विपक्षी नही जुटा पाये दो तिहायी बहुमत
श्रीप्रकाश यादव चहनिया चन्दौली। चहनिया विकास क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख अरूण जायसवाल के खिलाफ बीडीसी सदस्यों ने उच्च न्यायालय से अविस्वाव प्रस्ताव लाने का आदेश करवाया था जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा 23 अप्रैल को नियत तिथि की गयी थी। पक्ष और विपक्ष दोनो ने अपनी- अपनी एड़ी चोटी की जोर अजमाईश की लेकिन विपक्षी को देा तिहाई बहुमत जुटाना था। बिाकस खण्ड में 105 बीडीसी सदस्य है। जिसके क्रम में 72सदस्य उपस्थित होने पर अविश्वास प्रस्ताव पास हो जाता लेकिन विपक्षी कुल 58 सदस्य ही जुटा पाने असफल हो गये है और ब्लाक प्रमुख की कुर्सी बच गयी।
विकास खण्ड कार्यालय पर लगभग 9बजे से ही क्षेत्र पंचायत सदस्य जुटने और पुलिस प्रशासन द्वारा बीडीसी सदस्ये के प्रमाण पत्र बारी बारी चेक कर उन्हे अन्दर जाने की अनुमति दी गयी। वोंटिग तक मात्र 58महिला व पुरूष सदस्य ही उपस्थित हो पाये। जिससे विपक्षी ख्ेामा में मायूसी छॉ गयी और सत्ता पक्ष के लोगों में खुशी का माहौल देखा गया। वही विपक्षियों ने सत्ता पक्ष पर वाकी सदस्यों को गायब करने का आरोप प्रत्यारोप लगाया गया और ब्लाक प्रमुख के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव असफल हो गया और ब्लाक ्रपमुख की अग्निी परीक्षा मे ंसफल हो गये। वही इस दौरान एसडीएम कुंदन राज, क्षेत्राधिकारी रघुराज सिंह, विकास खण्ड अधिकारी प्रकाश प्रसाद सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी व पुलिस बल तैनात रही।
पुलिस ने पूरे विकास खण्ड कार्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया था ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा के लेकिन विपक्षी खेमा में पूरी तरह से मायूसी छायी रही।
Apr 24 2025, 19:26