भीषण गर्मी से बीमार होने लगे लोग, अस्पतालों में इन मरीजों की बढ़ी संख्या
डेस्क : बीते कुछ दिनों से बिहार के मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव हुआ है। बीते तीन-चार दिनों से एकबार फिर भीषण गर्मी का प्रकोप शुरु हो गया है। राज्य के कई शहरों का अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री के पार चला गया हैं। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।
इधर बढ़ती गर्मी के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। शहर के अस्पतालों की ओपीडी में बीते एक सप्ताह से सर्दी, खांसी, बुखार, दस्त के मरीजों के साथ-साथ मधुमेह और रक्तचाप के मरीजों में लगभग 12 से 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में कुछ मरीज ब्रेन हेमरेज के पहुंच रहे हैं। वहीं पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) की ओपीडी में भी अनियंत्रित रक्तचाप खासकर ‘लो-बीपी’, पेशाब में जलन आदि की शिकायत लेकर आ रहे हैं। नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में डिहाइड्रेशन के साथ-साथ बुखार और लू-लगने के मरीज भी पहुंचने लगे हैं। अस्पताल में आने वाले मरीजों को डॉक्टर बढ़ती गर्मी में बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने और नियमित अंतराल पर पानी, जूस आदि पीने की सलाह दे रहे हैं।




डेस्क : बांका जिले की अमरपुर पुलिस थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल कुख्यात अपराधी तस्लीम मियां को गिरफ्तार कर लिया है। तस्लीम पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था। यह गिरफ्तारी जिले में अपराध पर नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।


Apr 24 2025, 14:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
39.0k