672 लीटर विदेशी शराब लदी ट्रक व पिकअप वैन जब्त, धंधेबाज फरार
पातेपुर: तीसीऔता थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार की अहले सुबह तीसीऔता थाना की पुलिस तथा उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर डभैच्छ चौक के पास से ट्रक एवं पिकअप वैन पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। पुलिस के पहुंचते ही सभी धंधेबाज फरार हो गये। पुलिस इस मामले में धंधेबाजों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है।
पुलिस और एएलटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 75 कार्टुन विदेशी शराब बरामद की
जानकारी के अनुसार एएलटीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि डभैच्छ चौक के पास शराब की बड़ी खेप पहुंचने वाली है। सूचना मिलते ही उत्पाद पुलिस ने इसकी जानकारी तिसीऔता थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी को दी। सूचना के आधार पर थाना की पुलिस एवं एएलटीएफ की टीम ने डभैच्छ चौक के पास छापेमारी करने पहुंची। पुलिस ने चौक के पास स्थित बंसवारी में एक ट्रक से सामान उतार कर वैन पर कुछ लोगों को लोड करते देखा । पुलिस को देखते ही सभी वहां भाग गये, पुलिस ने ट्रक एवं पिकअप वैन की तलाशी ली तो ट्रक पर 50 कार्टन तथा पिकअप वैन पर 25 कार्टन विदेशी शराब लोड थी। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया और थाने ले गई।
शराब तस्करों की पहचान करने में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस एवं एएलटीएफ की टीम ने छापेमारी कर डभैच्छ चौक के पास से ट्रक एवं पिकअप वैन पर लोड 672.48 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। ट्रक और पिकअप वैन के नंबर के आधार पर वाहन मालिकों की तलाश की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर तस्करों की पहचान करने में जुटी है।
शराब की कीमत लगभग साढ़े छह लाख रूपये है
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही फरार शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। बरामद शराब की कीमत स्थानीय बाजार में लगभग साढ़े छह लाख रुपये बतायी गयी है।
Apr 25 2025, 08:09