अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने किया ताजमहल का दीदार, परिवार के साथ फोटो खिंचवाईं
#james_david_vance_india_visit_taj_mahal
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय भारत दौरे पर है। जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा और बच्चों के साथ ताजमहल का दीदार करने पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे तक परिवार के साथ जेडी वेंस ताजमहल में घूमें। इस दौरान उन्होंने विजिटल बुक में लिखा कि ताजमहल वास्तव में अद्भुत है और परिवार के साथ ताज परिसर में तस्वीरें भी खिंचवाई।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज सुबह जयपुर से आगरा पहुंचे। खेरिया एयरपोर्ट पर सीएम आदित्यनाथ योगी ने जेडी वेंस का स्वागत किया। पहली बार भारत यात्रा पर आए अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस को राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया है। इसलिए मुख्यमंत्री योगी ने स्वयं एयरपोर्ट पर उनका स्वागत व सत्कार किया।एयरपोर्ट से ताजमहल तक उपराष्ट्रपति के रूट पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे।
विजिटर बुक में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने लिखा कि, ताजमहल अद्भुत है! समय की महानता और भारत के महान इतिहास का प्रतीक है। मुख्य मकबरे में वेंस और उनके परिवार ने पच्चीकारी और वास्तुकला की जानकारी दी गई। अमेरिकी उपराष्ट्रपति इससे पहले जयपुर पहुंचे थे। जयपुर में अपने परिवार के साथ आमेर किले का दौरा किया। यह किला यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है। उसके पहले दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में भी दर्शन के लिए पहुंचे थे।
Apr 23 2025, 16:16