पहलगाम आतंकी हमले पर सियासत, तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर बोला तीखा हमला
डेस्क : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब सियासत शुरु हो गई है। तेजस्वी यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर देश की सुरक्षा करने में नाकाम बताया है। उन्होंने कहा कि 2014 से अबतक सिर्फ कश्मीर में 3982 से ज्यादा हमले हुए हैं। जिसमें 413 आम लोगों की हत्या, 630 सुरक्षा बल के लोग शहीद हुए हैं। इस गंभीर लापरवाही की जिम्मेदारी कौन लेगा।
![]()
तेजस्वी ने हमले में मारे गए नेवी लेफ्टिनेंट की बहन के बयान का हवाला देते हुए कहा कि वह डेढ़ घंटे तक वह जिंदा थे, लेकिन किसी प्रकार की मदद नहीं मिल पाई और उनकी मौत हो गई। तेजस्वी ने कहा जिस जगह पर हमला हुआ, वहां उस समय दो हजार लोग मौजूद थे। लेकिन एक भी सुरक्षा बल मौजूद नहीं था। यह किसकी लापरवाही है।
बॉर्डर से नजदीक होने के कारण पहलगाम हाई सिक्योरिटी जोन में आता है। लेकिन फिर भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। सड़के कच्ची थी। जिस पर आतंकी हथियार लेकर पहुंच गए। लेकिन कहीं किसी ने उन्हें नहीं रोका। यह कैसे संभव है सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।
तेजस्वी ने कहा कि देश की जांच एजेसिंयां विपक्षी नेताओं के घरों में जांच के लिए पहुंचती है. लेकिन आतंकियों के बारे में कोई जानकारी नहीं हासिल कर पाती है। यह पूरी तरह से सिस्टम की नाकामी है।
तेजस्वी ने इस दौरान 2019 में हुए पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे कई जवान शहीद हो गए। लेकिन आज तक यह पता नहीं चल सका कि आतंकी 300 किलो आरडीएक्स कैसे लेकर पहुंचे। सरकार ने जांच कराई, उस जांच रिपोर्ट में क्या था, इसकी जानकारी आजतक मोदी सरकार ने देश को नहीं बताया देश की जनता जानना चाहती है कि पुलवामा हमले की साजिश कैसे रची गई थी।
Apr 24 2025, 19:30