बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की हुई बैठक, घटक दलों के चार साझा कमेटियां बनाने का लिया गया निर्णय
डेस्क : बिहार में इस साल विधान सभा चुनाव होने है जिसकी तैयारी में सभी राजनीतिक दल और गठबंधन जुट गए है। इसी कड़ी में महागठबंधन ने इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर घटक दलों की चार साझा कमेटियां बनायी हैं।
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में महागठबंधन समन्वय समिति के प्रमुख तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में करीब दो घंटे के विमर्श के बाद अभियान समिति, चुनाव घोषणा पत्र समिति, मीडिया तथा सोशल मीडिया कमेटी के गठन का फैसला हुआ। राजद, कांग्रेस, वीआईपी, भाकपा माले, भाकपा और माकपा से चारों कमेटियों के लिए नेताओं के नाम भेजने को कहा गया है।
बैठक के बाद प्रेस वार्ता में तेजस्वी यादव ने बैठक के निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 4 मई को पटना में महागठबंधन के सभी दलों के जिलाध्यक्षों, विधायकों, सांसदों, राज्य स्तरीय प्रकोष्ठों के अध्यक्ष समेत शीर्ष नेताओं की बैठक होगी। हालांकि बैठक स्थल बाद में तय होगा। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच पूर्ण तालमेल रहेगा। हमारे नेता और कार्यकर्ता सरकार की खामियों को मिल कर उजागर करेंगे।
विपक्षी दलों की बैठक के दौरान पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। यह भी तय किया गया कि महागठबंधन के सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता इस घटना के विरोध में शुक्रवार की शाम 7 बजे राज्यभर में कैंडल मार्च निकालेंगे। राजधानी के इनकम टैक्स गोलंबर से डाकबंगला चौराहा तक कैंडल मार्च होगा।
Apr 25 2025, 13:58