स्कूल और कॉलेज के बाहर नजर रखेगी पुलिस, लगेंगे सीसीटीवी
हाजीपुर:
हाजीपुर शहर स्थित महिला कॉलेज, राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय और गर्ल्स मीडिल स्कूल के निकट पान की गुमटियों के पास मनचलों की भीड़ जमी रहती है। आए दिनों छात्राओं से मनचले बदसलूकी भी करते हैं। इसकी वजह से छात्राएं और स्कूल और कॉलेज जाने में कतराती रहती हैं। मंगलवार को इस मामले में पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने संज्ञान में लेते हुए एसडीपीओ ओम. प्रकाश, नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार और महिला थानाध्यक्ष मोनी कुमारी को निर्देश जारी कर दिया है।
कॉलेज और स्कूल के पठन-पाठन के समय में पुलिस की गश्त गाड़ी भी मौजूद रहेगी
कॉलेज और स्कूल में प्रवेश करने एवं छुट्टी के समय पुलिस की गश्ती गाड़ी वहां मौजूद रहेगी। इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज के बीच गश्त भी करेगी, ताकि मनचलों की हरकत पर अंकुश लग सके। इसके अलावा आने वाले दिनों में गर्ल्स स्कूल और कॉलेज के पास सीसीटीवी कैमरे भी लगाने की तैयारी है। स्कूल जाने और छुट्टी के समय के पहले ही पुलिस की गाड़ी उस स्थान पर पहुंच जाएगी। स्कूल और कॉलेज के बीच पान गुमटी पर नजर भी रखेगी। पुलिस की मौजूदगी से छात्राएं अपने आपको सुरक्षित महसूस करेंगी।
स्कूली और कॉलेज की छात्राओं की समस्या का होगा निदान
इस पर संज्ञान लेते हुए स्कूली और कॉलेज की छात्राओं की समस्या का निदान किया गया है। हाजीपुर के आरएन कॉलेज की ओर जाने वाली सड़कों पर पुलिस का पहरा रहेगा। एसडीपीओ सदर-वन, नगर थानाध्यक्ष एवं महिला थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि अपने तय समय के अनुसार कॉलेज और स्कूल के आसपास के क्षेत्र में गश्त तेज कर दें। कई के बार ऐसा होता है कि स्कूल के छुट्टी समय अधिक भीड़ होती है। इसका फायदा मनचले उठाते हैं और छात्राओं से छेड़छाड़ कर आसानी से फरार हो जाते हैं। कई बार डर की वजह से छात्राएं इसकी शिकायत परिजनों और थाने को नहीं बताती हैं। जिसकी वजह से मनचलों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है । उन्होंने कहा कि दो अर्थी गाने बजाने वाले टेंपो चालकों पर भी पुलिस कार्रवाई शुरू करेगी। छात्राओं की शिकायत टेंपो पर बजने वाले दोअर्थी गाने की भी रही है।
300 मीटर के रेंज में पांच विद्यालय आती हैं
हाजीपुर शहर के क्रांति चौक और नखास एरिया के 300 मीटर के रेंज में पांच विद्यालय आते हैं। इसी रेंज में स्कूल और कॉलेज के पास पान की गुमटी सहित अन्य दुकानें खुल गई हैं। स्कूल में प्रवेश और छुट्टी के दौरान इन पान गुमटियों पर मनचले अपने साथियों के साथ पहले से ही उपस्थित हो जाते है।
![]()
Apr 24 2025, 05:24