अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रदेश इकाई की अपील पर राज्यभर के शिक्षकों ने पहलगामा की आतंकी घटना का किया प्रतिकार
![]()
रांची। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रदेश इकाई की अपील पर राज्यभर के शिक्षकों ने पहलगामा की आतंकी घटना का प्रतिकार किया। शिक्षकों ने 28 पर्यटकों के नृशंस हत्या पर गहरा क्षोभ व रोष व्यक्त किया। गगनभेदी नारे लगाये। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा के शांति एवं घायलों के स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
![]()
हुसैनाबाद स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय परिसर में प्रखंड अध्यक्ष जुबैर अंसारी एवं सचिव निर्मल कुमार की अगुवाई में दर्जनों शिक्षक ने प्रतिरोध जताया। संघ ने हत्या की कड़े शब्दों में भर्त्सना की। प्रतिकारस्वरूप 25 अप्रैल, 2025 को अपने कर्तव्य स्थल पर काला पट्टी के साथ शिक्षकों ने कार्य किया।
कार्यक्रम में पलामू प्रमंडल सोशल मीडिया प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता, प्रखंड कोषाध्यक्ष जितेंद्र राम, एचएम कन्हैया प्रसाद, शंकर पासवान, अवधेश पासवान, कामेश्वर पासवान, धुरेंद्र पटेल, दिवाकर पटेल, महेंद्र प्रसाद, उपेन्द्र मेहता, मनोज कुमार चौधरी, महेंद्र बैठा, पप्पू पासवान सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।
अध्यक्ष अनूप केसरी, महासचिव राम मूर्ति ठाकुर, नसीम अहमद, पलामू जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार दूबे, महासचिव अमरेश कुमार सिंह, गढ़वा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दूबे, महासचिव दिलीप श्रीवास्तव, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, कोल्हान प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय साहू, असदुल्लाह, धीरज कुमार, सुनील कुमार, हरेकृष्ण चौधरी, संतोष कुमार, दीपक कुमार, बाल्मीकि कुमार, अनिल कुमार, अजय ज्ञानी, राकेश कुमार, राजीव लोचन, श्रीकांत सिंह, अनिल प्रसाद, संजय कुमार, प्रभात कुमार सहित दर्जनों शिक्षक प्रतिनिधि इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम में छतपरपुर के उपेंद्र पाल (सचिव) चंचल (उपाध्यक्ष) अश्वनी दुबे, संजीव कुमार, हरिहरगंज में संतोष राय (सचिव), नितेश कुमार, पुसेन कुमार, हैदरनगर में अरुण कुमार, विकास गुप्ता, मोहमंद गंज में मृत्युंजय कुमार, सतेंदर कुमार, उंटसाी में राकेश सिंह, पांडु में अजय कुमार, विश्रामपुर में बिनोद दीक्षित, मनोज दुबे, पंडवा- नंदकुमार महतो, पाटन में प्रियेष् कुमार, नवजयपुर में राजेश कुमार, तरहसी में बशिष्ट, नरेंद्र पांडेय, पांकी में संजीव कुमार, इमत्याज, ओम प्रकाश, लेसलीगंज में संजीव कुमार, बसंत कुमार, अविनाश पांडेय, सदर में राजीव कु राजू, नगरपालिका में रीना सिंह, स्नेहा सुरभि, पूजा कुमारी, चैनपुर में उदय सिंह, सतबरवा में गोविंद शामिल हुए।
पूर्वी सिंहभूम में शिक्षक प्रतिनिधि सुनील कुमार, शिव शंकर पोलाई, सरोज कुमार लेंका, संजय कुमार केसरी, संजय कुमार, अनिल प्रसाद, माधिया सोरेन, राजकुमार रोशन, रंजित घोष, आशुतोष कुमार, अजम्बर सिंह सरदार, श्रीमती बूटा अर्चना, अरुण कुमार ठाकुर, अरुण झा, बासेत मार्डी, मधुसूदन, राजेश कुमार मिश्रा, गोपीनाथ हांसदा, अशोक शीट, मनोरंजन चटर्जी, तापस बेरा, सुधांशु शेखर बेरा, दीपांकर महापात्रा आदि ने इस साजिश में शामिल सभी लोगों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
Apr 26 2025, 11:12