आज से बिहार के पहले नमो भारत ट्रेन की शुरु हुई नियमित परिचालन, जानिए किराया के साथ पूरा डिटेल
डेस्क : बिहार की पहले वंदे मेट्रो यानी नमो भारत ट्रेन का नियमित परिचालन शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। पटना से जयनगर का किराया 340 रुपये है। गुरुवार को ट्रेन तय समय पर पटना पहुंची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को दोपहर में वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर मधुबनी जिले के जयनगर से रवाना किया था।
पहले दिन यह ट्रेन उद्घाटन स्पेशल बनकर चली। हालांकि, पहलगाम आतंकी हमले के चलते पटना जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर वंदे मेट्रो ट्रेन का प्रस्तावित स्वागत कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। पटना से समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी होते हुए जयनगर तक सप्ताह में 6 दिन यह ट्रेन चलेगी।
पटना से शनिवार और जयनगर से रविवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी। यात्री महज 85 रुपये से इस ट्रेन में सफर कर सकते हैं। इस ट्रेन का न्यूनतम किराया 85 रुपये और अधिकतम 340 रुपये है। पटना से बाढ़ तक यात्री 85 रुपये खर्च कर इसमें सफर कर सकते हैं। पटना से मोकामा का किराया 115, बरौनी का 140, समस्तीपुर का 205, दरभंगा का 255, सकरी का 275, मधुबनी का 300 और जयनगर का 340 रुपये निर्धारित किया गया है। गुरुवार को जयनगर से चलकर नमो भारत ट्रेन शाम साढ़े 6 बजे पटना पहुंची। पटना स्टेशन पर इस ट्रेन को देखने वालों की भीड़ जमा हो गई।
यह होगा समय
ट्रेन नंबर 94803 जयनगर से सुबह 5 बजे खुलकर, 5.28 बजे मधुबनी, 5.43 बजे सकरी, 6.15 बजे दरभंगा, 7.25 बजे समस्तीपुर, 8.45 बजे बरौनी, 9.24 बजे मोकामा, 9.41 बजे बाढ़ रुकते हुए सुबह 10.30 बजे पटना पहुंच जाएगी। वहीं, पटना से वापसी में यह ट्रेन शाम में 6.05 बजे खुलेगी और 6.42 बजे बाढ़, 6.58 बजे मोकामा, 8 बजे बरौनी, 9 बजे समस्तीपुर, 10.08 बजे दरभंगा, 10.38 बजे सकरी, 11 बजे मधबनी रुकते हुए 11.45 बजे जयनगर पहुंचेगी।
Apr 25 2025, 13:50