25 हजार का इनामी यह कुख्यात गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस कर रही थी तलाश
डेस्क : बांका जिले की अमरपुर पुलिस थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल कुख्यात अपराधी तस्लीम मियां को गिरफ्तार कर लिया है। तस्लीम पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था। यह गिरफ्तारी जिले में अपराध पर नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
![]()
एसडीपीओ बांका बिपिन बिहारी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इनामी अपराधी तस्लीम मियां, जो लंबे समय से फरार था, दिल्ली से अपने घर अमरपुर लौट रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया।
इस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिपिन बिहारी के नेतृत्व में STF और अमरपुर थाना पुलिस के अधिकारी शामिल थे। योजना के तहत अमरपुर थाना अंतर्गत भागलपुर-बांका मुख्य सड़क पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
तस्लीम मियां, अमरपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 5 के निवासी करूं मियां का पुत्र है। वह पुलिस मुख्यालय के श्रेणी-4 के कुख्यात अपराधियों में शामिल है और उस पर अमरपुर थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एसडीपीओ ने बताया कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने में मदद मिलेगी।
इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिपिन बिहारी, अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा शामिल थे।

डेस्क : बांका जिले की अमरपुर पुलिस थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल कुख्यात अपराधी तस्लीम मियां को गिरफ्तार कर लिया है। तस्लीम पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था। यह गिरफ्तारी जिले में अपराध पर नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।




विजय दिवस पर भारतीय वायु सेना की 'सूर्य किरण' एरोबेटिक टीम के प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुये। सभ्यता द्वार के सामने जेपी गंगा पथ पर बने कार्यक्रम स्थल से मुख्यमंत्री ने भारतीय वायु सेना की 'सूर्य किरण' एरोबेटिक टीम द्वारा किये गये अलग-अलग प्रदर्शन और करतब को देखा। एयरफोर्स के 9 लड़ाकू विमान हजार फीट की ऊंचाई पर करतब दिखाया। भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम ने आसमान में अद्भुत करतब दिखाया जिसे देखकर दर्शकों ने दांतों तले ऊँगली दबा ली।



Apr 24 2025, 09:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.3k