुनील कुमार वर्णवाल बताया जाता है वहीं घटना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है। मौके पर से पुलिस ने खाली दो खोखे बरामद किया है।

सऊदी अरब में 24 दिनों से पड़ी बगोदर के प्रवासी मजदूर का शव आएगा उसके घर, जयराम महतो के पहल पर मिला 10 लाख मुआवजा भी


गिरिडीह :बगोदर विधानसभा के माहुरी गांव निवासी श्री धनी महतो के पुत्र फलजीत महतो (प्रवासी मजदूर) का सऊदी अरब में बीते 30 मार्च को कंपनी में ट्रांसमिशन लाइन में काम करने के दौरान आकस्मिक निधन हो गया था. 

मुआवजे को लेकर कंपनी इंकार करती आ रही थी. इस विवाद के कारण मृतक का शव भी वही पर था. घटना की सूचना मिलने पर आज डुमरी विधायक जयराम महतो मृतक के घर पहुंचे और कंपनी से मुआवजा को लेकर वार्ता किया. 

विभागीय मंत्री और सचिव से भी फोन पर वार्ता हुई.

अंततः कंपनी द्वारा 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की सहमति दी गई. अब स्वर्गीय फलजीत महतो का शव घर वापस लाया जाएगा.

पहलगाम आतंकी हमले पर JMM ने उठाया सवाल,'आतंकी हमला संयोग नहीं प्रयोग है'


रांची : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गहरा शोक और कड़ी निंदा व्यक्त की है। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई और 20 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए। झामुमो ने दुख कि इस घड़ी में परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए पूरी एकजुटता से सरकार के साथ खड़े होने की बात कही।

लेकिन इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने सरकार पर सवाल भी खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि ये घटनाएं जब घटती हैं तो यह संयोग नहीं बल्कि प्रयोग है। जब जब देश में कोई संवेदनशील मुद्दे आते हैं तब तब इस तरह की घटनाएं होती है। हमलोग पुलवामा की घटना को भी देखा। RDX से लदी गाड़ी टकराई। पहलगाम में उस वक्त हमला होता है जब देश में कई संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा हो रही है। देश का पवित्र तीर्थ स्थल अमरनाथ यात्रा की शुरुआत एक हफ्ते बाद उसी जगह कैंप लगा था। और इस तरह का हमला पहलगाम में हो जाता है। वहां हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे लेकिन सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं होता है। कश्मीर को लेकर आज पूरा देश चिंतित है यह जगह हिन्दुस्तान का सबसे खूबसूरत जगह है।

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि देश की अखण्डता को तोड़ने की साजिश, पड़ोसी मुल्क का है। उन्हें अब कड़ा सबक सिखाने की जरूरत है। कठोर करवाई होनी चाहिए। 1971 में सबक सिखाया था अब एक बार फिर से सबक सिखाने की जरूरत है। देश का वह गदार कौन है, जो ऐसे आतंकियों को उस स्थान तक पहुचाया, कौन है वह गदार उसका पता किया जाना चाहिए। जब तक हमलोग गदार को चिन्हित नही कर लेते, तब तक आतंकीयो का सफाया नही हो सकता।

रिपोर्टर जयंत कुमार