हथियार के साथ रील्स बनाकर वायरल करने के आरोप में तीन गिरफ्तार
![]()
वैशाली: सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर हथियार लहराते हुए रील्स पोस्ट करना तीन युवकों को महंगा पड़ गया। रील्स वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। वायरल रील्स में दिख रहा युवक वैशाली थाना क्षेत्र के राहीमपुर गांव का रहने वाला बताया गया है।
मंगलवार को इस मामले में तीनों युवकों से आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है। इस संबंध में वैशाली थानाध्यक्ष रविंद्र पाल ने बताया कि इंस्टाग्राम पर हथियार लहराते युवक का रील्स वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रील्स से युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के राहीमपुर गांव निवासी संतलाल राय का पुत्र विकास कुमार बताया गया है।
विकास से पूछताछ के आधार तथा उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गांव के ही राजेश साह के पुत्र कृष्ण कुमार उर्फ गुड्डू कुमार तथा अमरजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध सोशल मीडिया पर रिल्स बनाकर लोगों में भय एवं दहशत पैदा करने रिल्स बनाकर लोगों में भय एवं दहशत पैदा करने के उद्देश्य से हथियार लिए वीडियो वायरल किये जाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों युवक खुलेआम अपने इंस्टाग्राम पर अवैध हथियार के साथ रिल्स शेयर किया था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।
Apr 24 2025, 07:04